ETV Bharat / state

बागी बने चमरा लिंडा पर झामुमो ने की कार्रवाई, पार्टी की सदस्यता से किए गए निलंबित, लोहरदगा सीट पर ठोक रहे हैं ताल - JMM action against Chamra Linda

MLA Chamra Linda. जेएमएम ने विधायक चमरा लिंडा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. पार्टी ने उन पर गठबंधन धर्म के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है.

JMM ACTION AGAINST CHAMRA LINDA
विधायक चमरा लिंडा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 7, 2024, 1:56 PM IST

रांचीः लोहरदगा लोकसभा सीट से बतौर बागी ताल ठोक रहे झामुमो विधायक चमरा लिंडा के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की है. उन्हें पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने इस बाबत पत्र जारी किया है. पत्र में लिखा गया है कि लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन कर आपने गठबंधन धर्म के विपरीत काम किया है. ऐसी परिस्थिति में पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर आपको पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया जाता है.

दरअसल, लोहरदगा सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से सुखदेव भगत चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव से है. इसी बीच लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में आने वाले बिशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने भी नामांकन कर दिया था. पार्टी और गठबंधन के खिलाफ उनके स्टैंड पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भरोसा जताया था कि चमरा लिंडा अपना नामांकन वापस ले लेंगे. लेकिन चमरा लिंडा ने नाम वापस नहीं लिया. इस वजह से झामुमो बैकफुट पर था. लिहाजा, पार्टी ने उनकी सदस्यता समाप्त करने का पत्र जारी कर दिया है.

गौर करने वाली बात है कि चमरा लिंडा के चुनावी मैदान में उतरने से कांग्रेस प्रत्याशी को नुकसान होने की आशंका है. चर्चा है कि चमरा लिंडा सीधे तौर पर इंडिया गठबंधन का वोट काटेंगे. इसका फायदा भाजपा प्रत्याशी को होगा. लेकिन चमरा लिंडा ने पिछले दिनों स्पष्ट कर दिया था कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि तीन बार इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और एक बार दूसरे स्थान पर रहे हैं. जाहिर है कि उनका यह स्टैंड पार्टी और गठबंधन के खिलाफ था. अब देखना है कि चमरा को झामुमो की सदस्यता से निलंबित करने का फैसला उनके वोट प्रतिशत पर प्रभाव डाल पाता है या नहीं.

ये भी पढ़ेंः

रांचीः लोहरदगा लोकसभा सीट से बतौर बागी ताल ठोक रहे झामुमो विधायक चमरा लिंडा के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की है. उन्हें पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने इस बाबत पत्र जारी किया है. पत्र में लिखा गया है कि लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन कर आपने गठबंधन धर्म के विपरीत काम किया है. ऐसी परिस्थिति में पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर आपको पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया जाता है.

दरअसल, लोहरदगा सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से सुखदेव भगत चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव से है. इसी बीच लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में आने वाले बिशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने भी नामांकन कर दिया था. पार्टी और गठबंधन के खिलाफ उनके स्टैंड पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भरोसा जताया था कि चमरा लिंडा अपना नामांकन वापस ले लेंगे. लेकिन चमरा लिंडा ने नाम वापस नहीं लिया. इस वजह से झामुमो बैकफुट पर था. लिहाजा, पार्टी ने उनकी सदस्यता समाप्त करने का पत्र जारी कर दिया है.

गौर करने वाली बात है कि चमरा लिंडा के चुनावी मैदान में उतरने से कांग्रेस प्रत्याशी को नुकसान होने की आशंका है. चर्चा है कि चमरा लिंडा सीधे तौर पर इंडिया गठबंधन का वोट काटेंगे. इसका फायदा भाजपा प्रत्याशी को होगा. लेकिन चमरा लिंडा ने पिछले दिनों स्पष्ट कर दिया था कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि तीन बार इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और एक बार दूसरे स्थान पर रहे हैं. जाहिर है कि उनका यह स्टैंड पार्टी और गठबंधन के खिलाफ था. अब देखना है कि चमरा को झामुमो की सदस्यता से निलंबित करने का फैसला उनके वोट प्रतिशत पर प्रभाव डाल पाता है या नहीं.

ये भी पढ़ेंः

एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा! जानें, ये बात किसने और किसके लिए कहीं

राजनीतिक भूचाल लाने वाला है चमरा लिंडा का बयान, सुनिए उन्होंने क्या कहा

चमरा लिंडा की एंट्री से क्यों बेचैन है भाजपा और कांग्रेस, लोहरदगा सीट पर क्या पड़ेगा असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.