रांची: साल 2025 का दुनियाभर में दिल खोलकर स्वागत किया जा रहा है. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैप्पी न्यू ईयर के तीन शब्द काफी ट्रेंड हो रहे हैं. इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने संदेश में कहा है कि 'नववर्ष आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, अपार खुशियां, सफलता और समृद्धि लेकर आए, यही मेरी हार्दिक कामना है'.
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि 'राज्य के अमर वीर शहीदों और महान क्रांतिकारियों के सपनों तथा राज्यवासियों के आकांक्षाओं को साकार करते हुए सोना झारखंड का निर्माण हमें मिलकर करना है. अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक संवेदनशीलता के साथ पहुंचकर हम उन्हें राज्य के सर्वांगीण विकास का हिस्सा बनाने का भी काम करेंगे'.
बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल संतोष गंगवार को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री और विधायक कल्पना सोरेन को शुभकामनाएं प्रेषित की. इस मौके पर सीएस हेमंत सोरेन और राज्यपाल के बीच राज्य के ताजा हालात पर भी कुछ देर चर्चा हुई.
सीएम हेमंत सोरेन से पहले राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी राजभवन पहुंची और उन्होंने राज्यपाल को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी और रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने राज्यपाल से भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
पिकनिक की धूम के बीच शालीनता से नेताओं ने मनाया नववर्ष
नववर्ष का स्वागत आम से लेकर खास लोगों ने अलग-अलग ढंग से किया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ ने दिल्ली में नए वर्ष का पहला दिन गुजारा तो वहीं रांची विधायक सीपी सिंह अन्य वर्षों की तरह इस बार भी सुबह से अपने घर पर ही समर्थकों और परिवार के साथ नए साल के पहला दिन बिताया. अपने आवास पर पहुंच रहे लोगों की बधाई स्वीकार करते हुए सीपी सिंह कहते हैं कि अंग्रेजी नव वर्ष पर सुबह से ही लोगों की फोन पर बधाई देना शुरू हुआ जो अनवरत जारी है. इसी बीच दैनिक क्रियाकर्म के साथ मैंने परिवार के साथ 2025 के पहला दिन बिताया है.
कांग्रेस प्रवक्ता और पार्टी के महासचिव राकेश सिन्हा ने परिवार के साथ दशम फॉल में पिकनिक मना कर नए साल का स्वागत किया. इन सब के बीच नए साल के स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई. पार्कों और राजधानी के अगल-बगल के फॉल में लोग परिवार और मित्रों के साथ नए साल पर पिकनिक मनाते दिखे.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को जाएंगे सरायकेला, खरसावां गोलीकांड के शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
झरिया विधायक रागिनी सिंह ने सीएम से की मुलाकात, बीसीसीएल के कुजामा कोल डंप को चालू कराने की रखी मांग
झारखंड में विकसित होगा इको टूरिज्म, सीएम हेमंत ने कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश