ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस ने की चुनाव तैयारी बैठक, गुलाम अहमद मीर ने लोकल मुद्दों की पहचान कर जनता के पास जाने का दिया सुझाव - Congress meeting - CONGRESS MEETING

कांग्रेस झारखंड के 7 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसे लेकर रांची में एक बैठक की गई. इस बैठक में पदाधिकारियों को कांग्रेस की 25 गारंटी घर-घर पहुंचाने का टास्क दिया गया. इसके अलावा उनसे ये भी कहा गया कि अपने लोकसभा क्षेत्र की कमियों को भी देखें और उसे कैसे दूर करना है उसकी प्लानिंग कर जनता के पास जाएं.

Congress meeting
Congress meeting
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 6, 2024, 8:24 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 6:31 AM IST

मीडिया से बात करते कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी

रांची: राज्य में इंडिया ब्लॉक के तहत 07 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव की तैयारी बैठक प्रेस क्लब सभागार में की. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो के अलावा सभी जिला के अध्यक्ष, सचिव, कंट्रोल रूम इंचार्ज शामिल हुए.

बैठक में प्रदेश प्रभारी ने जहां सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एक ओर वह कांग्रेस पार्टी की 25 गारंटी को घर-घर तक पहुंचाए. वहीं दूसरी तरफ अपने लोकसभा क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं की भी पहचान करें और उसे दूर करने की योजना बनाकर उसे जनता तक ले जाएं.

आज की बैठक में इन एजेंडों पर हुई चर्चा

  1. 05 न्याय 25 गारंटी" के साथ घर घर गारंटी अभियान
  2. बूथ लेवल एजेंट(BLA) की पंजीकरण की अद्यतन स्थिति पर चर्चा
  3. लोकसभा प्रत्याशी और लोकसभा कोऑर्डिनेटर के समन्वय से बूथ कमिटी की पूर्णता पर चर्चा
  4. जिला, प्रखंड और मंडल कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के बीच चुनावी रणनीति के तहत प्रचार प्रसार के कार्यो की समीक्षा
  5. लोकसभा वार स्थानीय प्रमुख मुद्दों का चिन्हित करण
  6. केंद्र की भाजपा सरकार को विफलताओं और महागठबंधन की राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर चुनाव प्रचार प्रसार की कार्य योजना को धरातल पर उतारने पर चर्चा
  7. लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थान विशेष पर जनसभा और नुक्कड़ नाटकों की रूपरेखा को अंतिम रूप देना.

हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह, इंडिया ब्लॉक करेगा झारखंड में सर्वोत्तम प्रदर्शन- गुलाम अहमद मीर

बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमारे ग्राउंड पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जबरदस्त उत्साह है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत या हार में प्रत्याशियों की भूमिका जरूर होती है लेकिन अहम भूमिका कार्यकर्ता ही निभाते हैं.

लोकसभा की सभी सीटों पर उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया कांग्रेस ने पूरी कर ली है- गुलाम अहमद मीर

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कांग्रेस के 05 न्याय और 25 गारंटी युवाओं, किसानों, श्रमिकों, महिलाओं और ओबीसी के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस गारंटी को घर घर पहुंचाना है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में INDIA मिलकर चुनाव लड़ रहा है. हम सभी के सभी 14 लोकसभा सीट जीतेंगे.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि उम्मीदवार चयन के लिए डिस्कशन पूरा हो गया है. जनता से की गई रायशुमारी, समीकरण, कुछ नौजवान, कुछ फ्रेश चेहरे, महिलाओं, अनुभवी नेताओं को मौका देने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव के चरण आते जायेंगे, उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

आज की लोकसभा चुनाव-2024 तैयारी बैठक में मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख भी शामिल हुए. कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, दीपिका पांडेय सिंह, राजेश कच्छप, प्रदीप यादव भी बैठक में शामिल रहे.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में इंडिया ब्लॉक खत्म, अब महागठबंधन में भी दरार!

झारखंड में भी तार-तार हुआ इंडिया ब्लॉक, अब सीपीआई ने ठोकी ताल, चार सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

मीडिया से बात करते कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी

रांची: राज्य में इंडिया ब्लॉक के तहत 07 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव की तैयारी बैठक प्रेस क्लब सभागार में की. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो के अलावा सभी जिला के अध्यक्ष, सचिव, कंट्रोल रूम इंचार्ज शामिल हुए.

बैठक में प्रदेश प्रभारी ने जहां सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एक ओर वह कांग्रेस पार्टी की 25 गारंटी को घर-घर तक पहुंचाए. वहीं दूसरी तरफ अपने लोकसभा क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं की भी पहचान करें और उसे दूर करने की योजना बनाकर उसे जनता तक ले जाएं.

आज की बैठक में इन एजेंडों पर हुई चर्चा

  1. 05 न्याय 25 गारंटी" के साथ घर घर गारंटी अभियान
  2. बूथ लेवल एजेंट(BLA) की पंजीकरण की अद्यतन स्थिति पर चर्चा
  3. लोकसभा प्रत्याशी और लोकसभा कोऑर्डिनेटर के समन्वय से बूथ कमिटी की पूर्णता पर चर्चा
  4. जिला, प्रखंड और मंडल कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के बीच चुनावी रणनीति के तहत प्रचार प्रसार के कार्यो की समीक्षा
  5. लोकसभा वार स्थानीय प्रमुख मुद्दों का चिन्हित करण
  6. केंद्र की भाजपा सरकार को विफलताओं और महागठबंधन की राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर चुनाव प्रचार प्रसार की कार्य योजना को धरातल पर उतारने पर चर्चा
  7. लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थान विशेष पर जनसभा और नुक्कड़ नाटकों की रूपरेखा को अंतिम रूप देना.

हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह, इंडिया ब्लॉक करेगा झारखंड में सर्वोत्तम प्रदर्शन- गुलाम अहमद मीर

बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमारे ग्राउंड पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जबरदस्त उत्साह है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत या हार में प्रत्याशियों की भूमिका जरूर होती है लेकिन अहम भूमिका कार्यकर्ता ही निभाते हैं.

लोकसभा की सभी सीटों पर उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया कांग्रेस ने पूरी कर ली है- गुलाम अहमद मीर

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कांग्रेस के 05 न्याय और 25 गारंटी युवाओं, किसानों, श्रमिकों, महिलाओं और ओबीसी के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस गारंटी को घर घर पहुंचाना है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में INDIA मिलकर चुनाव लड़ रहा है. हम सभी के सभी 14 लोकसभा सीट जीतेंगे.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि उम्मीदवार चयन के लिए डिस्कशन पूरा हो गया है. जनता से की गई रायशुमारी, समीकरण, कुछ नौजवान, कुछ फ्रेश चेहरे, महिलाओं, अनुभवी नेताओं को मौका देने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव के चरण आते जायेंगे, उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

आज की लोकसभा चुनाव-2024 तैयारी बैठक में मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख भी शामिल हुए. कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, दीपिका पांडेय सिंह, राजेश कच्छप, प्रदीप यादव भी बैठक में शामिल रहे.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में इंडिया ब्लॉक खत्म, अब महागठबंधन में भी दरार!

झारखंड में भी तार-तार हुआ इंडिया ब्लॉक, अब सीपीआई ने ठोकी ताल, चार सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

Last Updated : Apr 7, 2024, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.