हजारीबागः जिले के बाजार समिति में मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हुआ. यहां बरही, बरकट्ठा, मांडू और हजारीबाग सदर के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है. सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू की गई. उसके बाद EVM से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गयी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह सुबह से ही मतगणना केंद्र में उपस्थित हैं. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने सभी कर्मियों को दिशा निर्देश भी निर्गत किये. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट के लिए मतों की गिनती 21 राउंड में पूरी होगी इसके लिए 24 टेबल लगाये गये हैं. बरही के मतों की गिनती 20 राउंड में पूरी होगा, इसके लिये 20 टेबल लगाये गये हैं. जबकि बरकट्ठा सीट की गिनती 23 राउंड में होगी और इसके लिये 21 टेबल लगाये गये हैं. वहीं मांडू विधानसभा सीट की गिनती 22 राउंड में पूरी होगी. इसके लिये 24 टेबल लगाये गये हैं.
मतगणना केंद्र पर मांडू से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल पहुंचे. जिन्होंने कहा कि महज कुछ घंटे में ही पिक्चर क्लियर हो जाएगी और कौन मांडू से विधायक बनेगा वह भी पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि जीत के प्रति आश्वस्त हैं. लोगों का भरपूर सहयोग भी मिला है. एक निर्दलीय प्रत्याशी जो दिव्यांग हैं उसका नाम सिंटू राम है. उसका कहना है कि जीत हो या हार यह अलग बात है, मगर मैंने एक दिव्यांग होकर भी मेहनत की और चुनाव लड़ा तथा अपने ट्राई साइकिल से लोगों से वोट मांगा. हमारी अपनी भी समस्याए हैं, मुझसे दूसरे लोग भी आकर मिले और मुझे चुनाव लड़ने का सुझाव दिया. मैं अभी वार्ड का सदस्य भी हूं. अगर जनता का प्यार मिला तो विधायक भी बनेंगे.
दूसरी और मतगणना केंद्र के बाहर सभी राजनीतिक पार्टियों के समर्थक सुबह 8:00 बजे से ही जुटे हुए हैं. केंद्र के बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. यातायात प्रभावित नहीं हो इसे लेकर रूट भी डायवर्ट किया गया है. बड़े और चार पहिया वाहन को बाजार समिति की ओर आने की इजाजत नहीं दी गई है. जैसे-जैसे मतगणना की प्रक्रिया में तेजी आएगी वैसे-वैसे रुझान भी सामने आते जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
मतगणना केंद्र के बाहर लगा दिया टेंट, झामुमो प्रत्याशी कर रहे ईएवीएम की सुरक्षा!
JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024 RESULT LIVE UPDATES: रुझानों में इंडिया गठबंधन को बहुमत, खूंटी में बीजेपी के नीलकंठ सिंह मुंडा पीछे