सिमडेगा: झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश स्तरीय कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को सिमडेगा का दौरा किया. पार्टी के आला नेताओं ने जनता से संवाद के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया और सिमडेगा कांग्रेस को जीत का पावर बूस्टर दिया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया.
झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश सह प्रभारी, सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का, डॉ. बेला प्रसाद, सुबोध कांत सहाय, प्रदीप बालमुचू, खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा, पूर्व सांसद धीरज साहू, रमा खलखो, अजय सहदेव, अशोक चौधरी सहित कई शीर्ष नेता शुक्रवार को सिमडेगा पहुंचे. जिला कांग्रेस कमेटी के साथ सभी आगंतुक सबसे पहले रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया.
इसके बाद सिमडेगा नगर भवन में इन सभी नेताओं ने संवाद आपके साथ कार्यक्रम में शिरकत किए. जहां सिमडेगा के दोनों विधानसभा क्षेत्र के पदधारी और कार्यकर्ता उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. इसके बाद सभी आगंतुक एक एक कर सिमडेगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए ऊर्जा का संचार किया. इस कार्यक्रम के दौरान सभी आगंतुक प्रदेश स्तरीय नेता बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए संविधान बचाने के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए अपनी पूरी शक्ति विधानसभा चुनाव में झोंक देने की बात कही. कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने कहा कि कार्यकर्ता जनजन तक जाकर गठबंधन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाएं. ये कार्य विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने में मिल का पत्थर साबित होगा.