ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: भाजपा के महिला असुरक्षा वाले बयान पर झामुमो ने किया पलटवार, कह दी ये बड़ी बात

राज्य में महिला सुरक्षा के संबंध बीजेपी प्रवक्ता के बयान पर झामुमो ने पलटवार किया है. झामुमो ने बीजेपी के खिलाफ बड़ी बात कही है.

JMM Hits Back At BJP
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

रांची: झारखंड में चुनावी समर के दौरान राजनीतिक पार्टियों के बीच तल्खी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. गुरुवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बयान जारी कर कहा था कि हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. राज्य में महागठबंधन की सरकार के पांच वर्षो में 7200 से अधिक बलात्कार की घटनाएं हुई हैं. प्रतुल शाहदेव के इस बयान पर झामुमो की ओर से पलटवार किया गया है.

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बीजेपी को बलात्कारी जनों की पार्टी बताया है. झामुमो नेता ने कहा कि आसाराम बापू, राम रहीम, चिन्मयानंद, कठुआ और उज्जैन की घटना पर भाजपा को बोलना चाहिए. भाजपा को यह बताना चाहिए कि गुजरात में 44 हजार महिलाएं कैसे और कहां गायब हो गईं. झामुमो नेता ने कहा कि दरअसल, भारतीय जनता पार्टी बलात्कारियों-व्यभिचारियों की पार्टी बनकर रह गई है.

बयान देते झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ओछी बयानबाजी से बाज आएं झामुमो के नेताः तुहिन

झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय के बयान को ओछा बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने तथ्यों पर आधारित बात कही है. राज्य में एक साल में 118 महिलाओं पर जुर्म हुए हैं. उसमें 80 अपराध सिर्फ रांची में हुए हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. तुहिन सिन्हा ने कहा कि झारखंड में जिस प्रकार से लव-जिहाद और अपराध के मामले बढ़े हैं, खासकर संथाल परगना क्षेत्र में वह चिंता का विषय हैं. उन्होंने हेमंत सरकार पर बांग्लादेशियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है.

क्या कहा था बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने

गौरतलब हो कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया था कि हेमंत सोरेन सरकार के 5 सालों में 7200 रेप, 7 हजार से ज्यादा हत्या सहित कई अन्य अपराध हुए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा थी कि जब राज्य की राजधानी रांची ही असुरक्षित है तो राज्य की क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है. झामुमो प्रवक्ता को तथ्यों के आधार पर बात करने की चुनौती देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि देश के जिन-जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: नवीन जायसवाल की नामांकन सभा में हेमंत सरकार पर जमकर बरसे शिवराज सिंह चौहान, कह दी ये बड़ी बात

सीएम हेमंत ने महिलाओं का किया अपमान, भाजपा ने की माफी मांगने की मांग, ब्यूटी पार्लर में रंगाई पुताई से की थी ट्रेन की तुलना

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस और झामुमो ने लगाया बीजेपी पर परिवारवाद का आरोप, बाबूलाल से इस्तीफे की मांग

रांची: झारखंड में चुनावी समर के दौरान राजनीतिक पार्टियों के बीच तल्खी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. गुरुवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बयान जारी कर कहा था कि हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. राज्य में महागठबंधन की सरकार के पांच वर्षो में 7200 से अधिक बलात्कार की घटनाएं हुई हैं. प्रतुल शाहदेव के इस बयान पर झामुमो की ओर से पलटवार किया गया है.

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बीजेपी को बलात्कारी जनों की पार्टी बताया है. झामुमो नेता ने कहा कि आसाराम बापू, राम रहीम, चिन्मयानंद, कठुआ और उज्जैन की घटना पर भाजपा को बोलना चाहिए. भाजपा को यह बताना चाहिए कि गुजरात में 44 हजार महिलाएं कैसे और कहां गायब हो गईं. झामुमो नेता ने कहा कि दरअसल, भारतीय जनता पार्टी बलात्कारियों-व्यभिचारियों की पार्टी बनकर रह गई है.

बयान देते झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ओछी बयानबाजी से बाज आएं झामुमो के नेताः तुहिन

झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय के बयान को ओछा बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने तथ्यों पर आधारित बात कही है. राज्य में एक साल में 118 महिलाओं पर जुर्म हुए हैं. उसमें 80 अपराध सिर्फ रांची में हुए हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. तुहिन सिन्हा ने कहा कि झारखंड में जिस प्रकार से लव-जिहाद और अपराध के मामले बढ़े हैं, खासकर संथाल परगना क्षेत्र में वह चिंता का विषय हैं. उन्होंने हेमंत सरकार पर बांग्लादेशियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है.

क्या कहा था बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने

गौरतलब हो कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया था कि हेमंत सोरेन सरकार के 5 सालों में 7200 रेप, 7 हजार से ज्यादा हत्या सहित कई अन्य अपराध हुए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा थी कि जब राज्य की राजधानी रांची ही असुरक्षित है तो राज्य की क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है. झामुमो प्रवक्ता को तथ्यों के आधार पर बात करने की चुनौती देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि देश के जिन-जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: नवीन जायसवाल की नामांकन सभा में हेमंत सरकार पर जमकर बरसे शिवराज सिंह चौहान, कह दी ये बड़ी बात

सीएम हेमंत ने महिलाओं का किया अपमान, भाजपा ने की माफी मांगने की मांग, ब्यूटी पार्लर में रंगाई पुताई से की थी ट्रेन की तुलना

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस और झामुमो ने लगाया बीजेपी पर परिवारवाद का आरोप, बाबूलाल से इस्तीफे की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.