ETV Bharat / state

झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव का बयान, कांग्रेस विधायक राधाकृष्ण किशोर की जीत के पीछे ये वजह बताई - SANJAY SINGH YADAV

Jharkhand RJD.राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी है.

Jharkhand RJD
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2024, 5:43 PM IST

रांची: झारखंड में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को एक से चार विधायकों वाली पार्टी बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश अध्यक्ष और विधायक संजय सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के नतीजों, झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के भविष्य की रणनीति, सरकार से अपेक्षाएं और छतरपुर से चुनाव जीत कर नई सरकार में वित्त मंत्री बने राधाकृष्ण किशोर के बारे में खुलकर बात की. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि राधाकृष्ण किशोर चाहे जो बयान दें, लेकिन उनका दिल जानता होगा कि वह राष्ट्रीय जनता दल के वोट से ही जीतें हैं.

गौरतलब हो कि छतरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतने के बाद ईटीवी भारत से पांच दिसंबर को एक्सक्लूसिव बातचीत में राधाकृष्ण किशोर ने कहा था कि उन्हें चुनाव में भाजपा के साथ-साथ राजद से भी मुकाबला करना पड़ा.

झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता उपेन्द्र कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राजद राज्यभर में चलाएगा सदस्यता अभियान

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि झारखंड में राजद को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा. इसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर काम करने वाले नेताओं पर कार्रवाई भी होगी और नए लोगों को मौका दिया जाएगा.

कम सीटों पर लड़े, पर हमारा स्ट्राइक रेट अच्छा

राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम भले ही कम सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन हमारा स्ट्राइक रेट अच्छा रहा है. हम कम सीटों पर चुनाव लड़ते हैं इसलिए कम सीटें जीतते हैं. हम जब ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो संगठन में भी फैलाव होगा और सीटें भी बढ़ेंगी.

कोडरमा सीट पर राजद ने मजबूती से चुनाव लड़ा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा चुनाव प्रचार करने के बावजूद भी प्रतिष्ठित कोडरमा सीट हार जाने के सवाल पर संजय सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में जीत-हार लगी रहती है. जहां मोदी-अमित शाह भी प्रचार करने गए, वहां भी भाजपा की हार हुई है. उन्होंने कहा कि हमारे उम्मीदवार सुभाष यादव जेल में थे, इसलिए कोडरमा में हमारी हार हो गई. अगर वह बाहर होते तो कोडरमा का नतीजा भी कुछ अलग होता.

ये भी पढ़ें-

राहुल गांधी का आया कॉल, इसके बाद राधाकृष्ण किशोर बनाए गए मंत्री, जानिए क्या हुई बातचीत

हेमंत मंत्रिमंडल में किस प्रमंडल से सबसे ज्यादा मंत्री और कौन रह गया पीछे! पढ़िए, ये रिपोर्ट

राजद प्रदेश अध्यक्ष से खास बातचीतः 22 सीटों पर हमारी तैयारी लेकिन इस बार झामुमो-कांग्रेस को सोचना पड़ेगा - Jharkhand Assembly Election

रांची: झारखंड में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को एक से चार विधायकों वाली पार्टी बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश अध्यक्ष और विधायक संजय सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के नतीजों, झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के भविष्य की रणनीति, सरकार से अपेक्षाएं और छतरपुर से चुनाव जीत कर नई सरकार में वित्त मंत्री बने राधाकृष्ण किशोर के बारे में खुलकर बात की. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि राधाकृष्ण किशोर चाहे जो बयान दें, लेकिन उनका दिल जानता होगा कि वह राष्ट्रीय जनता दल के वोट से ही जीतें हैं.

गौरतलब हो कि छतरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतने के बाद ईटीवी भारत से पांच दिसंबर को एक्सक्लूसिव बातचीत में राधाकृष्ण किशोर ने कहा था कि उन्हें चुनाव में भाजपा के साथ-साथ राजद से भी मुकाबला करना पड़ा.

झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता उपेन्द्र कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राजद राज्यभर में चलाएगा सदस्यता अभियान

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि झारखंड में राजद को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा. इसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर काम करने वाले नेताओं पर कार्रवाई भी होगी और नए लोगों को मौका दिया जाएगा.

कम सीटों पर लड़े, पर हमारा स्ट्राइक रेट अच्छा

राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम भले ही कम सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन हमारा स्ट्राइक रेट अच्छा रहा है. हम कम सीटों पर चुनाव लड़ते हैं इसलिए कम सीटें जीतते हैं. हम जब ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो संगठन में भी फैलाव होगा और सीटें भी बढ़ेंगी.

कोडरमा सीट पर राजद ने मजबूती से चुनाव लड़ा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा चुनाव प्रचार करने के बावजूद भी प्रतिष्ठित कोडरमा सीट हार जाने के सवाल पर संजय सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में जीत-हार लगी रहती है. जहां मोदी-अमित शाह भी प्रचार करने गए, वहां भी भाजपा की हार हुई है. उन्होंने कहा कि हमारे उम्मीदवार सुभाष यादव जेल में थे, इसलिए कोडरमा में हमारी हार हो गई. अगर वह बाहर होते तो कोडरमा का नतीजा भी कुछ अलग होता.

ये भी पढ़ें-

राहुल गांधी का आया कॉल, इसके बाद राधाकृष्ण किशोर बनाए गए मंत्री, जानिए क्या हुई बातचीत

हेमंत मंत्रिमंडल में किस प्रमंडल से सबसे ज्यादा मंत्री और कौन रह गया पीछे! पढ़िए, ये रिपोर्ट

राजद प्रदेश अध्यक्ष से खास बातचीतः 22 सीटों पर हमारी तैयारी लेकिन इस बार झामुमो-कांग्रेस को सोचना पड़ेगा - Jharkhand Assembly Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.