रांचीः झारखंड के नवमनोनीत राज्यपाल संतोष गंगवार मंगलवार शाम बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर एयरपोर्ट परिसर में नवमनोनीत राज्यपाल संतोष गंगवार का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वागत और अभिनंदन किया. बुधवार 31 जुलाई की सुबह संतोष गंगवार राजभवन में झारखंड के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे.
इस मौके पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो, मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बैद्यनाथ राम, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी, दीपक बिरुआ, दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी मौजूद रहे. इनके अलावा विधायक कल्पना सोरेन, राज्य के मुख्य सचिव एल. खियांग्ते, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अनुराग गुप्ता, प्रधान सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग वंदना दादेल सहित राज्य सरकार के अन्य वरीय अधिकारियों ने भी नवमनोनीत राज्यपाल की अगवानी की. संतोष गंगवार उत्तर प्रदेश के बरेली से आठ बार सांसद रह चुके हैं, वह केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. 31 जुलाई की सुबह राजभवन में उन्हें राज्यपाल पद की शपथ दिलाई जाएगी.
इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गयी. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद नलिन सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, राज्य के मुख्य सचिव एल. खियांग्ते, डीजीपी अनुराग गुप्ता, प्रधान सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग वंदना दादेल सहित राज्य सरकार के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
Johar Jharkhand!
— CP Radhakrishnan (@CPRGuv) July 30, 2024
My farewell in Ranchi. Wishing the holy land of Jharkhand and the beloved People of the holy land of Bhagwan Birsa Munda Ji the very best going forward and always.
Always in my heart. 🙏 pic.twitter.com/jHssJ7f3lh
बता दें कि 28 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के कई राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति की. इस बाबत अधिसूचना जारी की गई. जिसमें संतोष गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया. वहीं झारखंड के वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्पाल बनाया गया.
इसे भी पढे़ं- तीन साल में झारखंड को मिले तीन राज्यपाल, जानिए कौन हैं झारखंड के नए गवर्नर संतोष कुमार गंगवार - Santosh Kumar Gangwar
इसे भी पढ़ें- सीपी राधाकृष्णन ने तेलंगाना के राज्यपाल पद की शपथ ली, पुडुचेरी के उपराज्यपाल के कार्यों का भी करेंगे निर्वहन