ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निकालेंगे आभार यात्रा! बीजेपी ने कहा - प्रायश्चित यात्रा निकालते तो होता बेहतर - Hemant Soren Abhar Yatra - HEMANT SOREN ABHAR YATRA

Abhar Yatra of Hemant Soren. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की जनता का आभार जताने के लिए आभार यात्रा निकालने वाले हैं. यात्रा की तिथि अभी तय नहीं हुईहै. वहीं भाजपा का कहना है कि हेमंत सोरेन को प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए.

Abhar Yatra of Hemant Soren
सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 6, 2024, 9:08 AM IST

रांची: जेल से बाहर आने और फिर से सीएम पद की शपथ लेने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनता के बीच जाकर उनका आभार व्यक्त करने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने यात्रा निकालने की योजना बनाई है. झामुमो के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो इस यात्रा को 'आभार यात्रा' नाम दिया जाएगा. इसके जरिए सीएम हेमंत लोगों के बीच जाकर उन्हें बताएंगे कि कैसे भाजपा के इशारे पर ईडी ने उन्हें बिना किसी सबूत के पांच महीने तक जेल में रखा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निकालेंगे आभार यात्रा (ईटीवी भारत)

बता दें कि राजनीति में यात्रा का बहुत महत्व होता है. जब कोई राज्य चुनाव की दहलीज पर खड़ा हो और मुख्यमंत्री लोगों का आभार व्यक्त करने निकल पड़े तो निश्चित रूप से ऐसी यात्रा का उद्देश्य विपक्ष को परास्त करना होता है. झारखंड में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हेमंत सोरेन इससे पहले आपकी सरकार आपके द्वार और झारखंडी जोहार यात्रा कर चुके हैं. जमीन से जुड़े एक मामले में ईडी की कार्रवाई के बाद करीब पांच महीने तक जेल में रहे हेमंत सोरेन अब जब सत्ता में वापस आ गए हैं तो अब राज्य की जनता के दरवाजे पर जाकर आभार व्यक्त करने की योजना बनाई जा रही है.

आभार यात्रा के दौरान बतौर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद मिले नैतिक समर्थन के लिए जनता का आभार जताएंगे और अपनी अनुपस्थिति के बावजूद राज्य की पांचों अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीटों पर भाजपा की हार और इंडिया ब्लॉक की जीत के लिए भी जनता का आभार जताएंगे. संभावित आभार यात्रा की तिथि और कार्यक्रम पर अभी काम चल रहा है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि यात्रा शुरू होने की तिथि अभी तय नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है कि जब मुख्यमंत्री जनता का आभार जताने निकलेंगे तो सौगात की घोषणा भी करेंगे.

वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संभावित आभार यात्रा की तैयारियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह हेमंत सोरेन पार्ट 03 है. पार्ट 01 और पार्ट 02 में उन्होंने जनता से छलावा किया. हेमंत सोरेन को अपनी पार्ट 02 सरकार में खराब कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, लूट और हत्याओं के लिए आभार नहीं बल्कि प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए.

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड हाईकोर्ट से जमीन से जुड़े एक मामले में मिली जमानत को लेकर जनता के बीच गलत नैरेटिव सेट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को सिर्फ जमानत मिली है, उन्हें बरी नहीं किया गया है. पूरे मामले में ट्रायल चलेगा और उसके बाद फैसला आएगा.

यह भी पढ़ें:

सीएम हेमंत की नई स्ट्रेटजी! बहुमत साबित करने के बाद तय होंगे मंत्रियों के नाम, क्या है इसके पीछे की वजह - CM Hemant Soren strategy

हेमंत सोरेन ने विशेष कोर्ट से मांगी राहत, ईडी के समन से जुड़ा है मामला - Ranchi Land Scam

8 जुलाई के बाद हेमंत कैबिनेट विस्तार की उम्मीद! झामुमो ने कहा- महागठबंधन के अन्य दलों से रायशुमारी जरूरी - Hemant cabinet

रांची: जेल से बाहर आने और फिर से सीएम पद की शपथ लेने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनता के बीच जाकर उनका आभार व्यक्त करने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने यात्रा निकालने की योजना बनाई है. झामुमो के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो इस यात्रा को 'आभार यात्रा' नाम दिया जाएगा. इसके जरिए सीएम हेमंत लोगों के बीच जाकर उन्हें बताएंगे कि कैसे भाजपा के इशारे पर ईडी ने उन्हें बिना किसी सबूत के पांच महीने तक जेल में रखा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निकालेंगे आभार यात्रा (ईटीवी भारत)

बता दें कि राजनीति में यात्रा का बहुत महत्व होता है. जब कोई राज्य चुनाव की दहलीज पर खड़ा हो और मुख्यमंत्री लोगों का आभार व्यक्त करने निकल पड़े तो निश्चित रूप से ऐसी यात्रा का उद्देश्य विपक्ष को परास्त करना होता है. झारखंड में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हेमंत सोरेन इससे पहले आपकी सरकार आपके द्वार और झारखंडी जोहार यात्रा कर चुके हैं. जमीन से जुड़े एक मामले में ईडी की कार्रवाई के बाद करीब पांच महीने तक जेल में रहे हेमंत सोरेन अब जब सत्ता में वापस आ गए हैं तो अब राज्य की जनता के दरवाजे पर जाकर आभार व्यक्त करने की योजना बनाई जा रही है.

आभार यात्रा के दौरान बतौर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद मिले नैतिक समर्थन के लिए जनता का आभार जताएंगे और अपनी अनुपस्थिति के बावजूद राज्य की पांचों अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीटों पर भाजपा की हार और इंडिया ब्लॉक की जीत के लिए भी जनता का आभार जताएंगे. संभावित आभार यात्रा की तिथि और कार्यक्रम पर अभी काम चल रहा है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि यात्रा शुरू होने की तिथि अभी तय नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है कि जब मुख्यमंत्री जनता का आभार जताने निकलेंगे तो सौगात की घोषणा भी करेंगे.

वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संभावित आभार यात्रा की तैयारियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह हेमंत सोरेन पार्ट 03 है. पार्ट 01 और पार्ट 02 में उन्होंने जनता से छलावा किया. हेमंत सोरेन को अपनी पार्ट 02 सरकार में खराब कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, लूट और हत्याओं के लिए आभार नहीं बल्कि प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए.

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड हाईकोर्ट से जमीन से जुड़े एक मामले में मिली जमानत को लेकर जनता के बीच गलत नैरेटिव सेट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को सिर्फ जमानत मिली है, उन्हें बरी नहीं किया गया है. पूरे मामले में ट्रायल चलेगा और उसके बाद फैसला आएगा.

यह भी पढ़ें:

सीएम हेमंत की नई स्ट्रेटजी! बहुमत साबित करने के बाद तय होंगे मंत्रियों के नाम, क्या है इसके पीछे की वजह - CM Hemant Soren strategy

हेमंत सोरेन ने विशेष कोर्ट से मांगी राहत, ईडी के समन से जुड़ा है मामला - Ranchi Land Scam

8 जुलाई के बाद हेमंत कैबिनेट विस्तार की उम्मीद! झामुमो ने कहा- महागठबंधन के अन्य दलों से रायशुमारी जरूरी - Hemant cabinet

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.