ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे पांच तीखे सवाल, चीन के कब्जे का लगाया आरोप - Congress asked questions to PM Modi - CONGRESS ASKED QUESTIONS TO PM MODI

रांची में झारखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर पीएम मोदी से पांच सवाल किए हैं. राकेश सिन्हा ने आरोप लगाया कि पीएम देश के ज्वलंत मुद्दों पर चुप रहते हैं. उन्होंने पांच सवाल कर पीएम से उस पर जवाब मांगा है.

Congress asked questions to PM Modi
Congress asked questions to PM Modi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 10, 2024, 10:41 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 10:50 PM IST

मीडिया को संबोधित करते झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा

रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने आज कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन कर पीएम मोदी से पांच सवाल पूछे और कहा कि प्रदेश के साथ साथ पूरे देश की जनता इन सवालों का जवाब पीएम के मुख से सुनना चाहती है.

मीडिया को संबोधित करते झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दुनिया भर के प्रायः सभी विषयों का जिक्र अपने भाषणों में करते हैं, लेकिन देश के गरीब, युवा, पिछड़ों, महिलाओं, किसानों से जुड़े मुद्दे पर खामोश रहते हैं. राकेश सिन्हा ने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी, किसान की आमदनी दोगुनी करने के वादे, महिला पहलवानों की यौन शोषण से जुड़े मामलों पर प्रधानमंत्री रहस्यमयी चुप्पी साध लेते हैं, इन पर कोई चर्चा नहीं करते जबकि यह देशवासियों के ज्वलंत मुद्दे हैं.

प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत की बात तो करते हैं, लेकिन यह नहीं बताते की देश की अर्थव्यवस्था खतरे में है. वित्तीय और निवेश सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी की ताजा रिपोर्ट यह बताती है कि घरेलू ऋण का स्तर सकल उत्पाद का लगभग 40 प्रतिशत हो गया है. घरेलू बजट भी 47 साल के नीचले स्तर तक पहुंच गई है.

राकेश सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से पैसा बचाना तो दूर भारतीय परिवार धीरे-धीरे कर्ज में डूबता जा रहा है. देश विनाशकारी नोटबंदी की मार से अबतक निकाल नहीं पाया है. भयंकर महंगाई, बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री चुप रहते हैं, किसान सड़कों पर हैं और प्रधानमंत्री चुप रहते हैं, मणिपुर महीनों से जल रहा है और हमारे पीएम चुप हैं, दरअसल वह चुप नहीं बल्कि अपने चंद पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने में मशगूल हैं.

राकेश सिन्हा ने कहा कि गौ रक्षा की बात करने वाली भाजपा और आरएसएस के इस दौर में बीफ कम्पनियों से भी इलेक्टोरल बांड के जरिये चंदा लिया गया, इस पर पीएम और भाजपा को जवाब देना चाहिए. चंदे के पैसे से राज्यों की गैर भाजपा सरकार को गिराया गया. विपक्ष के विधायक को खरीदा गया है यही काम पिछले 10 वर्षों में हुआ है.

संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री से पूछे गए कांग्रेस के 05 प्रश्न

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात का खुलासा करें कि बीफ कंपनियों से इलेक्टोरल बॉन्ड से 250 करोड़ चंदा क्यों लिया.
  2. महिला पहलवानों की यौन शोषण के आरोपी, बृजभूषण की गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं हुई?
  3. रक्षा बजट में कटौती क्यों की गई?
  4. एलओसी पर भारत, अपने 65 में से 26 पैट्रोलिंग पॉइन्ट पर नहीं जा सकता है, क्योंकि वह बफर जोन बना दिया गया. जिसकी वजह से हमारी जमीन पर चीन का प्रभुत्व हो गया.
  5. सेना में अग्निवीर की जगह स्थायी नियुक्ति क्यों नहीं की गई?

