ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर जींद में कांग्रेस के उम्मीदवारों की भरमार, दलबदल का सिलसिला जारी, जानें पूरा अपडेट - Jind Assembly Election

Jind Assembly Election: हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और जींद में पांचों विधानसभा सीटों के लिए 214 नेताओं ने कांग्रेस से टिकट लेने के लिए आवेदन किया है. सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की तरफ से टिकट लेने वालों की काफी भरमार है. जुलाना विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा 86 पार्टी के पास आवेदन आए हैं. इसके अलावा, जींद विधानसभा से 48 और आरक्षित सीट नरवाना से 44 नेताओं ने आवेदन किया है.

Jind Assembly Election
Jind Assembly Election (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 17, 2024, 7:34 PM IST

जींद: हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और जींद में पांचों विधानसभा सीटों के लिए 214 नेताओं ने कांग्रेस से टिकट लेने के लिए आवेदन किया है. सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की तरफ से टिकट लेने वालों की काफी भरमार है. जुलाना विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा 86 पार्टी के पास आवेदन आए हैं. इसके अलावा, जींद विधानसभा से 48 और आरक्षित सीट नरवाना से 44 नेताओं ने आवेदन किया है. वहीं, सफीदों विधानसभा से 19 और उचाना से 17 नेताओं ने टिकट लेने के लिए अपनी दावेदारी दिखाई है.

चुनाव के लिए आवेदन: खास बात यह है कि जिले के आरक्षित सीट नरवाना और उचाना विधानसभा सीट से पूर्व सांसदों ने कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का बेटा बृजेंद्र सिंह भी शामिल है. इसके अलावा, जिले से कोई बड़ा नेता नहीं है. जिसने टिकट लेने के लिए आवेदन किया हो. आरक्षित सीट से पूर्व मंत्री राम भजन लोधर ने भी चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है.

जुलाना विधानसभा के उम्मीदवार: हालांकि जुलाना विधानसभा से पूर्व विधायक परमेंद्र सिंह ढुल, पूर्व विधायक सूरजभान काजल ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडऩे का फैसला लिया है. सफीदों से मौजूदा विधायक सुभाष गांगोली और जींद विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी अंशुल सिंगला, प्रमोद सहवाग, पूर्व शिक्षा मंत्री मांगेराम गुप्ता के बेटे महावीर प्रसाद गुप्ता ने टिकट मांगी है. इसके अलावा, आरक्षित सीट नरवाना से पूर्व सांसद डॉ. सुशील कुमार इंदौरा ने भी चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है.

दलबदल का सिलसिला जारी: भाजपा की केंद्र सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे बीरेंद्र सिंह और उसकी पत्नी पूर्व विधायिका प्रेमलता ने विधानसभा से किनारा कर लिया है. दंपति में से किसी ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं जताई है. हालांकि कुछ दिन पहले ही बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी को छोडक़र कांग्रेस में शामिल हो गए थे. प्रेमलता ने भाजपा पार्टी से वर्ष 2014 में उचाना सीट से दुष्यंत चौटाला को हराया था. उसके बाद वर्ष 2019 में दुष्यंत चौटाला ने प्रेमलता को लगभग 48 हजार वोटों से हरा दिया था.

आरक्षित विधानसभा सीट: आरक्षित विधानसभा सीट नरवाना से छह नेताओं ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगी है. इसमें एक दंपति भी शामिल है. दनौदा गांव से पिछली बार प्रत्याशी रही विद्या रानी ने भी इस बार भी चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है. इसके साथ-साथ इसके पति श्याम लाल महिवाल ने भी टिकट लेने के लिए दावेदारी दिखाई है. इसके अलावा, शीतल दनौदा, समुंद्र ङ्क्षसह, सतबीर सिंह दनौदा और राममेहर दनौदा ने आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी का बीजेपी पर हमला, बोले- 'चुनाव आते ही घोषणा मंत्री बन गए नायब सैनी, केजरीवाल से जलते हैं मोदी' - Aam Aadmi Party on Haryana BJP

