ETV Bharat / state

झारखंड का पहला ट्रांसपोर्ट नगर रांची में बन कर तैयार, कल सीएम हेमंत करेंगे उद्घाटन - Transport Nagar - TRANSPORT NAGAR

Transport nagar in Ranchi. अब ट्रांसपोर्टरों और भारी वाहन चालकों की परेशानी खत्म होने वाली है. रांची में ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 बनकर तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल इसका उद्घाटन करेंगे.

Transport Nagar In Ranchi
रांची में ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 का ड्रोन से ली गई तस्वीर. (जुडको की ओर से मुहैया करायी गई तस्वीर-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2024, 10:26 PM IST

रांचीः झारखंड का पहला ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 बन कर तैयार हो गया है. गुरुवार तीन अक्तूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे. साथ ही गुरुवार को ही ट्रांसपोर्ट नगर फेज-2 की आधारशिला भी रखेंगे. इससे पहले नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने ट्रांसपोर्ट नगर का मुआयना किया. उद्घाटन स्थल और शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया.

प्रधान सचिव ने पूरे परिसर और भवन का जायजा लिया. उन्होंने तैयारियों की भी समीक्षा की. प्रधान सचिव ने उद्घाटन के अवसर पर यहां आने वाले नागरिकों का पूरा ख्याल रखने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव के साथ रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप कुमार, विभाग के अपर सचिव मनोहर मरांडी मौजूद थे.

रांची ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 का वीडियो. (जुडको की ओर से मुहैया कराया गया वीडियो-ईटीवी भारत)

ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 की खासियत

इसे तैयार करने में 113.24 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. कुल 40.68 एकड़ में फैले ट्रांसपोर्ट नगर के पहले फेज के निर्माण का काम 24 माह में पूरा किया गया है. यहां 424 भारी मालवाहक गाड़ियों की पार्किंग हो सकेगी. ट्रांसपोर्ट नगर में 3400 और 6100 वर्ग मीटर का दो वेयरहाउस बनाया गया है. साथ ही 120 टन क्षमता के दो धर्मकांटा भी है. वाहनों के रख-रखाव और मरम्मत के लिए सर्विस स्टेशन की भी सुविधा है. यहां कुल 17 कामर्शियल दुकानें, ट्रांसपोर्टरों के लिए 16 ऑफिस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चालक और उपचालक के विश्राम के लिए 360 बेड की डोरमेट्री, मनोरंजन केंद्र और फूड प्लाजा बनाया गया है.

ट्रांसपोर्ट नगर फेज -2 की खासियत

इसके निर्माण में 57.82 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसको 9.12 एकड़ में तैयार किया जाएगा. निर्माण की अवधि 18 माह होगी. 14 मीटर लंबाई वाले भारी वाहनों की पार्किंग क्षमता 256 होगी. यहां जी प्लस थ्री इंटीग्रेटेड बिल्डिंग बनेगी. इसके अलावा वाहनों के रख-रखाव, मरम्मत के लिए सर्विस स्टेशन, चालकों के विश्राम के लिए 84 बेड की डोरमेट्री, फूड प्लाजा, मनोरंजन केंद्र, रिटेल शॉप, पुलिस चेकपोस्ट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शौचालय-स्नानागार और फायर फाइटिंग सिस्टम की सुविधा रहेगी.

कार्यक्रम में ये भी रहेंगे मौजूद

ट्रांसपोर्ट नगर के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री हफिजुल हसन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और कांके विधायक समरी लाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-

Hemant Cabinet Decision: रांची में ट्रांसपोर्ट नगर फेज-2 निर्माण का रास्ता साफ, हेमंत कैबिनेट में 44 प्रस्ताव पास

रांची में ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर आवंटित भूखंड से नाराज है ट्रांसपोर्टर, 2 मार्च को हड़ताल का किया एलान

रांची में बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर, कैबिनेट की बैठक में 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर

रांचीः झारखंड का पहला ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 बन कर तैयार हो गया है. गुरुवार तीन अक्तूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे. साथ ही गुरुवार को ही ट्रांसपोर्ट नगर फेज-2 की आधारशिला भी रखेंगे. इससे पहले नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने ट्रांसपोर्ट नगर का मुआयना किया. उद्घाटन स्थल और शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया.

प्रधान सचिव ने पूरे परिसर और भवन का जायजा लिया. उन्होंने तैयारियों की भी समीक्षा की. प्रधान सचिव ने उद्घाटन के अवसर पर यहां आने वाले नागरिकों का पूरा ख्याल रखने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव के साथ रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप कुमार, विभाग के अपर सचिव मनोहर मरांडी मौजूद थे.

रांची ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 का वीडियो. (जुडको की ओर से मुहैया कराया गया वीडियो-ईटीवी भारत)

ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 की खासियत

इसे तैयार करने में 113.24 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. कुल 40.68 एकड़ में फैले ट्रांसपोर्ट नगर के पहले फेज के निर्माण का काम 24 माह में पूरा किया गया है. यहां 424 भारी मालवाहक गाड़ियों की पार्किंग हो सकेगी. ट्रांसपोर्ट नगर में 3400 और 6100 वर्ग मीटर का दो वेयरहाउस बनाया गया है. साथ ही 120 टन क्षमता के दो धर्मकांटा भी है. वाहनों के रख-रखाव और मरम्मत के लिए सर्विस स्टेशन की भी सुविधा है. यहां कुल 17 कामर्शियल दुकानें, ट्रांसपोर्टरों के लिए 16 ऑफिस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चालक और उपचालक के विश्राम के लिए 360 बेड की डोरमेट्री, मनोरंजन केंद्र और फूड प्लाजा बनाया गया है.

ट्रांसपोर्ट नगर फेज -2 की खासियत

इसके निर्माण में 57.82 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसको 9.12 एकड़ में तैयार किया जाएगा. निर्माण की अवधि 18 माह होगी. 14 मीटर लंबाई वाले भारी वाहनों की पार्किंग क्षमता 256 होगी. यहां जी प्लस थ्री इंटीग्रेटेड बिल्डिंग बनेगी. इसके अलावा वाहनों के रख-रखाव, मरम्मत के लिए सर्विस स्टेशन, चालकों के विश्राम के लिए 84 बेड की डोरमेट्री, फूड प्लाजा, मनोरंजन केंद्र, रिटेल शॉप, पुलिस चेकपोस्ट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शौचालय-स्नानागार और फायर फाइटिंग सिस्टम की सुविधा रहेगी.

कार्यक्रम में ये भी रहेंगे मौजूद

ट्रांसपोर्ट नगर के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री हफिजुल हसन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और कांके विधायक समरी लाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-

Hemant Cabinet Decision: रांची में ट्रांसपोर्ट नगर फेज-2 निर्माण का रास्ता साफ, हेमंत कैबिनेट में 44 प्रस्ताव पास

रांची में ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर आवंटित भूखंड से नाराज है ट्रांसपोर्टर, 2 मार्च को हड़ताल का किया एलान

रांची में बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर, कैबिनेट की बैठक में 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.