ये भी पढ़ें:

चमरा लिंडा के चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा की ओर से फैलाया जा रहा भ्रम: सुखदेव भगत

चुनाव की परीक्षा सिर पर लेकिन इंडी के पांच अभ्यर्थी नदारद, कैसे पास करेंगे लोकतंत्र का इम्तिहान, भाजपा बिछा चुकी है बिसात

मीडिया को संबोधित करते झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा

रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने आज कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन कर पीएम मोदी से पांच सवाल पूछे और कहा कि प्रदेश के साथ साथ पूरे देश की जनता इन सवालों का जवाब पीएम के मुख से सुनना चाहती है.

मीडिया को संबोधित करते झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दुनिया भर के प्रायः सभी विषयों का जिक्र अपने भाषणों में करते हैं, लेकिन देश के गरीब, युवा, पिछड़ों, महिलाओं, किसानों से जुड़े मुद्दे पर खामोश रहते हैं. राकेश सिन्हा ने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी, किसान की आमदनी दोगुनी करने के वादे, महिला पहलवानों की यौन शोषण से जुड़े मामलों पर प्रधानमंत्री रहस्यमयी चुप्पी साध लेते हैं, इन पर कोई चर्चा नहीं करते जबकि यह देशवासियों के ज्वलंत मुद्दे हैं.

प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत की बात तो करते हैं, लेकिन यह नहीं बताते की देश की अर्थव्यवस्था खतरे में है. वित्तीय और निवेश सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी की ताजा रिपोर्ट यह बताती है कि घरेलू ऋण का स्तर सकल उत्पाद का लगभग 40 प्रतिशत हो गया है. घरेलू बजट भी 47 साल के नीचले स्तर तक पहुंच गई है.

राकेश सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से पैसा बचाना तो दूर भारतीय परिवार धीरे-धीरे कर्ज में डूबता जा रहा है. देश विनाशकारी नोटबंदी की मार से अबतक निकाल नहीं पाया है. भयंकर महंगाई, बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री चुप रहते हैं, किसान सड़कों पर हैं और प्रधानमंत्री चुप रहते हैं, मणिपुर महीनों से जल रहा है और हमारे पीएम चुप हैं, दरअसल वह चुप नहीं बल्कि अपने चंद पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने में मशगूल हैं.

राकेश सिन्हा ने कहा कि गौ रक्षा की बात करने वाली भाजपा और आरएसएस के इस दौर में बीफ कम्पनियों से भी इलेक्टोरल बांड के जरिये चंदा लिया गया, इस पर पीएम और भाजपा को जवाब देना चाहिए. चंदे के पैसे से राज्यों की गैर भाजपा सरकार को गिराया गया. विपक्ष के विधायक को खरीदा गया है यही काम पिछले 10 वर्षों में हुआ है.

संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री से पूछे गए कांग्रेस के 05 प्रश्न

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात का खुलासा करें कि बीफ कंपनियों से इलेक्टोरल बॉन्ड से 250 करोड़ चंदा क्यों लिया.
  2. महिला पहलवानों की यौन शोषण के आरोपी, बृजभूषण की गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं हुई?
  3. रक्षा बजट में कटौती क्यों की गई?
  4. एलओसी पर भारत, अपने 65 में से 26 पैट्रोलिंग पॉइन्ट पर नहीं जा सकता है, क्योंकि वह बफर जोन बना दिया गया. जिसकी वजह से हमारी जमीन पर चीन का प्रभुत्व हो गया.
  5. सेना में अग्निवीर की जगह स्थायी नियुक्ति क्यों नहीं की गई?

ये भी पढ़ें:

चमरा लिंडा के चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा की ओर से फैलाया जा रहा भ्रम: सुखदेव भगत

चुनाव की परीक्षा सिर पर लेकिन इंडी के पांच अभ्यर्थी नदारद, कैसे पास करेंगे लोकतंत्र का इम्तिहान, भाजपा बिछा चुकी है बिसात

Last Updated : Apr 10, 2024, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.