रांचीः झारखंड के उद्योगपतियों और व्यवसायियों के सबसे बड़े संगठन झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकरिणी के लिए रविवार को गुरुनानक स्कूल में पूर्व निर्धारित मतदान पर इंटरनेट सेवा बाधित रहने का असर पड़ा है. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की वजह से 21 और 22 सितंबर को सरकार ने कई घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है.इस वजह से चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का पूर्व निर्धारित वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने में देरी हुई.
वैकल्पिक व्यवस्था कर मतदान शुरू कराया गया
चैंबर चुनाव 2024 के निर्वाची पदाधिकारी अंचल किंगर ने बताया कि जिस कंपनी का ब्रॉडबैंड चुनाव प्रक्रिया के लिए लिया गया था, उसकी सेवा मेन समय पर बाधित हो गई. इस वजह से वैकल्पिक व्यवस्था कर मतदान प्रक्रिया शुरू करायी गई है. अंचल किंगर ने बताया कि आज देर रात नतीजे आने की संभावना है और मतदान अब शाम 05:00 बजे की जगह शाम 07:00 बजे तक होगा.
मतदान के लिए कुल 35 टेबुल बनाए गए
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वार्षिक चुनाव में नई कार्यकरिणी चुनने के लिए 31 मतदान टेबुल बनाए गए हैं. साथ ही कुल 3909 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस वर्ष चैंबर के वार्षिक चुनाव में कुल 35 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसमें से 21 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव मतदाता करेंगे.
निर्वाची पदाधिकारी अंचल किंगर ने बताया कि इस बार सिर्फ कार्यकारिणी सदस्य के साथ-साथ पलामू से रीजनल वाइस प्रेसिडेंट के लिए मतदान होगा. अन्य चार रीजनल वाइस प्रेसिडेंट में एक-एक प्रत्याशी के नामांकन की वजह से सिर्फ पलामू रीजन वाइस प्रेसिडेंट का मतदान होगा.
ये भी पढ़ें-
ब्रिटिश सरकार करेगी झारखंड के व्यवसायियों की मदद, तकनीक का आदान-प्रदान कर व्यापार को बनाया जाएगा सफल
Jharkhand News: चैम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव से पहले उठा विवाद, अब 24 को होगा एक साथ सभी प्रमंडल का मतदान
FJCCI Election: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी के लिए नतीजे घोषित