रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान खत्म हो चुका है. इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं. झारखंड के 14 सीटों के लिए भी एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं.
चुनावी शोर खत्म होने के बाद सभी जानना चाहते हैं कि आखिर देश का मूड क्या है. मतदान खत्म होने के साथ सभी जानना चाहते हैं कि आखिर देश में किसकी सरकार बनने जा रहा है. क्या एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी या फिर इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगी. इन सब के बीच एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आने लगे हैं. ये सिर्फ एक अनुमान है जिससे ये पता लगाया जाता है कि देश का मूड क्या है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने झारखंड के लिए जो एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए उसके मुताबिक झारखंड में बीजेपी और उसके सहयोगी पार्टी को मिलाकर 8 से 10 सीटें मिल सकते हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, इंडिया न्यूज-डी डायनिमिक्स- झारखंड में एनडीए को 13 सीटें और इंडिया गठबंधन को केवल 1 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, न्यूज 24- चाणक्या के अनुसार झारखंड में बीजेपी को 10 सीटें और इंडिया गठबंधन को 2 सीटें मिलने का अनुमान लगा रहा है.
क्या कहता है इंडिया टीवी का एक्जिट पोल
इंडिया टीवी के एक्जिट पोल में एनडीए 2019 लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराता नजर आ रहा है. इंडिया टीवी के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को 10-12 सीटें मिल सकती हैं. जबकि आजसू को 1 सीटें और झामुमो को 1-3 सीट मिल सकती है, जबकि कांग्रेस का यहां पर खाता भी नहीं खुल रहा है.
एबीपी- सी-वोटर: मतदान खत्म होने के बाद एबीपी और सी-वोटर ने भी अपना अनुमान लगाया है. इनके अनुसार झारखंड में एनडीए 11 से 13 सीटें और इंडिया गठबंधन को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं.
वहीं, टाइम्स नाउ- नवभारत के अनुसार झारखंड में एक बार फिर से 2019 वाली हालत बन सकती है. राज्य में एक बार फिर से एनडीए को 13 सीट और इंडिया गठबंधन को एक सीट मिल सकता है.
क्या होता है एग्जिट पोल
एग्जिट पोल एक तरह का चुनावी सर्वे होता है, जो अलग-अलग एजेंसियां करती हैं. वे वोटर्स से जाकर सवाल पूछती हैं और उन सवालों के आधार पर एक डाटा तैयार किया जाता है. वैज्ञानिक आधार पर तैयार सवालों के जवाब के आधार पर तैयार डाटा ये एक अनुमान लगाया जाता है कि किस पार्टी की या कैंडिडेट की जीत होने वाली है.
चार जून को आएंगे नतीजे
भले ही एग्जिट पोल में दिखाए गए नतीजे कुछ भी हों, लेकिन असली काउंटिंग तो 4 जून को होगी. जब ईवीएम खुलेगा तो पता चलेगी का मतदाताओं ने किसी अपना मत दिया है. चार जून को सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो जाएगी और फिर सीटों का रुझान आना शुरू हो जाएगा. ईटीवी भारत सबसे पहले और सबसे सटीक जानकारी देने के लिए पूरी तैयारी की है. हर लोकसभा क्षेत्र की सबसे सटीक जानकारी ईटीवी भारत पर 4 जून को प्रकाशित किया जाएगा.