ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले में स्थित झूला सेक्टर में हुए हादसे के बाद प्रशासन की नींद जागी है. झूला सेक्टर में झूलने के दौरान हुई घटना के बाद सोमवार को डिप्टी कलेक्टर और लोक निर्माण विभाग की एसडीओ की टीम झूलों का निरीक्षण करने पहुंची. जहां उन्होंने बारी-बारी से सभी झूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई झूलों में कमियां पाई गई. जिन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए.
रिपोर्ट आने तक झूला सेक्टर बंद
झूला सेक्टर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि किसी भी झूले में सीट बेल्ट नहीं है. अधिकतर झूलो में क्षमता से अधिक लोग बैठा रहे हैं. इसके कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. इन्हीं कमियों को लेकर अधिकारियों ने झूला सेक्टर के कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द इन कमियों को दूर करें. साथ ही रिपोर्ट आने तक झूला सेक्टर को पूरी तरह बंद किया गया है. जांच के बाद इसकी रिपोर्ट मंगलवार को पेश की जाएगी. उसके बाद ही सैलानियों के लिए झूला सेक्टर को चालू किया जाएगा.
यहां पढ़ें... |
झूलों में पाई गई कमियां
बता दें बीती रात मेला घूमने के लिए 42 वर्ष की महिला आई थी. इस दौरान झूला सेक्टर में नाव वाले झूले में वह झूलने के लिए बैठी थी. इस दौरान वह नीचे गिर गई. जिसके कारण उसकी गंभीर चोटे आई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद कलेक्टर ने झूला सेक्टर में जांच के आदेश दे दिए. उसके बाद आज अपर कलेक्टर और पीएचई विभाग के अधिकारियों की टीम झूला सेक्टर में पहुंची. जहां उन्होंने सभी जिलों का निरीक्षण किया. जिसमें कई कमियां पाई गई.