पाकुड़: जिले की महेशपुर विधानसभा सीट, पाकुड़ विधानसभा सीट और लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर अंतिम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को झामुमो, भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के अलावे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, समाजवादी पार्टी सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
स्टीफन, हेमलाल और बाबूधन ने किया नामांकन
जिसमें महेशपुर विधानसभा के लिए झामुमो प्रत्याशी प्रो. स्टीफन मरांडी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दाऊद मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू, लिट्टीपाड़ा से भाजपा के प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू, पाकुड़ विधानसभा के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के विकास गौंड, एसडीपीआई से हंजला शेख, एआईएमआईएम से हाजी तनवीर, निर्दलीय मुकेश कुमार शुक्ला सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष नॉमिनेशन किया.
जीत के प्रति आश्वस्त हूंः हेमलाल मुर्मू
वहीं नामांकन के बाद लिट्टीपाड़ा विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने कहा कि वो जीत के लिए शत प्रतिशत आश्वस्त हैं. जनता का मनोबल मजबूत है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी. हेमलाल ने कहा कि चुन के जाने के बाद हमलोग एक-एक चीज का एक्शन प्लान बनाएंगे और जनता की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे.
अकील अख्तर आज नहीं कर सकें नॉमिनेशन
वहीं पाकुड़ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकील अख्तर 2:40 मिनट पर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन आवश्यक काजगाज समय पर जमा नहीं कर पाने के कारण सोमवार को नामांकन नहीं कर सकें.
कार्यालयों में सुरक्षा की थी पुख्ता व्यवस्था
वहीं नामांकन को लेकर तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के निकट पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गई थी. कार्यालय परिसर के आसपास सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. 29 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि है और कांग्रेस, भाजपा, आजसू, सपा सहित कई अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.
ये भी पढ़ें-