चाईबासा: झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अगले 3 महीने में चाईबासा से नक्सलियों का खात्मा किया जाएगा. इसके लिए बैठक में निर्णय लिया गया है. इस बैठक के लिए शनिवार को झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता, सीआरपीएफ डीजीपी, आईजी चाईबासा टाटा कॉलेज मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे.
जिला समाहरणालय के सभागार नक्सल परिदृश्य से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान बैठक में झारखंड के डीजीपी, सीआरपीएफ के डीजीपी, आईजी, डीआईजी, पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी और विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. इस बैठक में लिए निर्णय को लेकर डीजीपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान को लेकर पूरे राज्य का विश्लेषण किया गया.
जिला समाहरणालय के सभागार में लगभग 3 घंटे तक इन आला अधिकारियों की बैठक हुई. जिसके बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि इससे पूर्व में हुए बैठक में बताया था कि झारखंड राज्य में 95 प्रतिशत नक्सल समस्या खत्म हो चुकी है. शेष बचे 5 प्रतिशत नक्सलियों के खात्मे के लिए सीआरपीएफ डीजीपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ रिव्यू मीटिंग की गई है. उनके मार्गदर्शन में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस साथ ही इंटेलिजेंस एजेंसी के साथ निर्णय कर लिया है कि अगले 3 महीने में नक्सलियों के खात्मे के लिए पूरा जोर लगा देंगे.
दि0-21.12.24 को राज्य के DGP श्री अनुराग गुप्ता,CRPF के DGP एवं अन्य पदा0 के पश्चिमी सिंहभूम,चाईबासा आगमन पर टाटा कॉलेज मैदान स्थित हेलिपैड पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक,चाईबासा के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। @JharkhandCMO @JharkhandPolice @Lathkar_IPS @DC_Chaibasa pic.twitter.com/WiWbNpa0XI
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) December 21, 2024
डीजीपी ने कहा कि पूरे राज्य की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई है. इस बैठक में बोकारो, गिरिडीह, सरायकेला, खूंटी के आईजी, डीआईजी व एसपी, स्पेशल ब्रांच, आईबी के ऑफिसर और सीआरपीएफ के अधिकारी भी शामिल रहे. इस दौरान पूरे राज्य के सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई है. हम सभी बैठक कर रणनीति बनाई है कि अगले 3 महीने में चाईबासा को नक्सली मुक्त बनाएंगे.
इससे पूर्व झारखंड और सीआरपीएफ डीजीपी के आगमन पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर सहित सीआरपीएफ अधिकारी वरीय पुलिस पदाधिकारीयों ने उनका स्वागत किया.
इसे भी पढे़ं- चाईबासा पहुंचे डीजीपी अनुराग गुप्ता, नक्सली गतिविधियों पर की गई समीक्षा - DGP ANURAG GUPTA
इसे भी पढ़ें- झारखंड में खत्म हो रहा नक्सलवाद, निर्णायक लड़ाई के दौर में पुलिस! - NAXALISM IN JHARKHAND
इसे भी पढ़ें- कोल्हान में बड़े घमासान की कवायद, नक्सलियों के खिलाफ अंतिम लड़ाई की तैयारी! - NAXALITES IN JHARKHAND