रांची: कारगिल युद्ध के योद्धा रहे झारखंड कांग्रेस सैनिक विभाग के प्रदेश चेयरमैन रिटायर्ड सूबेदार हृदयानंद यादव ने अग्निवीर योजना को देश की सुरक्षा और सेना के मनोबल के लिए घातक बताते हुए इसे तुरंत समाप्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि देश की सीमा की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरा नहीं कर सकता, बल्कि उसके लिए जांबाज सैनिकों की ही जरूरत पड़ेगी.
शहीद अग्निवीरों के मुआवजे के मुद्दे पर रक्षा मंत्री पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू, रूमी हसन, अमित कुमार की उपस्थिति में कारगिल युद्ध के योद्धा हृदयानंद यादव ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा व्यक्त की जा रही चिंता पर झूठ बोला है. उन्होंने शहीद अग्निवीरों के परिवारों को मुआवजे के मुद्दे पर झूठ बोला है और इसके लिए उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाकर सरहदों की सुरक्षा नहीं हो सकती, देश की सीमाओं पर प्रशिक्षित सुरक्षा प्रहरी ही चाहिए.
अग्निवीर पर रक्षा मंत्री ने सदन में गलत बयान दिया-हृदयानंद यादव
कारगिल युद्ध में शामिल रहे रिटायर सूबेदार हृदयानंद यादव ने कहा कि संसद में अग्निवीर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गलत और आधी-अधूरी जानकारी दी है. अभी तक जो 13 अग्निवीर शहीद हुए हैं और जो अग्निवीर सेवारत है यह उनका मामला है. झारखंड कांग्रेस सैनिक विभाग के चेयरमैन ने कहा कि यह देश की सुरक्षा का मामला है, लेकिन देश की सुरक्षा को ही दांव पर केंद्र की मोदी सरकार ने लगा दिया है.
उन्होंने कहा कि जब उनके नेता राहुल गांधी दोनों मुद्दों को लोकसभा में उठाया तो गलत बयान दिए गए. सूबेदार हृदयानंद यादव ने कहा कि जब मोदी सरकार कहती है कि अग्निवीरों को सारी सुविधाएं सामान्य सैनिकों की तरह दी जाती है तो बैंक ऑफ बड़ौदा का योद्धा क्रेडिट कार्ड का लाभ सिर्फ रेगुलर सैनिकों के लिए क्यों, उसका लाभ अग्निवीरों के लिए क्यों नहीं?
अग्निवीर को एक करोड़ मिलने की बात कहना आधा सच- हृदयानंद यादव
झारखंड प्रदेश कांग्रेस सैनिक विभाग के चेयरमैन सूबेदार हृदयानंद यादव ने कहा कि जब उनके नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में अग्निवीर का मुद्दा उठाया, तब राजनाथ सिंह ने कहा था कि अग्निवीर के शहीद जवानों को एक करोड़ दिए जाते हैं, लेकिन यह तो अधूरा सच है. उन्होंने यह नहीं बताया कि अग्निवीर के शहीदों को 01 करोड़ और रेगुलर को 2 करोड़ से अधिक मिलते हैं, यही तो भेदभाव है.
सरकार बताएं कि अग्निवीरों के लिए वीरता चक्र पुरस्कार है या नहीं?
कांग्रेस सैनिक विभाग के प्रदेश चेयरमैन सह कारगिल योद्धा हृदयानंद यादव ने केंद्र सरकार से मांग की वह सार्वजनिक मंच से देश की जनता से यह बताएं कि अग्नीवीर के लिए चक्र पुरस्कार, वीरता पुरस्कार लागू है या नहीं? उन्होंने कहा कि अग्निवीरों की आत्महत्या और संदिग्ध हालात में होने वाले मौतों की जिम्मेवारी तय हो. अग्नि वीरों को मुआवजे का भुगतान हुआ है कि नहीं उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए. उन्होंने कहा कि अग्निवीर स्कीम समाप्त होने तक कांग्रेस इसका विरोध करते रहेगी.
ये भी पढ़ें-