रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू की सक्रियता दिखने लगी है. कुछ वक्त पहले सरयू राय ने जदयू का दामन थामा था. इस लिस्ट में तमाड़ के पूर्व विधायक और मंत्री रहे राजा पीटर का भी नाम जुड़ गया है. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उन्हें दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में पार्टी सदस्यता दिलायी है. राजा पीटर के जदयू में इंट्री से करीब-करीब साफ हो गया है कि वह तमाड़ सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. वैसे 2014 के चुनाव में यह सीट एनडीए गठबंधन के तहत आजसू के पास थी.
शिबू सोरेन को हराकर सुर्खियों में आए थे राजा पीटर
गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर तमाड़ के बौतिया, बरलंगा टोला, कामारापा के रहने वाले हैं. पिता के.मोहन पातर टाटा स्टील में सेवारत थे. राजा पीटर की शिक्षा-दीक्षा जमशेदपुर में ही हुई है. उन्होंने टाटा स्टील में वर्षों तक नौकरी की. लेकिन बाद के दिनों में उन्होंने तमाड़ को अपना कर्मभूमि बना लिया. राजा पीटर साल 2009 में हुए तमाड़ उपचुनाव के वक्त सुर्खियों में आए. तब मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन के लिए उपचुनाव जीतना जरुरी था.
पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद श्री @SanjayJhaBihar जी ने जनता दल (यूनाइटेड) केंद्रीय कार्यालय, 7 जंतर मंतर रोड, नई दिल्ली में झारखण्ड राज्य के पूर्व मंत्री श्री गोपालकृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर जी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 30, 2024
इस अवसर पर… pic.twitter.com/UgIIRrCSpV
रमेश सिंह मुंडा की 9 जुलाई 2008 को बुंडू के एक स्कूल कार्यक्रम में दिनदहाड़े हत्या के बाद तमाड़ सीट खाली थी. शिबू सोरेन कान्फिडेंट थे. लेकिन मुंडा बहुल तमाड़ में वे राजा पीटर से हार गये. उन्हें सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी. झारखंड बनने के बाद किसी सीटिंग सीएम की यह पहली हार थी. राजा पीटर राज्य के मद्य एवं निषेध मंत्री भी रह चुके हैं. वह झारखंड जदयू के अध्यक्ष भी रहे हैं.
रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में जमानत पर हैं राजा पीटर
पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के आरोपी नक्सली कुंदन पाहन के बयान पर राजा पीटर लंबे समय तक जेल में रहे. इस केस को एनआईए ने 28 जून 2017 को टेक ओवर किया था. राजा पीटर को निचली और शीर्ष अदालत से कई बार जमानत खारिज हो चुकी थी. करीब छह साल बाद दिसंबर 2023 में उन्हें झारखंड हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिली.
यह भी पढ़ें:
देवघर विधानसभा सीट पर जदयू को उम्मीद, भाजपा की बढ़ सकती है टेंशन - JDU in ASSEMBLY ELECTION