रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रभारी और AICC के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर अपनी व्यस्तताओं के बीच आज रात सेवा विमान से रांची पहुंचे. आज की रात रांची में रहने के बाद कल सुबह 09 बजे उनकी वापसी का भी शेड्यूल है. रांची एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने गुलाम अहमद मीर का स्वागत किया.
बेहद खास माना जा रहा है गुलाम अहमद मीर जा आज रांची आना
कांग्रेस झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर का जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की अपनी व्यस्तता के बीच अचानक रांची आने को बेहद खास माना जा रहा है. गुलाम अहमद मीर खुद जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के डूरु विधानसभा सीट से इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी हैं और वहां पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान है. बावजूद इसके उनका अचानक रांची आना कई कयासों को बल दे रहा है.
एयरपोर्ट पर गुलाम अहमद मीर ने भी माना कि उनका आना थोड़ा अलग जरूर लगेगा, लेकिन उनका रांची आना झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर है. उन्होंने बताया कि राज्य में दो सह प्रभारी बनाए गए हैं और प्रदेश अध्यक्ष भी अभी नए हैं. राज्य में कांग्रेस कोटे के मंत्री, सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ वो आज की रात बैठक करेंगे .
मुख्यमंत्री से लगभग हर दिन फोन से बात होती है, लेकिन मुलाकात तय नहीं
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और AICC के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि उनकी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ फिलहाल कोई मुलाकात तय नहीं है. उनसे रोजाना फोन पर बातचीत होती रहती है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो कल सुबह वापसी से पहले वो सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर सकते हैं.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आज रात कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ बेला प्रसाद के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस के द्वारा राज्य में जो सांगठनिक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उसकी भी समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं को अगले कुछ दिनों का टास्क भी दिया जाएगा. पार्टी सूत्रों की मानें तो सहयोगी दलों के साथ कांग्रेस की सीट शेयरिंग पर क्या स्टैंड पार्टी का हो, इस पर भी रायशुमारी होगी.
ये भी पढ़ें: