ETV Bharat / state

महिला सशक्ति के लिए लायी गई मंईयां सम्मान योजना, भाजपा वाले बंद कराने पर आमादा: सुदिव्य कुमार - Jharkhand Mukti Morcha

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2024, 10:23 PM IST

JMM MLA targeted BJP. गिरिडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मिलन समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कई महिलाओं ने झामुमो की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. वहीं विधायक सुदिव्य कुमार ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए लाई गयी मंईयां योजना को बीजेपी वाले बंद कराने पर आमादा हैं.

Jharkhand Mukti Morcha organized get together program in Giridih
गिरिडीह में झामुमो ने मिलन समारोह का आयोजन (Etv Bharat)

गिरिडीहः झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मिलन समारोह का आयोजन किया. गिरिडीह के पार्टी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने झामुमो की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. यहां विधायक सुदिव्य कुमार ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर भाजपा की नियत पर सवाल उठाया.

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मिलन समारोह में विधायक (ETV Bharat)

महिलाओं को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना शुरू की है. यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लाया गया. महिलाओं को इसका लाभ मिलने भी लगा हैं लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी को रास नहीं आ रहा हैं. अब भाजपा इस योजना को बंद कराने में जुटी है. इसी मंशा से भाजपा के लोग कोर्ट पहुंच गए हैं लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऐसा होने नहीं देंगे. महिलाओं का हक मिल रहा हैं और मिलता रहेगा. ये कहना है झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सह गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार का. सुदिव्य कुमार रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उक्त बातें कही. विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार जनता के लिए समर्पित है.

महिलाओं ने ली झामुमो की सदस्यता

जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित मिलन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुदिव्य कुमार के सामने कई महिलाओं ने झामुमो की सदस्यता ली. झामुमो के मुताबिक सदस्यता ग्रहण करने वाली महिलाओं की संख्या सैकड़ों में है. महिलाएं रूमा मरांडी के नेतृत्व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता प्राप्त की. इस दौरान विधायक ने कहा कि हमें हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करना है. विधायक ने कहा कि लोगों सरकार की योजना की जानकारी भी देनी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके. इस कार्यक्रम में दिलीप मंडल, रॉकी सिंह, अभय सिंह, प्रमिला मेहरा, ज्योति सोरेन, माला देवी, राहुल कुमार मोनू, उमा चरण दास समेत कई मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में एक ही दिन में 30 योजनाओं का शिलान्यास, लोगों में उत्साह

इसे भी पढे़ं- झारखंड में चुनाव से पूर्व भाजपा नहीं करेगी सीएम चेहरे की घोषणा, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम कहा- कमल निशान पर ही कार्यकर्ता लड़ेंगे चुनाव - Jharkhand Assembly Election 2024

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ शुरू किया मंथन, प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन - Jharkhand assembly elections

गिरिडीहः झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मिलन समारोह का आयोजन किया. गिरिडीह के पार्टी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने झामुमो की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. यहां विधायक सुदिव्य कुमार ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर भाजपा की नियत पर सवाल उठाया.

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मिलन समारोह में विधायक (ETV Bharat)

महिलाओं को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना शुरू की है. यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लाया गया. महिलाओं को इसका लाभ मिलने भी लगा हैं लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी को रास नहीं आ रहा हैं. अब भाजपा इस योजना को बंद कराने में जुटी है. इसी मंशा से भाजपा के लोग कोर्ट पहुंच गए हैं लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऐसा होने नहीं देंगे. महिलाओं का हक मिल रहा हैं और मिलता रहेगा. ये कहना है झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सह गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार का. सुदिव्य कुमार रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उक्त बातें कही. विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार जनता के लिए समर्पित है.

महिलाओं ने ली झामुमो की सदस्यता

जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित मिलन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुदिव्य कुमार के सामने कई महिलाओं ने झामुमो की सदस्यता ली. झामुमो के मुताबिक सदस्यता ग्रहण करने वाली महिलाओं की संख्या सैकड़ों में है. महिलाएं रूमा मरांडी के नेतृत्व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता प्राप्त की. इस दौरान विधायक ने कहा कि हमें हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करना है. विधायक ने कहा कि लोगों सरकार की योजना की जानकारी भी देनी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके. इस कार्यक्रम में दिलीप मंडल, रॉकी सिंह, अभय सिंह, प्रमिला मेहरा, ज्योति सोरेन, माला देवी, राहुल कुमार मोनू, उमा चरण दास समेत कई मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में एक ही दिन में 30 योजनाओं का शिलान्यास, लोगों में उत्साह

इसे भी पढे़ं- झारखंड में चुनाव से पूर्व भाजपा नहीं करेगी सीएम चेहरे की घोषणा, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम कहा- कमल निशान पर ही कार्यकर्ता लड़ेंगे चुनाव - Jharkhand Assembly Election 2024

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ शुरू किया मंथन, प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन - Jharkhand assembly elections

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.