ये भी पढ़ें: चुनाव का ऐलान होते ही JJP में भगदड़! 2 दिन में 4 विधायकों का इस्तीफा, इस पार्टी में जाने की चर्चा - Resignation of MLAs in JJP

जींद: हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और जींद में पांचों विधानसभा सीटों के लिए 214 नेताओं ने कांग्रेस से टिकट लेने के लिए आवेदन किया है. सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की तरफ से टिकट लेने वालों की काफी भरमार है. जुलाना विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा 86 पार्टी के पास आवेदन आए हैं. इसके अलावा, जींद विधानसभा से 48 और आरक्षित सीट नरवाना से 44 नेताओं ने आवेदन किया है. वहीं, सफीदों विधानसभा से 19 और उचाना से 17 नेताओं ने टिकट लेने के लिए अपनी दावेदारी दिखाई है.

चुनाव के लिए आवेदन: खास बात यह है कि जिले के आरक्षित सीट नरवाना और उचाना विधानसभा सीट से पूर्व सांसदों ने कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का बेटा बृजेंद्र सिंह भी शामिल है. इसके अलावा, जिले से कोई बड़ा नेता नहीं है. जिसने टिकट लेने के लिए आवेदन किया हो. आरक्षित सीट से पूर्व मंत्री राम भजन लोधर ने भी चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है.

जुलाना विधानसभा के उम्मीदवार: हालांकि जुलाना विधानसभा से पूर्व विधायक परमेंद्र सिंह ढुल, पूर्व विधायक सूरजभान काजल ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडऩे का फैसला लिया है. सफीदों से मौजूदा विधायक सुभाष गांगोली और जींद विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी अंशुल सिंगला, प्रमोद सहवाग, पूर्व शिक्षा मंत्री मांगेराम गुप्ता के बेटे महावीर प्रसाद गुप्ता ने टिकट मांगी है. इसके अलावा, आरक्षित सीट नरवाना से पूर्व सांसद डॉ. सुशील कुमार इंदौरा ने भी चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है.

दलबदल का सिलसिला जारी: भाजपा की केंद्र सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे बीरेंद्र सिंह और उसकी पत्नी पूर्व विधायिका प्रेमलता ने विधानसभा से किनारा कर लिया है. दंपति में से किसी ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं जताई है. हालांकि कुछ दिन पहले ही बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी को छोडक़र कांग्रेस में शामिल हो गए थे. प्रेमलता ने भाजपा पार्टी से वर्ष 2014 में उचाना सीट से दुष्यंत चौटाला को हराया था. उसके बाद वर्ष 2019 में दुष्यंत चौटाला ने प्रेमलता को लगभग 48 हजार वोटों से हरा दिया था.

आरक्षित विधानसभा सीट: आरक्षित विधानसभा सीट नरवाना से छह नेताओं ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगी है. इसमें एक दंपति भी शामिल है. दनौदा गांव से पिछली बार प्रत्याशी रही विद्या रानी ने भी इस बार भी चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है. इसके साथ-साथ इसके पति श्याम लाल महिवाल ने भी टिकट लेने के लिए दावेदारी दिखाई है. इसके अलावा, शीतल दनौदा, समुंद्र ङ्क्षसह, सतबीर सिंह दनौदा और राममेहर दनौदा ने आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी का बीजेपी पर हमला, बोले- 'चुनाव आते ही घोषणा मंत्री बन गए नायब सैनी, केजरीवाल से जलते हैं मोदी' - Aam Aadmi Party on Haryana BJP

ये भी पढ़ें: चुनाव का ऐलान होते ही JJP में भगदड़! 2 दिन में 4 विधायकों का इस्तीफा, इस पार्टी में जाने की चर्चा - Resignation of MLAs in JJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.