ETV Bharat / state

झारखंड के माननीय हुए मालामाल, मुख्यमंत्री से लेकर विधायक-मंत्री तक का बढ़ा वेतन-भत्ता, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी - Salary of CM and MLAs increased - SALARY OF CM AND MLAS INCREASED

Salary of CM and MLAs increased. झारखंड कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला किया गया है. झारखंड के माननीयों के वेतन और भत्ते में वृद्धी की गई है. इस रिपोर्ट में जानिए विधायकों और मंत्रियों की सैलरी कितनी बढ़ी है.

Salary of CM and MLAs increased
सीएम चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 19, 2024, 8:14 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 8:43 PM IST

रांची: झारखंड के माननीयों पर चंपाई सरकार मेहरबान है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कैबिनेट की बैठक करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने ना केवल विधायक माननीय विधायक के वेतन एवं अन्य सुविधा पर मुहर लगाया बल्कि सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा के विधानसभाध्यक्ष, मुख्य सचेतक आदि का वेतन भत्ता बढाने की मंजूरी प्रदान की.

मीडिया को संबोधित करती कैबिनेट सचिव (ईटीवी भारत)

बुधवार 19 जून को हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अब राज्य के मुख्यमंत्री को एक लाख रुपए प्रतिमाह मिलेंगे इसके अतिरिक्त अन्य सुविधा भत्ता की राशि मिलेगी. वर्तमान में मुख्यमंत्री को मासिक वेतन 80 हजार मिलता है. इसके अलावा प्रभारी भत्ता के रुप में 70 हजार प्रतिमाह जो एक लाख मिलेगा. इसी तरह क्षेत्रीय भत्ता में भी वृद्धि की गई है.

ऐसे जानिए माननीय के वेतन एवं भत्ता वृद्धि

पहले वेतन अब कितना मिलेगा वेतन
80 हजार (मुख्यमंत्री/मंत्री/राज्यमंत्री) 100000
प्रभारी भत्ता -लगभग 70 हजार 100000 प्रतिमाह
क्षेत्रीय भत्ता- 80 हजार प्रतिमाह 95 हजार प्रतिमाह
सत्कार भत्ता- 60 हजार (सीएम), 45 हजार(मंत्री) 95 हजार प्रतिमाह सीएम, 55 हजार प्रतिमाह मंत्री
आवास ऋण- 60 लाख 4% ब्याज पर

झारखंड विधानसभा के स्पीकर की क्या होगी सैलरी

पहले वेतन अब कितना मिलेगा वेतन
78 हजार 98 हजार
आवास ऋण -40 लाख 60 लाख
प्रभारी भत्ता- 70 हजार लगभग 100000 लगभग
क्षेत्रीय भत्ता-80 हजार 95 हजार
सत्कार भत्ता-60 हजार 70 हजार

नेता विरोधी दल की क्या होगी सैलरी

पहले वेतन अब कितना मिलेगा वेतन
वेतन- 65 हजार 85 हजार
क्षेत्रीय भत्ता-80 हजार 95 हजार
सत्कार भत्ता-45 हजार 55 हजार
गृह ऋण-40 लाख 60 लाख
प्रभारी भत्ता- 70 हजार 100000 प्रतिमाह

सचेतकगण की क्या होगी सैलरी

पहले वेतन अब कितना मिलेगा वेतन
मुख्य सचेतक-55हजार 75 हजार
उप मुख्य सचेतक-50 हजार70 हजार
सचेतक-40हजार 60 हजार
सत्कार भत्ता-45,500 55 हजार
क्षेत्रीय भत्ता-50 हजार 65 हजार
प्रभारी भत्ता-70 हजार लगभग 100000 प्रतिमाह
कंप्यूटर की सुविधा-70 हजार अनुमान्य एक लाख
गृह ऋण -40 लाख 60 लाख

विधायक को कितनी मिलेगी

पहले वेतन अब कितना मिलेगा वेतन
वेतन- 40हजार 60 हजार
सत्कार भत्ता-30 हजार 40 हजार
क्षेत्रीय भत्ता -65 हजार 80 हजार
पूर्व सदस्य पेंशन-40 हजार 50 हजार
कंप्यूटर की सुविधा -70हजार 100000
गृह ऋण-40 लाख 60 लाख

मुख्यमंत्री को क्षेत्रीय भत्ता 80 हजार के स्थान पर अब 95000 प्रति माह मिलेगा. सत्कार भत्ता 60000 के स्थान पर 70000 प्रतिमाह और आवास ऋण 40 लाख के स्थान पर 60 लाख रूपया चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर उपलब्ध होगी. कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी बाद में कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने मीडियाकर्मियों को दी.

