झुंझुनू. जिले के मंड्रेला थाना क्षेत्र के बजावा सूरों का में रिटायर्ड सूबेदार और उनकी पत्नी की हत्या के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है. हत्या के पीछे आपसी रंजिश और बदले की भावना बताई जा रही है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी परिवार का सदस्य नवीन पुत्र हवा सिंह है, जो गुड़गांव में डिलीवरी बॉय का काम करता है. आरोपी ने अपने सहयोगी अर्पित के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. दोनों आरोपियों को जिला स्पेशल टीम और मंड्रेला थाना पुलिस ने गुड़गांव से गिरफ्तार किया है.
जमीन बंटवारे में पक्ष नहीं लिया : पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने खुलासा किया कि ब्लाइंड मडर को सुलझाना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती थी. हत्या के पीछे का कोई कारण नहीं मिल रहा था. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए 10 टीमों का गठन किया गया. लगभग 200 व्यक्तियों से पूछताछ और लगभग 160 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. इसमें सामने आया कि रिटायर्ड सूबेदार महावीर सिंह पूनिया ने परिवार के जमीन बंटवारे में आरोपी के परिवार का पक्ष नहीं लिया था, जिसके चलते नवीन उनसे द्वेषता रखता था.
इसे भी पढे़ं : आर्मी रिटायर्ड सूबेदार और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या, घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था दंपती - Double Murder
दंपती के बेटे को मारने में सफल नहीं हुआ आरोपी : नवीन महावीर पूनिया के पास काम करता था. आरोप है कि इस दौरान भी दंपती और उसका बेटा नवीन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे. इसके चलते नवीन ने इन्हें मारने की प्लानिंग की. दंपती के साथ ही उनके बेटे को भी मारने का प्लान था, लेकिन उस दिन वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो सका. फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने नवीन और उसने एक साथी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल और हथियार बरामद की है.