सिमडेगा: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी अपनी-अपने तैयारी में जुटी हुई है. इधर पूर्व मंत्री एनोस एक्का भी नगाड़ा पिटवाकर अपने बेटे संदेश एक्का का राजनीतिक करियर बनाने में लग गए हैं. एनोस एक्का ने झारखंड पार्टी के बैनर तले विशाल नगाड़ा पिटावन रैली कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया.
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पूर्व मंत्री एनोस एक्का अपने झारखंड पार्टी का दबदबा एक बार फिर अपने क्षेत्र में बनाते हुए अपने बेटे का भविष्य संवारने के प्रयास में जुटे हुए हैं. इसी के तहत सोमवार को झारखंड पार्टी के बैनर तले शहर के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में विशाल नगाड़ा पिटावन रैली का आयोजन किया गया. जिसमें एनोस एक्का अपने बेटे के साथ बैलगाड़ी में चढ़ कर पहुंचे और ये जताने की कोशिश की कि वो जमीन से जुड़े हुए नेता हैं. एनोस एक्का की इस रैली में करीब 8 हजार ग्रामीण जुटे. हालांकि इतनी ही भीड़ को देख झापा के लोग फूले नहीं समा रहे थे. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कांग्रेस, भाजपा और झामुमो को जनता को ठगने वाली पार्टी बताते हुए झारखंड पार्टी को जनता हित और विकास की पार्टी बताया. इस दौरान झापा के कार्यकारी अध्यक्ष रिजवान अहमद ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने जनता की समस्याओं पर कभी भी ध्यान नहीं दिया. रिजवान अहमद ने इस दौरान राहुल गांधी के बारे में टिप्पणी करते हुए उनको अल्प बुद्धि वाला करार दिया.
मंच से पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि झारखंड पार्टी के नगाड़ा के आगे खड़े जन समूह ने बाकी सभी राजनीतिक पार्टियों की बोलती बंद कर दी है. एनोस ने स्थानीय दोनों कांग्रेसी विधायकों को भी बीजेपी के हाथों बिका हुआ बताया. एनोस एक्का ने मंच से कहा कि खड़िया समुदाय को झारखंड पार्टी आगे लाएगा और सिमडेगा विधानसभा से टिकट देगा.
वहीं झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव अशोक भगत ने सीधे सांसद पर ही प्रहार करते हुए कहा कि सांसद ने अभी तक जिले में किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया है और आने वाले समय में झारखंड पार्टी खूंटी लोकसभा से जीतकर अपने संसदीय क्षेत्र में विकास के सारे काम करेगी.
ये भी पढ़ेंः