ETV Bharat / state

भाजपा की गोगो दीदी योजना रजिस्ट्रेशन फार्म को झामुमो ने बताया फर्जी! निर्वाचन आयोग से की ये मांग

झामुमो ने भाजपा पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है. साथ ही चुनाव आयोग से त्योहारों के बाद इलेक्शन कराने की मांग की है.

JMM On Gogo Didi Yojana
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2024, 10:37 PM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा के द्वारा गोगो दीदी योजना के नाम फर्जी फार्म भरवा कर राज्य की भोली-भाली जनता को ठगने का आरोप लगाया है. साथ ही झामुमो ने भारत निर्वाचन आयोग से राज्य में त्योहारों के बाद समय पर और कम फेज में चुनाव कराने की मांग की है.

फर्जी फार्म भरवा कर ठगी करने का आरोप

झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि "गोगो दीदी योजना" के नाम पर जो रजिस्ट्रेशन फार्म भरवाए जा रहे हैं उसमें कहीं कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कई जगह से ऐसी भी जानकारी मिली है कि गोगो दीदी योजना के रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक हजार रुपये तक की वसूली की जा रही है. ऐसे में सरकार का यह कर्तव्य है कि वह राज्य में फर्जीवाड़ा नहीं होने दे.

बयान देते झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झारखंड में त्योहारों के बाद चुनाव कराने की मांग

इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर जैसे दुर्गम इलाके वाले राज्य में दो चरण में और हरियाणा में एक चरण में मतदान हो सकते हैं तो झारखंड में कहां कोई दिक्कत है. उन्होंने कहा कि राज्य में आराम से तय समय सीमा पर विधानसभा चुनाव हो यह झामुमो चाहता है.

कल जनादेश भाजपा के खिलाफ होगा-जेएमएम

संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुई वोटिंग का कल रिजल्ट आएगा और जनादेश में भाजपा का सफाया होगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखाएगी.

उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली 2019 में बनी सरकार को कोरोना काल में दो साल जीवन और जीविका बचाने में लग गए. फिर 02 साल भाजपा की अड़ंगा की राजनीति, सरकार, विधायक और दल को तोड़ने की राजनीति से हम जूझते रहे. काम करने का समय तो लोकसभा चुनाव के बाद मिला है. झामुमो नेता ने कहा कि राज्य की जनता सब जानती और समझती है. वह विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.

ये भी पढ़ें-

विवादों में गोगो दीदी योजना, गिरिडीह प्रशासन ने बताया भ्रामक!

झारखंड की राजनीति में फर्जी कौन? भाजपा और झामुमो आमने-सामने - Jharkhand Politics

भाजपा के पंचप्रण को झामुमो ने बताया प्रपंच! घोषणा पत्र को बताया झामुमो-कांग्रेस की योजनाओं का कॉपी पेस्ट - BJP Manifesto

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा के द्वारा गोगो दीदी योजना के नाम फर्जी फार्म भरवा कर राज्य की भोली-भाली जनता को ठगने का आरोप लगाया है. साथ ही झामुमो ने भारत निर्वाचन आयोग से राज्य में त्योहारों के बाद समय पर और कम फेज में चुनाव कराने की मांग की है.

फर्जी फार्म भरवा कर ठगी करने का आरोप

झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि "गोगो दीदी योजना" के नाम पर जो रजिस्ट्रेशन फार्म भरवाए जा रहे हैं उसमें कहीं कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कई जगह से ऐसी भी जानकारी मिली है कि गोगो दीदी योजना के रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक हजार रुपये तक की वसूली की जा रही है. ऐसे में सरकार का यह कर्तव्य है कि वह राज्य में फर्जीवाड़ा नहीं होने दे.

बयान देते झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झारखंड में त्योहारों के बाद चुनाव कराने की मांग

इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर जैसे दुर्गम इलाके वाले राज्य में दो चरण में और हरियाणा में एक चरण में मतदान हो सकते हैं तो झारखंड में कहां कोई दिक्कत है. उन्होंने कहा कि राज्य में आराम से तय समय सीमा पर विधानसभा चुनाव हो यह झामुमो चाहता है.

कल जनादेश भाजपा के खिलाफ होगा-जेएमएम

संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुई वोटिंग का कल रिजल्ट आएगा और जनादेश में भाजपा का सफाया होगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखाएगी.

उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली 2019 में बनी सरकार को कोरोना काल में दो साल जीवन और जीविका बचाने में लग गए. फिर 02 साल भाजपा की अड़ंगा की राजनीति, सरकार, विधायक और दल को तोड़ने की राजनीति से हम जूझते रहे. काम करने का समय तो लोकसभा चुनाव के बाद मिला है. झामुमो नेता ने कहा कि राज्य की जनता सब जानती और समझती है. वह विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.

ये भी पढ़ें-

विवादों में गोगो दीदी योजना, गिरिडीह प्रशासन ने बताया भ्रामक!

झारखंड की राजनीति में फर्जी कौन? भाजपा और झामुमो आमने-सामने - Jharkhand Politics

भाजपा के पंचप्रण को झामुमो ने बताया प्रपंच! घोषणा पत्र को बताया झामुमो-कांग्रेस की योजनाओं का कॉपी पेस्ट - BJP Manifesto

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.