पलामूः झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के समय को बर्बाद किया गया, भारतीय जनता पार्टी ने संसदीय परंपरा को तार-तार किया है. राजेश ठाकुर शुक्रवार को पलामू और गढ़वा दौरा पर पहुंचे. पलामू के मेदिनीनगर में राजेश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा का सत्र भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से हंगामा में गुजार दिया. सदन में आम लोगों के समस्याओं का समाधान होना था लेकिन भाजपा नेताओं ने पूरा सत्र हंगामे में गुजार दिया.
सभी सीटों पर हो रही तैयारी, संगठन को किया जा रहा मजबूत
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. सीट शेयरिंग की घोषणा जल्द होगी लेकिन संगठन को मजबूत करना जरूरी है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि संगठन मजबूत होगा तभी सभी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा.
प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जाना
राजेश ठाकुर अचानक शुक्रवार को पलामू और गढ़वा के दौरे पर पहुंचे. राजेश ठाकुर ने बताया कि अचानक द्वारा का मकसद है कि पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष की हालातों में रहते हैं और वह कैसे कार्य कर रहे हैं. इस तरह के माध्यम से पार्टी एवं संगठन को और अधिक मजबूत करने की कोशिश है. पार्टी में प्रखंड अध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उन्ही की बदौलत आमलोगों तक पहुंच जाता है. इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, राजेश चौरसिया, पूर्णिमा पांडेय समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.