ETV Bharat / state

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और आईजी अभियान ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा, कहा- चुनाव आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से कराएं पालन - Election Preparations In Palamu - ELECTION PREPARATIONS IN PALAMU

Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. इसके लिए हर जिले की मॉनीटरिंग की जा रही है. इसके तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और आईजी अभियान ने पलामू में अधिकारियों संग बैठक कर चुनाव तैयारी की समीक्षा की.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-March-2024/jh-pal-03-election-commison-pkg-7203481_23032024171955_2303f_1711194595_909.jpg
Election Preparations In Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 23, 2024, 10:40 PM IST

पलामूः झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार और आईजी अभियान सह सुरक्षा के नोडल अधिकारी अमोल वी होमकर ने पलामू में लोकसभा चुनाव की तैयारीयों की समीक्षा की. इस दौरान बैठक में मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही इस दौरान पलामू और चतरा लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम और मतदान केंद्रों पर व्यवस्था की समीक्षा की गई है.

चुनाव आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से कराया जाएगा पालन

समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.

बॉर्डर इलाकों में खास निगरानी रखने का निर्देश

बैठक के दौरान झारखंड- बिहार सीमा, झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा, झारखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर खास निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है. बताते चलें कि इसके पूर्व चुनाव आयोग ने चार जिलों के अधिकारियों से तैयारी को लेकर हर एक बिंदु पर जानकारी मांगी थी.

जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की टीम अगले कुछ दिनों में दोबारा पलामू के इलाके का दौरा करेगी और चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेगी. शनिवार को हुई बैठक में अधिकारियों को सभी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.

पलामूः झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार और आईजी अभियान सह सुरक्षा के नोडल अधिकारी अमोल वी होमकर ने पलामू में लोकसभा चुनाव की तैयारीयों की समीक्षा की. इस दौरान बैठक में मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही इस दौरान पलामू और चतरा लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम और मतदान केंद्रों पर व्यवस्था की समीक्षा की गई है.

चुनाव आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से कराया जाएगा पालन

समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.

बॉर्डर इलाकों में खास निगरानी रखने का निर्देश

बैठक के दौरान झारखंड- बिहार सीमा, झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा, झारखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर खास निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है. बताते चलें कि इसके पूर्व चुनाव आयोग ने चार जिलों के अधिकारियों से तैयारी को लेकर हर एक बिंदु पर जानकारी मांगी थी.

जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की टीम अगले कुछ दिनों में दोबारा पलामू के इलाके का दौरा करेगी और चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेगी. शनिवार को हुई बैठक में अधिकारियों को सभी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में पलामू कमिश्नर, आईजी नरेंद्र कुमार सिंह, डीआईजी एसटीएफ इंद्रजीत महथा, डीआईजी हजारीबाग, डीआईजी सीआरपीएफ पंकज कुमार के अलावा चारों जिले के डीसी और एसपी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारीः आईजी अभियान ने पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा, कहा-सीमावर्ती क्षेत्रों में रखें निगरानी - Preparations For Lok Sabha Election

इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर खास निगरानी, आईजी ने सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक - Lok Sabha Elections

सीआरपीएफ के डीआईजी और पलामू एसपी ने नक्सली इलाके में मतदान केंद्रों का लिया जायजा, कई बिन्दुओं पर दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.