ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मीडिया पर निकाली भड़ास तो नेता विधायक दल ने अपने ही सांसद पर की ये टिप्पणी, जानिए क्या है वजह - Jharkhand Congress - JHARKHAND CONGRESS

Congress press conference in Ranchi .झारखंड कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की है. इस दौरान एक सवाल पर उन्होंने पत्रकार पर नाराजगी जताई है.

Keshav Mahato Kamlesh
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2024, 9:17 PM IST

रांचीः कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संयुक्त मीडिया संवाद कर कांग्रेस की आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस दौरान मीडियाकर्मियों के एक सवाल पर नए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भड़क गए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में विधायक दल की बैठक सर्किट हाउस में होगी. इसके बाद प्रदेश कार्यालय में प्रबुद्धजनों, फ्रंटल संगठनों और जिला अध्यक्षों के साथ भी बैठक की जाएगी. इस दौरान उन्होंने 26 अगस्त से शुरू हो रहे "संवाद आपके साथ" कार्यक्रम की भी जानकारी दी.

हमसे ज्यादा तिकड़म वाले सवाल न पूछें -केशव महतो

संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल पूछने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भड़क गए. उन्होंने कहा कि "ज्यादा तिकड़म वाले सवाल मेरे सामने मत पूछिएगा". कांग्रेस बड़ी पार्टी है और यहां कोई मतभेद नहीं है.इधर, विवाद बढ़ता देख पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचू ने मामले को शांत कराया.

पहले बोलते और बाद में समझते हैं सुखदेव -रामेश्वर उरांव

लोहरदगा से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत द्वारा राज्य के वित्त मंत्री के मंत्री प्रतिनिधि बनाने पर सवाल उठाए जाने के मामले में जवाब देते हुए रामेश्वर उरांव ने कहा कि जिनके घर शीशे के हों, वह दूसरों के घर और पत्थर नहीं मारते .उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि सांसद सुखदेव भगत पहले बोल देते हैं फिर सोचते हैं कि उन्होंने क्या बोल दिया.अभी वह अपनी कही बातों पर सोच रहे होंगे.

पुरानी पीसीसी कमेटी ही करती रहेगी काम-केशव महतो

एक सवाल के जवाब में नए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है. ऐसे में अब नई पीसीसी बनाने का समय नहीं है. इसलिए उन्होंने पुराने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को पूर्व की तरह काम करते रहने की बात कही.

महागठबंधन की सरकार ने पांच वर्षों में किए कई काम

कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में महागठबंधन की सरकार ने इतने काम कर दिए हैं कि जब उनके कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे तो उन्हें पछताना नहीं पड़ेगा. मीडिया संवाद के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रहे प्रदीप बलमुचू, प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा और प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से झारखंड पीसीसी है भंग! क्या विधानसभा चुनाव से पहले गठित होगी नई कमेटी - Jharkhand Pradesh Congress

विधानसभा चुनाव से पहले जातीय समीकरण साधने में जुटी झारखंड कांग्रेस! क्या नए प्रदेश अध्यक्ष दिला पाएंगे 85 फीसदी वोट - Jharkhand Congress

केशव महतो बनें झारखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष, रामेश्वर उरांव कांग्रेस विधायक दल के नेता - Keshav Mahato

रांचीः कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संयुक्त मीडिया संवाद कर कांग्रेस की आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस दौरान मीडियाकर्मियों के एक सवाल पर नए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भड़क गए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में विधायक दल की बैठक सर्किट हाउस में होगी. इसके बाद प्रदेश कार्यालय में प्रबुद्धजनों, फ्रंटल संगठनों और जिला अध्यक्षों के साथ भी बैठक की जाएगी. इस दौरान उन्होंने 26 अगस्त से शुरू हो रहे "संवाद आपके साथ" कार्यक्रम की भी जानकारी दी.

हमसे ज्यादा तिकड़म वाले सवाल न पूछें -केशव महतो

संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल पूछने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भड़क गए. उन्होंने कहा कि "ज्यादा तिकड़म वाले सवाल मेरे सामने मत पूछिएगा". कांग्रेस बड़ी पार्टी है और यहां कोई मतभेद नहीं है.इधर, विवाद बढ़ता देख पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचू ने मामले को शांत कराया.

पहले बोलते और बाद में समझते हैं सुखदेव -रामेश्वर उरांव

लोहरदगा से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत द्वारा राज्य के वित्त मंत्री के मंत्री प्रतिनिधि बनाने पर सवाल उठाए जाने के मामले में जवाब देते हुए रामेश्वर उरांव ने कहा कि जिनके घर शीशे के हों, वह दूसरों के घर और पत्थर नहीं मारते .उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि सांसद सुखदेव भगत पहले बोल देते हैं फिर सोचते हैं कि उन्होंने क्या बोल दिया.अभी वह अपनी कही बातों पर सोच रहे होंगे.

पुरानी पीसीसी कमेटी ही करती रहेगी काम-केशव महतो

एक सवाल के जवाब में नए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है. ऐसे में अब नई पीसीसी बनाने का समय नहीं है. इसलिए उन्होंने पुराने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को पूर्व की तरह काम करते रहने की बात कही.

महागठबंधन की सरकार ने पांच वर्षों में किए कई काम

कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में महागठबंधन की सरकार ने इतने काम कर दिए हैं कि जब उनके कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे तो उन्हें पछताना नहीं पड़ेगा. मीडिया संवाद के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रहे प्रदीप बलमुचू, प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा और प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से झारखंड पीसीसी है भंग! क्या विधानसभा चुनाव से पहले गठित होगी नई कमेटी - Jharkhand Pradesh Congress

विधानसभा चुनाव से पहले जातीय समीकरण साधने में जुटी झारखंड कांग्रेस! क्या नए प्रदेश अध्यक्ष दिला पाएंगे 85 फीसदी वोट - Jharkhand Congress

केशव महतो बनें झारखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष, रामेश्वर उरांव कांग्रेस विधायक दल के नेता - Keshav Mahato

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.