ETV Bharat / state

महिलाओं और बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में हाईकोर्ट गंभीर, तीन विभागों के सचिव सशरीर हुए उपस्थित, गृह सचिव ने रखा पक्ष - CASE OF SEXUAL HARASSMENT - CASE OF SEXUAL HARASSMENT

Hearing on sexual harassment case. महिलाओं और बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. गृह सचिव ने कोर्ट में स्कूल प्रबंधन से बात कर रास्ता निकालने की बात कही है. मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी.

Jharkhand High Court heard case of sexual harassment of women and children
झारखंड हाईकोर्ट (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 4:31 PM IST

रांचीः महिलाओं और बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न के बढ़ते मामलों में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर आज गृह विभाग के सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव, रांची नगर निगम के आयुक्त, रांची के उपायुक्त और रांची और एसएसपी सशरीर उपस्थित हुए. गृह सचिव ने हाईकोर्ट को बताया कि ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए स्कूल प्रबंधन स्तर पर बैठक कर रास्ता निकाला जाएगा. इसलिए समय दिया जाए. पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने विस्तृत सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख तय करते हुए पूरे मामले में शपथ पत्र दायर करने का आदेश दिया है.

जानकारी देते अधिवक्ता धीरज कुमार (ईटीवी भारत)

दरअसल, भारती कुमारी की याचिका पर पिछली सुनवाई के दौरान एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ ने पूछा था कि बच्चों और महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की घटनाएं क्यों नहीं रुक रही हैं. कोर्ट ने नगर विकास विभाग और नगर निगम को प्रतिवादी बनाने का निर्देश देते हुए आलाधिकारियों को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था.

आपको बता दें कि पिछले दिनों जमशेदपुर में स्कूल वैन ड्राइवर द्वारा साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ उत्पीड़न और रिम्स में महिला स्टाफ के साथ छेड़खानी की घटना हुई थी. कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा था कि ऐसे संवेदनशील मामलों पर प्रशासन को गंभीर होने की जरूरत है. बड़ी संख्या में बच्चे बसों से स्कूल आना जाना करते हैं. इस दौरान यौन उत्पीड़न ना हो, इसके लिए स्कूल प्रबंधन को बस में स्टाफ रखने की जरूरत है.

30 सितंबर को सुनवाई के दौरान राजधानी में स्ट्रीट लाइट, सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, पीसीआर वैन के मूवमेंट के स्टेट्स पर भी सुनवाई होगी. दरअसल, याचिकाकर्ता भारती कुमारी की ओर से कोर्ट के समक्ष इस साल जनवरी से जून तक महिलाओं के खिलाफ हुए दुष्कर्म की घटनाओं का डाटा पेश दिया गया है. इसके मुताबिक राज्य में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः

ईडी के अधिकारियों से जुड़े मामले में सरकार ने मांगा कोर्ट से समय, अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को - Case against ED officials

संथाल में आदिवासी घटे, मुस्लिम और ईसाई बढ़े, डेमोग्राफिक बदलाव पर HC में केंद्र का जवाब, कई तथ्य पेश - central government affidavit

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ मामला, केंद्र सरकार और UIDAI की तरफ से शपथ पत्र दायर, मंगलवार को होगी सुनवाई - Bangladeshi infiltration case

रांचीः महिलाओं और बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न के बढ़ते मामलों में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर आज गृह विभाग के सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव, रांची नगर निगम के आयुक्त, रांची के उपायुक्त और रांची और एसएसपी सशरीर उपस्थित हुए. गृह सचिव ने हाईकोर्ट को बताया कि ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए स्कूल प्रबंधन स्तर पर बैठक कर रास्ता निकाला जाएगा. इसलिए समय दिया जाए. पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने विस्तृत सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख तय करते हुए पूरे मामले में शपथ पत्र दायर करने का आदेश दिया है.

जानकारी देते अधिवक्ता धीरज कुमार (ईटीवी भारत)

दरअसल, भारती कुमारी की याचिका पर पिछली सुनवाई के दौरान एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ ने पूछा था कि बच्चों और महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की घटनाएं क्यों नहीं रुक रही हैं. कोर्ट ने नगर विकास विभाग और नगर निगम को प्रतिवादी बनाने का निर्देश देते हुए आलाधिकारियों को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था.

आपको बता दें कि पिछले दिनों जमशेदपुर में स्कूल वैन ड्राइवर द्वारा साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ उत्पीड़न और रिम्स में महिला स्टाफ के साथ छेड़खानी की घटना हुई थी. कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा था कि ऐसे संवेदनशील मामलों पर प्रशासन को गंभीर होने की जरूरत है. बड़ी संख्या में बच्चे बसों से स्कूल आना जाना करते हैं. इस दौरान यौन उत्पीड़न ना हो, इसके लिए स्कूल प्रबंधन को बस में स्टाफ रखने की जरूरत है.

30 सितंबर को सुनवाई के दौरान राजधानी में स्ट्रीट लाइट, सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, पीसीआर वैन के मूवमेंट के स्टेट्स पर भी सुनवाई होगी. दरअसल, याचिकाकर्ता भारती कुमारी की ओर से कोर्ट के समक्ष इस साल जनवरी से जून तक महिलाओं के खिलाफ हुए दुष्कर्म की घटनाओं का डाटा पेश दिया गया है. इसके मुताबिक राज्य में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः

ईडी के अधिकारियों से जुड़े मामले में सरकार ने मांगा कोर्ट से समय, अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को - Case against ED officials

संथाल में आदिवासी घटे, मुस्लिम और ईसाई बढ़े, डेमोग्राफिक बदलाव पर HC में केंद्र का जवाब, कई तथ्य पेश - central government affidavit

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ मामला, केंद्र सरकार और UIDAI की तरफ से शपथ पत्र दायर, मंगलवार को होगी सुनवाई - Bangladeshi infiltration case

Last Updated : Sep 18, 2024, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.