ETV Bharat / state

जींद में भाई बना हत्यारा, बड़े भाई की कर दी धारदार हथियार से हत्या, परिजनों ने किया चक्काजाम, जमकर काटा बवाल - JIND MURDER CASE

जींद में भाई ने भाई की हत्या कर दी. इसके बाद परिजनों ने चक्काजाम कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले में FIR दर्ज किया.

Jind murder case
जींद में भाई बना हत्यारा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2025, 5:43 PM IST

जींद: जिले में छोटे भाई ने मामूली से विवाद में बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, रोहतक रोड रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार रात छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर अपने बेटों और अन्य के साथ मिल तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम: पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर मृतक के परिजनों ने रविवार दोपहर जींद-रोहतक नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच शहर थाना पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत कर जाम खुलवाया. पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला: जिले के दुर्गा बस्ती निवासी राममेहर और छोटे भाई सोनू के बीच शनिवार देर रात कहासुनी हो गई. देर रात को जब राममेहर रिश्तेदार से मिलने जा रहा था, तो ओवरब्रिज पर उसके भाई सोनू और अन्य ने उसे घेर लिया और तेजधार हथियार से उसपर हमला कर दिया. हमले में राममेहर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने राममेहर को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत: इसके बाद शहर थाना पुलिस ने मृतक रामेहर के बेटे कैलाश की शिकायत पर सोनू, उसके बेटे साहिल, सुरेंद्र, सुशील और अक्षय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

जींद में भाई बना हत्यारा (ETV Bharat)

मृतक के परिजनों का आरोप: मृतक राममेहर के बेटे कैलाश ने बताया, " मेरे पिता राममेहर और चाचा सोनू अलग-अलग सुअरों का फार्म चलाते थे. मेरे पिता का काम अच्छा चल रहा था. इस कारण उनका छोटा भाई सोनू उनसे रंजिश रख रहा था. 15 फरवरी को मेरे पिता मौसी से मिलने के लिए शर्मा नगर जा रहे थे. इस बीच ओवरब्रिज पर सोनू और उसके बेटे और जानकारों ने मेरे पिता को घेर कर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मेरे पिता की मौत हो गई. हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गए."

इसलिए किया चक्का जाम: मृतक के परिजनों ने बताया कि जब हम राममेहर को अस्पताल लेकर आए, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. हमने थाने में शिकायत दर्ज कराई. रविवार दोपहर बाद हमने चक्का जाम किया.पुलिस 15 घंटे बीत जाने के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठी थी.आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. इसके बाद हमने रोहतक रोड चौराहे पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

"मृतक के बेटे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -मनोज कुमार, चौकी प्रभारी, रोहतक रोड

पुलिस ने खुलवाया जाम: इधर, जाम लगने की सूचना पाकर चौकी प्रभारी परिजनों के पास पहुंचे. समझा-बुझा कर परिजनों को शांत करवा कर जाम खुलवाया. लगभग आधा घंटे लगे जाम के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:भिवानी में कुत्ते की निर्मम हत्या, वीडियो देख फूटा पशुप्रेमियों का गुस्सा, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने लिया संज्ञान, 3 पर FIR

जींद: जिले में छोटे भाई ने मामूली से विवाद में बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, रोहतक रोड रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार रात छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर अपने बेटों और अन्य के साथ मिल तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम: पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर मृतक के परिजनों ने रविवार दोपहर जींद-रोहतक नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच शहर थाना पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत कर जाम खुलवाया. पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला: जिले के दुर्गा बस्ती निवासी राममेहर और छोटे भाई सोनू के बीच शनिवार देर रात कहासुनी हो गई. देर रात को जब राममेहर रिश्तेदार से मिलने जा रहा था, तो ओवरब्रिज पर उसके भाई सोनू और अन्य ने उसे घेर लिया और तेजधार हथियार से उसपर हमला कर दिया. हमले में राममेहर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने राममेहर को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत: इसके बाद शहर थाना पुलिस ने मृतक रामेहर के बेटे कैलाश की शिकायत पर सोनू, उसके बेटे साहिल, सुरेंद्र, सुशील और अक्षय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

जींद में भाई बना हत्यारा (ETV Bharat)

मृतक के परिजनों का आरोप: मृतक राममेहर के बेटे कैलाश ने बताया, " मेरे पिता राममेहर और चाचा सोनू अलग-अलग सुअरों का फार्म चलाते थे. मेरे पिता का काम अच्छा चल रहा था. इस कारण उनका छोटा भाई सोनू उनसे रंजिश रख रहा था. 15 फरवरी को मेरे पिता मौसी से मिलने के लिए शर्मा नगर जा रहे थे. इस बीच ओवरब्रिज पर सोनू और उसके बेटे और जानकारों ने मेरे पिता को घेर कर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मेरे पिता की मौत हो गई. हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गए."

इसलिए किया चक्का जाम: मृतक के परिजनों ने बताया कि जब हम राममेहर को अस्पताल लेकर आए, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. हमने थाने में शिकायत दर्ज कराई. रविवार दोपहर बाद हमने चक्का जाम किया.पुलिस 15 घंटे बीत जाने के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठी थी.आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. इसके बाद हमने रोहतक रोड चौराहे पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

"मृतक के बेटे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -मनोज कुमार, चौकी प्रभारी, रोहतक रोड

पुलिस ने खुलवाया जाम: इधर, जाम लगने की सूचना पाकर चौकी प्रभारी परिजनों के पास पहुंचे. समझा-बुझा कर परिजनों को शांत करवा कर जाम खुलवाया. लगभग आधा घंटे लगे जाम के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:भिवानी में कुत्ते की निर्मम हत्या, वीडियो देख फूटा पशुप्रेमियों का गुस्सा, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने लिया संज्ञान, 3 पर FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.