रांची: केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने की घोषणा से झारखंड के कांग्रेस नेता भी काफी नाराज हैं. शुक्रवार को इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी और प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति और वीडियो क्लिपिंग जारी कर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि यह वही नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में कई बार भारत के संविधान और उसके सिद्धांतों, मूल्यों और संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित तरीके से हमला किया है. इनके सांसदों ने कई बार आम सभा में संविधान बदलने की बात कही और पीएम मोदी चुप रहे.
सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री के वैचारिक परिवार आरएसएस ने नवंबर 1949 में भारत के संविधान को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि यह मनुस्मृति से प्रेरित नहीं है, वे आज बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए संविधान के हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि आज जनता की बुनियादी समस्याओं जैसे महंगाई, रोजगार, किसानों का एमएसपी, महिला सशक्तिकरण आदि से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी घोषणाएं की जा रही हैं. देश के नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री का जनता और लोकतंत्र से कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि दरअसल प्रधानमंत्री अपने नेता राहुल गांधी द्वारा संविधान बचाने के लिए शुरू किए गए अभियान से डरे हुए हैं. देश की जनता जानती है कि 10 साल में मणिपुर में आदिवासियों के साथ क्या हुआ, किसानों के साथ क्या हुआ, संवैधानिक संस्थाओं के साथ क्या हुआ. राकेश सिन्हा ने पीएम मोदी पर देश में 10 साल तक अघोषित आपातकाल लगाने का आरोप लगाया और उन्होंने कहा कि सारे भ्रष्ट लोग भाजपा की शोभा बढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: