ETV Bharat / state

सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता देहरादून में, झारखंड के 40 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम - National Wushu Competition - NATIONAL WUSHU COMPETITION

Jharkhand Wushu Team. 21 सितंबर से देहरादून में आयोजित सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के लिए झारखंड की टीम रवाना हो गई है. इस टीम कुल 40 खिलाड़ी शामिल हैं.

Jharkhand Wushu Team
झारखंड वुशु टीम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2024, 8:40 PM IST

रांची: देहरादून में 33वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. प्रतियोगिता 21 से 26 सितम्बर तक उत्तराखंड के महाराणा प्रताप इंडोर स्टेडियम, राजपुर में आयोजित होगी. झारखंड वुशु एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि झारखंड से 40 सदस्यों वाला दल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गया है.

इस दल में 22 पुरुष और 18 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर उत्तराखंड नेशनल गेम्स के लिए खिलाड़ी चयनित किये जाएंगे. 33वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश, सेना और पैरामिलिट्री की टीमें भाग लेंगी.

झारखंड दल में शामिल महिला खिलाड़ी

टीम में शामिल सबिता कुमारी, कंचन तिग्गा, पल्ल्वी गाड़ी, फूल कुमारी बेदिया, तारामुनी बाखला, कविता कुमारी, आस्था उरांव, तनुश्री, सोनाली कुमारी, श्रेया कुमारी, शीतल कुमारी, संजना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रिया गाड़ी, सोनी मिंज, डॉली कुमारी, अंजना कुमारी, तनु कुमारी मेडल के लिए अपना दमखम दिखाएंगी.


पुरुष खिलाड़ियों की लिस्ट

पुरुष टीम में अंकित कुमार, अविनाश गंझु, आकाश उरांव,शिवम उरांव, मनीष मुंडा, साकिब अंसारी, एल प्लेटोदीप सिंह, निशांत तिर्की, दीपक कुमार महतो, सोमनाथ सिंह, आशीष कुमार साहू, शशिकांत महतो, मोहित कुमार, अविनाश कोइरी, फाइम खान, अमन तिवारी, मोहित पाडेया, जेठू गंझु, रोहित कुमार गंझु, हिमांशु सागर, बासुदेव टोप्पो, ललन यादव हैं

एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र दुबे ने

बताया कि झारखंड दल की भागीदारी के लिए खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग का सहयोग प्राप्त है. झारखंड दल की सफलता के लिए एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सह राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा समेत डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू, चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद साहू, उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार, मनोज कुमार महतो, मनोज साहू, शशिकांत पांडे, रज़ि अहमद, गोकुलनंद मिश्रा, वाहिद अली, आज़ाद पाठक, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, दीपक गोप, आशीष गोप, अमासी बारला, संजय मंडल, कार्तिक राम, दिनेश यादव, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, प्रतिमा कुमारी, बिमला टोप्पो, सुशांति तोपनो, काजल किरण, मृतुन्जय कुमार राय, शिवेंद्र दुबे ने शुभकामनाएं दी है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के बाबूलाल ने देश का नाम किया रौशन, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, दैनिक मजदूर हैं पिता - Gold in Weightlifting

कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जितने पर बाबूलाल के गांव में जश्न का माहौल, परिवार में छाई खुशियां - Babulal Hembram

रांची: देहरादून में 33वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. प्रतियोगिता 21 से 26 सितम्बर तक उत्तराखंड के महाराणा प्रताप इंडोर स्टेडियम, राजपुर में आयोजित होगी. झारखंड वुशु एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि झारखंड से 40 सदस्यों वाला दल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गया है.

इस दल में 22 पुरुष और 18 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर उत्तराखंड नेशनल गेम्स के लिए खिलाड़ी चयनित किये जाएंगे. 33वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश, सेना और पैरामिलिट्री की टीमें भाग लेंगी.

झारखंड दल में शामिल महिला खिलाड़ी

टीम में शामिल सबिता कुमारी, कंचन तिग्गा, पल्ल्वी गाड़ी, फूल कुमारी बेदिया, तारामुनी बाखला, कविता कुमारी, आस्था उरांव, तनुश्री, सोनाली कुमारी, श्रेया कुमारी, शीतल कुमारी, संजना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रिया गाड़ी, सोनी मिंज, डॉली कुमारी, अंजना कुमारी, तनु कुमारी मेडल के लिए अपना दमखम दिखाएंगी.


पुरुष खिलाड़ियों की लिस्ट

पुरुष टीम में अंकित कुमार, अविनाश गंझु, आकाश उरांव,शिवम उरांव, मनीष मुंडा, साकिब अंसारी, एल प्लेटोदीप सिंह, निशांत तिर्की, दीपक कुमार महतो, सोमनाथ सिंह, आशीष कुमार साहू, शशिकांत महतो, मोहित कुमार, अविनाश कोइरी, फाइम खान, अमन तिवारी, मोहित पाडेया, जेठू गंझु, रोहित कुमार गंझु, हिमांशु सागर, बासुदेव टोप्पो, ललन यादव हैं

एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र दुबे ने

बताया कि झारखंड दल की भागीदारी के लिए खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग का सहयोग प्राप्त है. झारखंड दल की सफलता के लिए एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सह राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा समेत डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू, चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद साहू, उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार, मनोज कुमार महतो, मनोज साहू, शशिकांत पांडे, रज़ि अहमद, गोकुलनंद मिश्रा, वाहिद अली, आज़ाद पाठक, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, दीपक गोप, आशीष गोप, अमासी बारला, संजय मंडल, कार्तिक राम, दिनेश यादव, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, प्रतिमा कुमारी, बिमला टोप्पो, सुशांति तोपनो, काजल किरण, मृतुन्जय कुमार राय, शिवेंद्र दुबे ने शुभकामनाएं दी है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के बाबूलाल ने देश का नाम किया रौशन, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, दैनिक मजदूर हैं पिता - Gold in Weightlifting

कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जितने पर बाबूलाल के गांव में जश्न का माहौल, परिवार में छाई खुशियां - Babulal Hembram

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.