हजारीबागः झारखंड राज्य के पुलिस मुखिया डीजीपी अजय कुमार सिंह ने निशाना लगाया है और उनका निशाना सीधा लक्ष्य पर लगा है. दरअसल, हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट राइफल शूटिंग प्रतियोगता का शुभारंभ शनिवार को किया गया. बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर झारखंड डीजीपी अजय कुमार सिंह ने रायफल से निशाना लगाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की.
इस दौरान राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि बड़े-बड़े देशों में किस तरह लोग एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज में भाग लेकर अपने दिमाग को व्यस्त रखते हैं. भारत में भी लोगों को अपने बच्चों को एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज में व्यस्त कर उसकी प्रतिभा को उभर सकते हैं. आने वाले दिनों में हजारीबाग से भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ी अवश्य उभर कर निकलेंगे.
इस शूटिंग प्रतियोगिता में करीब 200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट में 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर रायफल और 10 मीटर ओपन साइट रायफल इवेंट आयोजित किए जाएंगे. इस प्रतियोगिता के दौरान डीजीपी अजय कुमार सिंह ने भी रायफल से लक्ष्य पर निशाना साधा. डीजीपी के निशाने को देखकर हजारीबाग जिला राइफल एसोसिएशन के कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी तनवीर अंसारी ने कहा कि लक्ष्य पर डीजीपी सर का निशाना सटीक है.
हजारीबाग में दो दिवसीय जिला रायफल शूटिंग प्रतियोगिता के समापन होने के बाद आने वाले दिनों में देवघर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें हजारीबाग के भी कई खिलाड़ी वहां निशाना लगाते हुए दिख जाएंगे. अगर कहा जाए तो अब युवा अपना करियर खेल में भी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में 19वीं झारखंड पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत, 15 बटालियन की टीमें ले रही हैं हिस्सा
इसे भी पढ़ें- शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हजारीबाग के 12 शूटर रवाना, बंगाल में हो रही है आयोजित
इसे भी पढ़ें- 11वीं रायफल शूटिंग में रांची का दबदबा, देवघर दूसरे स्थान पर