ETV Bharat / state

झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट का समापन, अपराध अनुसंधान में रांची ओवरऑल चैंपियन

Crime investigation competition in Ranchi. अपराध अनुसंधान को लेकर आयोजित झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट में रांची रेंज ने नंबर वन स्थान हासिल किया है.

Jharkhand Police Duty Meet
झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत करते डीजीपी अनुराग गुप्ता. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2024, 8:41 PM IST

रांचीः झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट का शुक्रवार को समापन हो गया. साल 2024 के पुलिस ड्यूटी मीट में रांची रेंज ओवरऑल चैपिंयन बना है. वहीं झारखंड सीआईडी दूसरे स्थान पर रहा.

रांची रेंज बना नंबर वन

झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट में रांची रेंज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है. प्रतियोगिता रांची के जैप वन में आयोजित की गई थी. 15 से लेकर 18 अक्टूबर तक हुई प्रतियोगिता में आठ टीमें शामिल हुईं. राज्य पुलिस के 6 रेंज की टीमों के साथ कुल 8 टीमें इस प्रतियोगिता में शामिल थी. प्रतियोगिता में रांची रेंज ओवरऑल चैंपियन बना, जबकि सीआईडी को प्रतियोगिता का उप विजेता घोषित किया गया.

अपराध अनुसंधान में बेहतर साबित किया

पुलिसकर्मियों के बीच खुद को अपराध अनुसंधान के मामले में बेहतर साबित करने का यह मुकाबला था. इस प्रतियोगिता के दौरान साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन, फोटोग्राफी सहित अलग-अलग बिंदुओं पर प्रतियोगिता आयोजित की गई. पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सहित डीजीपी अनुराग गुप्ता, एडीजी, आईजी और कई टॉप के अधिकारी मौजूद रहे.

मुख्य सचिव ने बढ़ाया हौसला

मौके पर झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल पुलिस के पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामना है. झारखंड पुलिस अपने काम में नंबर एक है. ऐसी प्रतियोगिता से पुलिस के अनुसंधान के काम में और तेजी आएगी.

साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन में पुलिस बेहतरः डीजीपी

वहीं मौके पर मौजूद झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि झारखंड पुलिस साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन में बेहतर कर रही है. इसकी वजह से अपराधी पकड़े जा रहे हैं. साइबर अपराध के मामले में भी बड़ी कार्रवाई हो रही है. साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी किए गए करोड़ों रुपये जब्त किए जा रहे हैं और ठगी के पैसे लोगों को लौटाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का आगाज, बेहतर अनुसंधान की होगी परीक्षा

18 वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का आगाज, तकनीक के बल पर बेहतर अनुसंधान के गुर सीखेंगे पुलिस के जवान

18वीं पुलिस ड्यूटी मीट में संथाल परगना का बेहतरीन प्रदर्शन, डीआईजी सुदर्शन मंडल ने दी बधाई

रांचीः झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट का शुक्रवार को समापन हो गया. साल 2024 के पुलिस ड्यूटी मीट में रांची रेंज ओवरऑल चैपिंयन बना है. वहीं झारखंड सीआईडी दूसरे स्थान पर रहा.

रांची रेंज बना नंबर वन

झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट में रांची रेंज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है. प्रतियोगिता रांची के जैप वन में आयोजित की गई थी. 15 से लेकर 18 अक्टूबर तक हुई प्रतियोगिता में आठ टीमें शामिल हुईं. राज्य पुलिस के 6 रेंज की टीमों के साथ कुल 8 टीमें इस प्रतियोगिता में शामिल थी. प्रतियोगिता में रांची रेंज ओवरऑल चैंपियन बना, जबकि सीआईडी को प्रतियोगिता का उप विजेता घोषित किया गया.

अपराध अनुसंधान में बेहतर साबित किया

पुलिसकर्मियों के बीच खुद को अपराध अनुसंधान के मामले में बेहतर साबित करने का यह मुकाबला था. इस प्रतियोगिता के दौरान साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन, फोटोग्राफी सहित अलग-अलग बिंदुओं पर प्रतियोगिता आयोजित की गई. पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सहित डीजीपी अनुराग गुप्ता, एडीजी, आईजी और कई टॉप के अधिकारी मौजूद रहे.

मुख्य सचिव ने बढ़ाया हौसला

मौके पर झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल पुलिस के पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामना है. झारखंड पुलिस अपने काम में नंबर एक है. ऐसी प्रतियोगिता से पुलिस के अनुसंधान के काम में और तेजी आएगी.

साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन में पुलिस बेहतरः डीजीपी

वहीं मौके पर मौजूद झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि झारखंड पुलिस साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन में बेहतर कर रही है. इसकी वजह से अपराधी पकड़े जा रहे हैं. साइबर अपराध के मामले में भी बड़ी कार्रवाई हो रही है. साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी किए गए करोड़ों रुपये जब्त किए जा रहे हैं और ठगी के पैसे लोगों को लौटाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का आगाज, बेहतर अनुसंधान की होगी परीक्षा

18 वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का आगाज, तकनीक के बल पर बेहतर अनुसंधान के गुर सीखेंगे पुलिस के जवान

18वीं पुलिस ड्यूटी मीट में संथाल परगना का बेहतरीन प्रदर्शन, डीआईजी सुदर्शन मंडल ने दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.