ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस का आंदोलन, मणिपुर समेत अन्य मुद्दों पर राजभवन मार्च करेंगे पार्टी नेता - JHARKHAND CONGRESS

केंद्र और भाजपा को लेकर कांग्रेस एक बार फिर से हमलावर है. राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर प्रदेश नेतृत्व रांची में राजभवन मार्च करेगा.

Jharkhand Congress will march to Raj Bhavan on Adani Manipur issue in Ranchi
झारखंड कांग्रेस के नेताओं की प्रेस वार्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

रांची: भारत के एक उद्योगपति पर अमेरिका में दर्ज मामले और मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा को लेकर कांग्रेस पार्टी मुखर है. इस मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी के विरोध में झारखंड कांग्रेस के नेता 18 दिसंबर को रांची के शहीद चौक से राजभवन तक मार्च करेंगे.

रांची में प्रदेश झारखंड कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन इस कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. इस वार्ता में कांग्रेस विधायक के उपनेता राजेश कच्छप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर भी मौजूद रहे.

रांची में प्रदेश कांग्रेस की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

केशव महतो कमलेश ने कहा कि डेढ़ वर्ष से अधिक समय से मणिपुर जल रहा है. वहां के आदिवासी कुकी समुदाय पर अत्याचार हो रहा है लेकिन एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. अमेरिका में वहां की एक एजेंसी ने भारत के उद्योगपति पर गंभीर मामले में मामला दर्ज कराया है. लेकिन केंद्र सरकार अडाणी को बचाने में लगी हुई है.

21 दिसंबर को आभार समागम

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 में राज्य की जनता ने कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक को भरपूर आशीर्वाद दिया है. कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं ने जितनी मेहनत की है, इसको लेकर पार्टी 21 दिसंबर को उनके लिए आभार समागम यात्रा निकालेगी. इस समागम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी शामिल होंगे.

28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जाएगा

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक के बेलगाम में कांग्रेस की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम और रैली आयोजित किये जाएंगे. जिसमें झारखंड सहित देश के सभी राज्यों के पीसीसी अध्यक्ष और सीएलपी नेता शिरकत करेंगे. वहीं 28 दिसंबर को पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जाएगा.

राजभवन मार्च में सभी मंत्री, विधायक और सांसदों को शामिल होने का निर्देश

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि 18 दिसंबर को राजभवन मार्च में पार्टी के नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे. इसको लेकर पार्टी की ओर से सभी विधायकों, सांसद, मंत्रियों और जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के अलावा बापू के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण में भारत में सेफ हैं अडानी- केशव महतो कमलेश - ADANI CONTROVERSY

इसे भी पढ़ें- सोरोस के मुद्दे पर संसद गरम! विदेशी ताकतों के साथ कांग्रेस के संबंध, देश को जानने का अधिकारः निशिकांत दुबे - SONIA GANDHI AND GEORGE SOROS

इसे भी पढे़ं- ममता को इंडिया गठबंधन की कमान देने वाली मांग पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई - UPROAR IN INDIA ALLIANCE

रांची: भारत के एक उद्योगपति पर अमेरिका में दर्ज मामले और मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा को लेकर कांग्रेस पार्टी मुखर है. इस मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी के विरोध में झारखंड कांग्रेस के नेता 18 दिसंबर को रांची के शहीद चौक से राजभवन तक मार्च करेंगे.

रांची में प्रदेश झारखंड कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन इस कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. इस वार्ता में कांग्रेस विधायक के उपनेता राजेश कच्छप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर भी मौजूद रहे.

रांची में प्रदेश कांग्रेस की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

केशव महतो कमलेश ने कहा कि डेढ़ वर्ष से अधिक समय से मणिपुर जल रहा है. वहां के आदिवासी कुकी समुदाय पर अत्याचार हो रहा है लेकिन एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. अमेरिका में वहां की एक एजेंसी ने भारत के उद्योगपति पर गंभीर मामले में मामला दर्ज कराया है. लेकिन केंद्र सरकार अडाणी को बचाने में लगी हुई है.

21 दिसंबर को आभार समागम

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 में राज्य की जनता ने कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक को भरपूर आशीर्वाद दिया है. कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं ने जितनी मेहनत की है, इसको लेकर पार्टी 21 दिसंबर को उनके लिए आभार समागम यात्रा निकालेगी. इस समागम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी शामिल होंगे.

28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जाएगा

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक के बेलगाम में कांग्रेस की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम और रैली आयोजित किये जाएंगे. जिसमें झारखंड सहित देश के सभी राज्यों के पीसीसी अध्यक्ष और सीएलपी नेता शिरकत करेंगे. वहीं 28 दिसंबर को पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जाएगा.

राजभवन मार्च में सभी मंत्री, विधायक और सांसदों को शामिल होने का निर्देश

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि 18 दिसंबर को राजभवन मार्च में पार्टी के नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे. इसको लेकर पार्टी की ओर से सभी विधायकों, सांसद, मंत्रियों और जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के अलावा बापू के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण में भारत में सेफ हैं अडानी- केशव महतो कमलेश - ADANI CONTROVERSY

इसे भी पढ़ें- सोरोस के मुद्दे पर संसद गरम! विदेशी ताकतों के साथ कांग्रेस के संबंध, देश को जानने का अधिकारः निशिकांत दुबे - SONIA GANDHI AND GEORGE SOROS

इसे भी पढे़ं- ममता को इंडिया गठबंधन की कमान देने वाली मांग पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई - UPROAR IN INDIA ALLIANCE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.