पलामूः झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार और आईजी अभियान सह सुरक्षा के नोडल अधिकारी अमोल वी होमकर ने पलामू में लोकसभा चुनाव की तैयारीयों की समीक्षा की. इस दौरान बैठक में मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही इस दौरान पलामू और चतरा लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम और मतदान केंद्रों पर व्यवस्था की समीक्षा की गई है.
चुनाव आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से कराया जाएगा पालन
समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.
बॉर्डर इलाकों में खास निगरानी रखने का निर्देश
बैठक के दौरान झारखंड- बिहार सीमा, झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा, झारखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर खास निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है. बताते चलें कि इसके पूर्व चुनाव आयोग ने चार जिलों के अधिकारियों से तैयारी को लेकर हर एक बिंदु पर जानकारी मांगी थी.
जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की टीम अगले कुछ दिनों में दोबारा पलामू के इलाके का दौरा करेगी और चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेगी. शनिवार को हुई बैठक में अधिकारियों को सभी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में पलामू कमिश्नर, आईजी नरेंद्र कुमार सिंह, डीआईजी एसटीएफ इंद्रजीत महथा, डीआईजी हजारीबाग, डीआईजी सीआरपीएफ पंकज कुमार के अलावा चारों जिले के डीसी और एसपी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-