रांची: झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल और ईद धूमधाम से मनाया जा रहा है. एक ओर जहां मस्जिदों और ईदगाहो में मुस्लिम समाज के लोग ईद की नमाज अता कर रहे हैं तो वहीं राज्य के अलग-अलग जिलों में सरहुल की जुलूस निकाली जा रही है. लोगों को बधाइयां और शुभकामनाएं भी दी जा रही हैं. मुख्यमंत्री और राज्यपाल से लेकर कई नेता और मंत्रियों ने लोगों को सरहुल और ईद की शुभकामनाएं दी हैं.
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए लोगों को बधाई दी है.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी राज्सवासियों को ईद और सरहुल की मुबारकबाद और शुभकामनाएं दी हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया एक्स के जरिए उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पूरे देश के लोगों से सरहुल पर्व में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण की अपील की है. उन्होंने प्रकृति की रक्षा को सभी की जिम्मेदारी बताया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सभी राज्यवासियों को सरहुल की बधाई दी है. साथ ही ईद की मुबारकबाद देते हुए उन्होंने सभी के जीवन में खुशियां भरने की प्रार्थना की है.
केन्द्रीय मंत्री और खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद और सरहुल की शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें: प्रकृति पर्व सरहुल की शोभा यात्रा आज, केकड़ा और मछली पकड़ने की विधि हुई पूरी - Sarhul 2024
यह भी पढ़ें: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी मुबारकबाद - Eid ul Fitr 2024
यह भी पढ़ें: धनबाद में ईद उल फितर की धूम, एक-दूसरे के गले मिलकर लोगों ने पेश की ईद की मुबारकबाद - Eid Ul Fitr 2024