ETV Bharat / state

राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ माना जाता था पलामू, आज अपने ही बन गये हैं संगठन के लिए चुनौती! - Rashtriya Janata Dal - RASHTRIYA JANATA DAL

Jharkhand RJD getting weaker. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश ईकाई की साख पलामू जिला में कमजोर होती जा रही है. राजद के कई दिग्गज नेताओं के पाला बदलने के बाद संगठन कमजोर हुआ है. इससे पूर्व में पलामू का इलाका आरजेडी का मजबूत किला माना जाता था.

Challenge For RJD In Palamu
झारखंड राजद. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 24, 2024, 4:54 PM IST

पलामूः झारखंड में पलामू का इलाका राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है. पलामू से राजद से कई सांसद और विधायक बने हैं. वर्तमान में राजद के टिकट से पलामू से सांसद और विधायक बनने वाले नेता अब पार्टी के लिए ही चुनौती बन गए हैं. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अब राजद के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे हैं.

पुष्पा देवी, मनोज भुइयां, रामचंद्र चंद्रवशी और घूरन राम कभी राजद में थे शामिल

पलामू के पाटन छतरपुर से विधायक पुष्पा देवी और उनके पति पूर्व सांसद मनोज भुइयां राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य रहे हैं. मनोज भुइयां राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर पलामू से सांसद और विधायक भी रहे हैं. पुष्पा देवी भी राष्ट्रीय जनता दल की टिकट से चुनाव लड़ चुकी हैं और फिलहाल पाटन छतरपुर से भाजपा से विधायक हैं. पलामू के विश्रामपुर से विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. फिलहाल रामचंद्र चंद्रवंशी भाजपा से बिश्रामपुर विधायक हैं. वहीं हाल में ही में पलामू राजद नेता और पूर्व सांसद घूरन राम ने भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की है.

पार्टी के पूर्व विधायक और नेता राजद के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव

पलामू के पाटन छत्तरपुर, बिश्रामपुर समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के पूर्व विधायक और सांसद राजद के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. कई सीटों पर पार्टी के सदस्य रहे अपने ही घटक दल में शामिल हो गए हैं और चुनाव जीते हैं. मनिका से रामचंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर विधायक हैं. रामचंद्र सिंह पूर्व में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर मनिका से विधायक थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में कामेश्वर बैठा बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े हैं. कामेश्वर बैठा भी राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य रहे हैं और अंतिम समय में बसपा में शामिल हुए थे.

पलामू का इलाका राष्ट्रीय जनता दल का रहा है मजबूत गढ़

पलामू का इलाका राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ रहा है. पलामू लोकसभा सीट से 2004 और 2007 में राजद चुनाव जीता था. जबकि गढ़वा, बिश्रामपुर, पांकी, पाटन छतरपुर, हुसैनाबाद विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के नेता विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. 2024 में भी पलामू लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल चुनाव लड़ा था और राजद को पांच लाख वोट मिले थे.

चुनाव जीतने के बाद कई नेताओं ने की राजद से गद्दारीः मोहन विश्वकर्मा

इस संबंध में पलामू राजद के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा बताते हैं कि लालू प्रसाद यादव और राजद ने कई नेताओं को चुनाव में जीत दिलाई है. चुनाव जीतने के बाद कई लोगों ने पार्टी को धोखा दिया है. हालांकि उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अभी भी पलामू के सभी इलाकों में राजद मजबूत है.

ये भी पढ़ें-

झामुमो की बढ़ती राजनीतिक महत्वकांक्षा ने सहयोगी दलों की बढ़ाई चिंता, कल्पना सोरेन की सक्रियता से उड़ी राजद और कांग्रेस की नींद - JMM Political Ambition

कांग्रेस के बाद अब राजद की भी टेढ़ी नजर, महागठबंधन में 07 से अधिक विधानसभा सीट पर मानेगा आरजेडी! - Jharkhand Assembly seat sharing

लोकसभा चुनाव 2024 में लालू यादव की पार्टी झारखंड में हुई धराशायी, सूरमा अपने विधानसभा क्षेत्र में भी नहीं दिला पाए वोट - RJD Performance in LS Election

पलामूः झारखंड में पलामू का इलाका राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है. पलामू से राजद से कई सांसद और विधायक बने हैं. वर्तमान में राजद के टिकट से पलामू से सांसद और विधायक बनने वाले नेता अब पार्टी के लिए ही चुनौती बन गए हैं. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अब राजद के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे हैं.

पुष्पा देवी, मनोज भुइयां, रामचंद्र चंद्रवशी और घूरन राम कभी राजद में थे शामिल

पलामू के पाटन छतरपुर से विधायक पुष्पा देवी और उनके पति पूर्व सांसद मनोज भुइयां राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य रहे हैं. मनोज भुइयां राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर पलामू से सांसद और विधायक भी रहे हैं. पुष्पा देवी भी राष्ट्रीय जनता दल की टिकट से चुनाव लड़ चुकी हैं और फिलहाल पाटन छतरपुर से भाजपा से विधायक हैं. पलामू के विश्रामपुर से विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. फिलहाल रामचंद्र चंद्रवंशी भाजपा से बिश्रामपुर विधायक हैं. वहीं हाल में ही में पलामू राजद नेता और पूर्व सांसद घूरन राम ने भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की है.

पार्टी के पूर्व विधायक और नेता राजद के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव

पलामू के पाटन छत्तरपुर, बिश्रामपुर समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के पूर्व विधायक और सांसद राजद के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. कई सीटों पर पार्टी के सदस्य रहे अपने ही घटक दल में शामिल हो गए हैं और चुनाव जीते हैं. मनिका से रामचंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर विधायक हैं. रामचंद्र सिंह पूर्व में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर मनिका से विधायक थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में कामेश्वर बैठा बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े हैं. कामेश्वर बैठा भी राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य रहे हैं और अंतिम समय में बसपा में शामिल हुए थे.

पलामू का इलाका राष्ट्रीय जनता दल का रहा है मजबूत गढ़

पलामू का इलाका राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ रहा है. पलामू लोकसभा सीट से 2004 और 2007 में राजद चुनाव जीता था. जबकि गढ़वा, बिश्रामपुर, पांकी, पाटन छतरपुर, हुसैनाबाद विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के नेता विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. 2024 में भी पलामू लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल चुनाव लड़ा था और राजद को पांच लाख वोट मिले थे.

चुनाव जीतने के बाद कई नेताओं ने की राजद से गद्दारीः मोहन विश्वकर्मा

इस संबंध में पलामू राजद के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा बताते हैं कि लालू प्रसाद यादव और राजद ने कई नेताओं को चुनाव में जीत दिलाई है. चुनाव जीतने के बाद कई लोगों ने पार्टी को धोखा दिया है. हालांकि उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अभी भी पलामू के सभी इलाकों में राजद मजबूत है.

ये भी पढ़ें-

झामुमो की बढ़ती राजनीतिक महत्वकांक्षा ने सहयोगी दलों की बढ़ाई चिंता, कल्पना सोरेन की सक्रियता से उड़ी राजद और कांग्रेस की नींद - JMM Political Ambition

कांग्रेस के बाद अब राजद की भी टेढ़ी नजर, महागठबंधन में 07 से अधिक विधानसभा सीट पर मानेगा आरजेडी! - Jharkhand Assembly seat sharing

लोकसभा चुनाव 2024 में लालू यादव की पार्टी झारखंड में हुई धराशायी, सूरमा अपने विधानसभा क्षेत्र में भी नहीं दिला पाए वोट - RJD Performance in LS Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.