ETV Bharat / state

बंधु तिर्की का बीजेपी पर वारः कहा- भाजपा वर्तमान सरकार को अपदस्थ कर जनता को देना चाहती है गलत संदेश - बंधु तिर्की का बीजेपी पर निशाना

Bandhu Tirkey targeted BJP. झारखंड कांग्रेस के नेता बंधु तिर्की ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के बाद अब हेमंत सोरेन बतौर सीएम अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. ये बात विपक्ष को हजम नहीं हो रहा.

Jharkhand Congress leader Bandhu Tirkey targeted BJP
झारखंड कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने बीजेपी पर निशाना साधा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2024, 2:32 PM IST

कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने बीजेपी पर निशाना साधा

रांची: राजनीति की प्रयोगशाला कहा जाने वाला झारखंड एक बार फिर राजनीतिक चर्चाओं के केंद्र में है. हर तरफ यही चर्चा है कि झारखंड की राजनीति किस ओर करवट लेगी. ईडी की कार्रवाई, सरफराज अहमद का इस्तीफा, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के सीएम बनने तक की चर्चा सियासी गलियारों में चल रही है.

एक तरफ ईडी द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर जाकर पूछताछ किए जाने के बाद यह चर्चा भी जोरों पर है कि सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन को किसी कानूनी दांव पेंच की वजह से कुर्सी ना छोड़नी पर जाए. वहीं दूसरी गांडेय विधानसभा सीट से सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद यह कयास भी है कि कहीं हेमंत सोरेन की जगह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम ना बना दिया जाए. ईडी के द्वारा की गई कार्रवाई ने झामुमो, कांग्रेस, राजद और लेफ्ट के नेताओं की चिंता बढ़ा दी है. विपक्ष में बैठी भाजपा आए दिन हेमंत सरकार को भ्रष्टाचारी बता रही है और उन पर जनता को ठगने का आरोप लगाती नजर आ रही है. वहीं सत्ता पक्ष में बैठी झामुमो, कांग्रेस, राजद अपने मुख्यमंत्री का बचाव करते दिख रहे हैं.

इन आरोप-प्रत्यारोपों के बीच झारखंड के पूर्व मंत्री और झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि जब भाजपा की सरकार झारखंड में नहीं बनी और चार साल से ज्यादा वर्तमान सरकार ने पूरा कर लिया तो अब बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है. इसीलिए भाजपा ऐन-केन प्रकारेन हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन की सरकार को गिराना चाहती है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन से लेकर अब तक सिर्फ रघुवर सरकार ने ही पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है और उसके बाद वर्तमान सरकार में सीएम हेमंत सोरेन पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं. इसीलिए भाजपा बीच में ही हेमंत सरकार को परेशान कर जनता के बीच में यह संदेश देना चाहती है कि बीजेपी के अलावा कोई भी पार्टी झारखंड में स्थायी सरकार नहीं दे सकती.

कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने बताया कि भाजपा के नेताओं ने जब देख लिया कि गठबंधन की सरकार राज्य को अच्छे से चला रही है तो वह केंद्र एजेंसियां का मदद लेकर सरकार को अपदस्थ करना चाहती है. लेकिन झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस, राजद और लेफ्ट के गठबंधन की सरकार मजबूत है और आने वाले दिनों में भी हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को राज्य से बेदखल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने ED को धमकाया, कहा- 12 वर्ष पर होता है जनी शिकार, आदिवासी ढल मुगड़ा लेकर निकल गया तो मुश्किल हो जाएगी

इसे भी पढ़ें- आदिवासी एकता महारैली कार्यशाला में बंधु तिर्की का बयान, हम पर हावी होना चाहते हैं बिहार- उत्तर प्रदेश के ज्ञानी लोग

इसे भी पढ़ें- 4 फरवरी को होने वाली आदिवासी एकता महारैली ऐतिहासिक होगी, अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने को हैं तैयार- बंधु तिर्की

कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने बीजेपी पर निशाना साधा

रांची: राजनीति की प्रयोगशाला कहा जाने वाला झारखंड एक बार फिर राजनीतिक चर्चाओं के केंद्र में है. हर तरफ यही चर्चा है कि झारखंड की राजनीति किस ओर करवट लेगी. ईडी की कार्रवाई, सरफराज अहमद का इस्तीफा, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के सीएम बनने तक की चर्चा सियासी गलियारों में चल रही है.

एक तरफ ईडी द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर जाकर पूछताछ किए जाने के बाद यह चर्चा भी जोरों पर है कि सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन को किसी कानूनी दांव पेंच की वजह से कुर्सी ना छोड़नी पर जाए. वहीं दूसरी गांडेय विधानसभा सीट से सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद यह कयास भी है कि कहीं हेमंत सोरेन की जगह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम ना बना दिया जाए. ईडी के द्वारा की गई कार्रवाई ने झामुमो, कांग्रेस, राजद और लेफ्ट के नेताओं की चिंता बढ़ा दी है. विपक्ष में बैठी भाजपा आए दिन हेमंत सरकार को भ्रष्टाचारी बता रही है और उन पर जनता को ठगने का आरोप लगाती नजर आ रही है. वहीं सत्ता पक्ष में बैठी झामुमो, कांग्रेस, राजद अपने मुख्यमंत्री का बचाव करते दिख रहे हैं.

इन आरोप-प्रत्यारोपों के बीच झारखंड के पूर्व मंत्री और झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि जब भाजपा की सरकार झारखंड में नहीं बनी और चार साल से ज्यादा वर्तमान सरकार ने पूरा कर लिया तो अब बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है. इसीलिए भाजपा ऐन-केन प्रकारेन हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन की सरकार को गिराना चाहती है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन से लेकर अब तक सिर्फ रघुवर सरकार ने ही पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है और उसके बाद वर्तमान सरकार में सीएम हेमंत सोरेन पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं. इसीलिए भाजपा बीच में ही हेमंत सरकार को परेशान कर जनता के बीच में यह संदेश देना चाहती है कि बीजेपी के अलावा कोई भी पार्टी झारखंड में स्थायी सरकार नहीं दे सकती.

कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने बताया कि भाजपा के नेताओं ने जब देख लिया कि गठबंधन की सरकार राज्य को अच्छे से चला रही है तो वह केंद्र एजेंसियां का मदद लेकर सरकार को अपदस्थ करना चाहती है. लेकिन झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस, राजद और लेफ्ट के गठबंधन की सरकार मजबूत है और आने वाले दिनों में भी हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को राज्य से बेदखल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने ED को धमकाया, कहा- 12 वर्ष पर होता है जनी शिकार, आदिवासी ढल मुगड़ा लेकर निकल गया तो मुश्किल हो जाएगी

इसे भी पढ़ें- आदिवासी एकता महारैली कार्यशाला में बंधु तिर्की का बयान, हम पर हावी होना चाहते हैं बिहार- उत्तर प्रदेश के ज्ञानी लोग

इसे भी पढ़ें- 4 फरवरी को होने वाली आदिवासी एकता महारैली ऐतिहासिक होगी, अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने को हैं तैयार- बंधु तिर्की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.