ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में विश्वकर्मा समाज का सम्मेलन, 18 फरवरी को रांची में अधिकार रैली का आयोजन - विश्वकर्मा अधिकार रैली रांची

Jharkhand Pradesh Vishwakarma Samaj conference. गिरिडीह के बगोदर में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज प्रखंड कमेटी का सम्मेलन हुआ. जिसमें 18 फरवरी को होने वाली विश्वकर्मा अधिकार रैली की सफलता पर चर्चा की गई.

Jharkhand Pradesh Vishwakarma Samaj conference
Jharkhand Pradesh Vishwakarma Samaj conference
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2024, 9:09 PM IST

विश्वकर्मा समाज का सम्मेलन

गिरिडीह: झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज बगोदर प्रखंड कमेटी का सम्मेलन शनिवार को बगोदर में हुआ. सम्मेलन में प्रखंड क्षेत्र के विश्वकर्मा समाज के लोग जुटे. सम्मेलन में मांगों सहित समाज के सशक्तिकरण को लेकर 18 फरवरी को रांची में प्रस्तावित विश्वकर्मा अधिकार रैली की सफलता पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा और पूर्व विधायक गौतम सागर राणा मौजूद रहे. सम्मेलन में आये अतिथियों और प्रखंड व पंचायत के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.

सम्मेलन में विश्वकर्मा समाज को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत करने पर जोर दिया गया. साथ ही समाज को सशक्त बनाने के लिए सरकार से 8 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की. कहा गया कि रांची रैली में 8 सूत्री मांगों पर पूरा फोकस रहेगा.

18 फरवरी को विश्वकर्मा अधिकार रैली: मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि अपने अधिकार की मांग को लेकर 18 फरवरी को राजधानी रांची में विश्वकर्मा समाज द्वारा आयोजित अधिकार रैली ऐतिहासिक होगी. रैली को लेकर पूरे झारखंड में समाज के लोगों में उत्साह है. उन्होंने समाज के लोगों से 18 फरवरी को अपना काम नहीं करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रैली में जाओ नहीं तो घर पर रहो लेकिन काम मत करो. उन्होंने लोगों से कहा कि अपने समाज और अधिकारों के लिए रांची पहुंचे और अपनी चट्टानी एकता दिखाएं.

पूर्व विधायक गौतम सागर राणा ने समाज को आर्थिक रूप से मजबूत होने के कई टिप्स दिये. उन्होंने समाज के उत्थान के लिए धन संग्रह करने की आवश्यकता पर बल दिया और लोगों को धन संग्रह करने के तरीकों से अवगत कराया.

ये रहे मौजूद: कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद राणा और संचालन अजीत शर्मा ने किया. मौके पर प्रदेश महासचिव देवनाथ राणा, जिला अध्यक्ष विनोद राणा, जिला महासचिव देवकी राणा, उपाध्यक्ष सुखदेव राणा सहित कैलाश राणा, नंदलाल राणा, प्रदीप शर्मा, लक्ष्मण मिस्त्री, अजीत शर्मा, सुजीत शर्मा, आशीष राणा, मनोज शर्मा, रामकिशुन राणा, महावीर राणा, मनोरमा राणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें: डीलिस्टिंग की मांग को लेकर सड़क पर उतरे आदिवासी समाज के लोग, धर्मांतरण का किया विरोध

यह भी पढ़ें: देश में धर्म की राजनीति कर समाज को तोड़ने की कोशिश कर रही भाजपा- गौतम सागर राणा

यह भी पढ़ें: आदिवासी समाज में चीख और दर्द की परंपरा! मकर संक्रांति के दूसरे दिन अखंड जतरा पर निभाई जाती है खास रस्म

विश्वकर्मा समाज का सम्मेलन

गिरिडीह: झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज बगोदर प्रखंड कमेटी का सम्मेलन शनिवार को बगोदर में हुआ. सम्मेलन में प्रखंड क्षेत्र के विश्वकर्मा समाज के लोग जुटे. सम्मेलन में मांगों सहित समाज के सशक्तिकरण को लेकर 18 फरवरी को रांची में प्रस्तावित विश्वकर्मा अधिकार रैली की सफलता पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा और पूर्व विधायक गौतम सागर राणा मौजूद रहे. सम्मेलन में आये अतिथियों और प्रखंड व पंचायत के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.

सम्मेलन में विश्वकर्मा समाज को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत करने पर जोर दिया गया. साथ ही समाज को सशक्त बनाने के लिए सरकार से 8 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की. कहा गया कि रांची रैली में 8 सूत्री मांगों पर पूरा फोकस रहेगा.

18 फरवरी को विश्वकर्मा अधिकार रैली: मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि अपने अधिकार की मांग को लेकर 18 फरवरी को राजधानी रांची में विश्वकर्मा समाज द्वारा आयोजित अधिकार रैली ऐतिहासिक होगी. रैली को लेकर पूरे झारखंड में समाज के लोगों में उत्साह है. उन्होंने समाज के लोगों से 18 फरवरी को अपना काम नहीं करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रैली में जाओ नहीं तो घर पर रहो लेकिन काम मत करो. उन्होंने लोगों से कहा कि अपने समाज और अधिकारों के लिए रांची पहुंचे और अपनी चट्टानी एकता दिखाएं.

पूर्व विधायक गौतम सागर राणा ने समाज को आर्थिक रूप से मजबूत होने के कई टिप्स दिये. उन्होंने समाज के उत्थान के लिए धन संग्रह करने की आवश्यकता पर बल दिया और लोगों को धन संग्रह करने के तरीकों से अवगत कराया.

ये रहे मौजूद: कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद राणा और संचालन अजीत शर्मा ने किया. मौके पर प्रदेश महासचिव देवनाथ राणा, जिला अध्यक्ष विनोद राणा, जिला महासचिव देवकी राणा, उपाध्यक्ष सुखदेव राणा सहित कैलाश राणा, नंदलाल राणा, प्रदीप शर्मा, लक्ष्मण मिस्त्री, अजीत शर्मा, सुजीत शर्मा, आशीष राणा, मनोज शर्मा, रामकिशुन राणा, महावीर राणा, मनोरमा राणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें: डीलिस्टिंग की मांग को लेकर सड़क पर उतरे आदिवासी समाज के लोग, धर्मांतरण का किया विरोध

यह भी पढ़ें: देश में धर्म की राजनीति कर समाज को तोड़ने की कोशिश कर रही भाजपा- गौतम सागर राणा

यह भी पढ़ें: आदिवासी समाज में चीख और दर्द की परंपरा! मकर संक्रांति के दूसरे दिन अखंड जतरा पर निभाई जाती है खास रस्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.