ETV Bharat / state

संविधान हत्या दिवस पर कांग्रेस नेताओं का पलटवार, कहा- अघोषित आपातकाल के दौरान मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए की गई घोषणा - Samvidhan Hatya divas - SAMVIDHAN HATYA DIVAS

Congress on samvidhan hatya divas. केंद्र सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने की अधिसूचना जारी की है. इस पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि अघोषित आपातकाल के दौरान के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह घोषणा की गई है.

Congress on samvidhan hatya divas
सतीश पॉल मुंजनी और राकेश सिन्हा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 13, 2024, 6:50 AM IST

रांची: केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने की घोषणा से झारखंड के कांग्रेस नेता भी काफी नाराज हैं. शुक्रवार को इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी और प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति और वीडियो क्लिपिंग जारी कर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है.

संविधान हत्या दिवस पर कांग्रेस नेताओं का पलटवार (ईटीवी भारत)

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि यह वही नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में कई बार भारत के संविधान और उसके सिद्धांतों, मूल्यों और संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित तरीके से हमला किया है. इनके सांसदों ने कई बार आम सभा में संविधान बदलने की बात कही और पीएम मोदी चुप रहे.

सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री के वैचारिक परिवार आरएसएस ने नवंबर 1949 में भारत के संविधान को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि यह मनुस्मृति से प्रेरित नहीं है, वे आज बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए संविधान के हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि आज जनता की बुनियादी समस्याओं जैसे महंगाई, रोजगार, किसानों का एमएसपी, महिला सशक्तिकरण आदि से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी घोषणाएं की जा रही हैं. देश के नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री का जनता और लोकतंत्र से कोई लेना-देना नहीं है.

उन्होंने कहा कि दरअसल प्रधानमंत्री अपने नेता राहुल गांधी द्वारा संविधान बचाने के लिए शुरू किए गए अभियान से डरे हुए हैं. देश की जनता जानती है कि 10 साल में मणिपुर में आदिवासियों के साथ क्या हुआ, किसानों के साथ क्या हुआ, संवैधानिक संस्थाओं के साथ क्या हुआ. राकेश सिन्हा ने पीएम मोदी पर देश में 10 साल तक अघोषित आपातकाल लगाने का आरोप लगाया और उन्होंने कहा कि सारे भ्रष्ट लोग भाजपा की शोभा बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

हर साल इस दिन मनाया जाएगा 'संविधान हत्या दिवस', सरकार ने की घोषणा, जानें क्या है उद्देश्य - SAMVIDHAN HATYA DIVAS

आपातकाल पर प्रस्ताव से कांग्रेस नाराज, लोकसभा अध्यक्ष को केसी वेणुगोपाल ने लिखा पत्र - Congress MP KC Venugopal

'इससे बचा जा सकता था', इमरजेंसी'पर ओम बिरला के बयान से नाराज हुए राहुल गांधी - Rahul Gandhi meets LS Speaker

रांची: केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने की घोषणा से झारखंड के कांग्रेस नेता भी काफी नाराज हैं. शुक्रवार को इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी और प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति और वीडियो क्लिपिंग जारी कर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है.

संविधान हत्या दिवस पर कांग्रेस नेताओं का पलटवार (ईटीवी भारत)

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि यह वही नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में कई बार भारत के संविधान और उसके सिद्धांतों, मूल्यों और संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित तरीके से हमला किया है. इनके सांसदों ने कई बार आम सभा में संविधान बदलने की बात कही और पीएम मोदी चुप रहे.

सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री के वैचारिक परिवार आरएसएस ने नवंबर 1949 में भारत के संविधान को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि यह मनुस्मृति से प्रेरित नहीं है, वे आज बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए संविधान के हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि आज जनता की बुनियादी समस्याओं जैसे महंगाई, रोजगार, किसानों का एमएसपी, महिला सशक्तिकरण आदि से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी घोषणाएं की जा रही हैं. देश के नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री का जनता और लोकतंत्र से कोई लेना-देना नहीं है.

उन्होंने कहा कि दरअसल प्रधानमंत्री अपने नेता राहुल गांधी द्वारा संविधान बचाने के लिए शुरू किए गए अभियान से डरे हुए हैं. देश की जनता जानती है कि 10 साल में मणिपुर में आदिवासियों के साथ क्या हुआ, किसानों के साथ क्या हुआ, संवैधानिक संस्थाओं के साथ क्या हुआ. राकेश सिन्हा ने पीएम मोदी पर देश में 10 साल तक अघोषित आपातकाल लगाने का आरोप लगाया और उन्होंने कहा कि सारे भ्रष्ट लोग भाजपा की शोभा बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

हर साल इस दिन मनाया जाएगा 'संविधान हत्या दिवस', सरकार ने की घोषणा, जानें क्या है उद्देश्य - SAMVIDHAN HATYA DIVAS

आपातकाल पर प्रस्ताव से कांग्रेस नाराज, लोकसभा अध्यक्ष को केसी वेणुगोपाल ने लिखा पत्र - Congress MP KC Venugopal

'इससे बचा जा सकता था', इमरजेंसी'पर ओम बिरला के बयान से नाराज हुए राहुल गांधी - Rahul Gandhi meets LS Speaker

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.