गोड्डा: राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर झारखंड और बंगाल कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर गोड्डा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पहली यात्रा पाकुड़ में होगी, जो 2 फरवरी को झारखंड में प्रवेश करेगी. तब तय होगा कि न्याय यात्रा गोड्डा आएगी या नहीं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गठबंधन चाहती है. अब यह हमारे सहयोगियों को तय करना है कि यहां कौन रहता है और कौन नहीं. नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं लेकिन देखना होगा कि क्या होता है.
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि ममता बनर्जी खुद बीजेपी से परेशान हैं, इसलिए अगर वह गठबंधन में नहीं रहेंगी तो उन्हें सोचना होगा. उन्हीं से पूछिए कि वे गठबंधन में रहेंगी या नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड एक खूबसूरत राज्य है, यहां हर तरह की विविधता है. उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारे गठबंधन के लोग हैं, ऐसे में हमारी रणनीति होगी कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर कैसे जीत का परचम लहराया जाए.
'पार्टी की नीतियों के बारे में करेंगे बात': प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने महाराष्ट्र के बारे में कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजित पवार पर 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हैं और दूसरे दिन उनके बीजेपी में शामिल होते ही सारे दाग धुल जाते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा देर से शुरू हुई तो उन्होंने कहा कि ये कोई चुनावी यात्रा नहीं है लेकिन हम एक राजनीतिक दल हैं इसलिए हम अपनी पार्टी की नीतियों के बारे में जरूर बात करेंगे. उन्होंने नीतीश पर कहा कि जो खबरें चल रही हैं, उसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, अगर यह सच है तो उन्हें जनता को जवाब देना होगा.
यह भी पढ़ें: पाकुड़ जिले से झारखंड में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, धरती आबा की जन्मस्थली उलिहातू भी जायेंगे राहुल गांधी
यह भी पढ़ें: दुमका से भी गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, 8 दिन में 12 जिलों को करेंगे कवर