विधानसभा में उठी थी मांग, चंपाई सरकार ने की पूरी

झारखंड विधानसभा में विधायक की ओर से वेतन वृद्धि को लेकर मांग उठी थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में भी सदन के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के द्वारा मांग उठती रही और यह सिलसिला जारी रहा. हालांकि इसे पूरा करने में चंपाई सरकार सफल हुई. खास बात यह है कि वेतन वृद्धि के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की एकजुटता सदन के अंदर और बाहर दिखती रही है.

ये भी पढ़ें:

मां छिन्नमस्तिका मंदिर को विश्व स्तरीय धार्मिक स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित, झारखंड में पर्यटन को बढ़ाने पर जोर - Tourism in Jharkhand

सरायकेला में सीएम चंपाई सोरेन: विधानसभा चुनाव की तैयारी पर कहा- कार्यों को पूरा कर जाएंगे जनता के बीच - CM Champai Soren In Seraikela

रांची: झारखंड के माननीयों पर चंपाई सरकार मेहरबान है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कैबिनेट की बैठक करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने ना केवल विधायक माननीय विधायक के वेतन एवं अन्य सुविधा पर मुहर लगाया बल्कि सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा के विधानसभाध्यक्ष, मुख्य सचेतक आदि का वेतन भत्ता बढाने की मंजूरी प्रदान की.

मीडिया को संबोधित करती कैबिनेट सचिव (ईटीवी भारत)

बुधवार 19 जून को हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अब राज्य के मुख्यमंत्री को एक लाख रुपए प्रतिमाह मिलेंगे इसके अतिरिक्त अन्य सुविधा भत्ता की राशि मिलेगी. वर्तमान में मुख्यमंत्री को मासिक वेतन 80 हजार मिलता है. इसके अलावा प्रभारी भत्ता के रुप में 70 हजार प्रतिमाह जो एक लाख मिलेगा. इसी तरह क्षेत्रीय भत्ता में भी वृद्धि की गई है.

ऐसे जानिए माननीय के वेतन एवं भत्ता वृद्धि

पहले वेतन अब कितना मिलेगा वेतन
80 हजार (मुख्यमंत्री/मंत्री/राज्यमंत्री) 100000
प्रभारी भत्ता -लगभग 70 हजार 100000 प्रतिमाह
क्षेत्रीय भत्ता- 80 हजार प्रतिमाह 95 हजार प्रतिमाह
सत्कार भत्ता- 60 हजार (सीएम), 45 हजार(मंत्री) 95 हजार प्रतिमाह सीएम, 55 हजार प्रतिमाह मंत्री
आवास ऋण- 60 लाख 4% ब्याज पर

झारखंड विधानसभा के स्पीकर की क्या होगी सैलरी

पहले वेतन अब कितना मिलेगा वेतन
78 हजार 98 हजार
आवास ऋण -40 लाख 60 लाख
प्रभारी भत्ता- 70 हजार लगभग 100000 लगभग
क्षेत्रीय भत्ता-80 हजार 95 हजार
सत्कार भत्ता-60 हजार 70 हजार

नेता विरोधी दल की क्या होगी सैलरी

पहले वेतन अब कितना मिलेगा वेतन
वेतन- 65 हजार 85 हजार
क्षेत्रीय भत्ता-80 हजार 95 हजार
सत्कार भत्ता-45 हजार 55 हजार
गृह ऋण-40 लाख 60 लाख
प्रभारी भत्ता- 70 हजार 100000 प्रतिमाह

सचेतकगण की क्या होगी सैलरी

पहले वेतन अब कितना मिलेगा वेतन
मुख्य सचेतक-55हजार 75 हजार
उप मुख्य सचेतक-50 हजार70 हजार
सचेतक-40हजार 60 हजार
सत्कार भत्ता-45,500 55 हजार
क्षेत्रीय भत्ता-50 हजार 65 हजार
प्रभारी भत्ता-70 हजार लगभग 100000 प्रतिमाह
कंप्यूटर की सुविधा-70 हजार अनुमान्य एक लाख
गृह ऋण -40 लाख 60 लाख

विधायक को कितनी मिलेगी

पहले वेतन अब कितना मिलेगा वेतन
वेतन- 40हजार 60 हजार
सत्कार भत्ता-30 हजार 40 हजार
क्षेत्रीय भत्ता -65 हजार 80 हजार
पूर्व सदस्य पेंशन-40 हजार 50 हजार
कंप्यूटर की सुविधा -70हजार 100000
गृह ऋण-40 लाख 60 लाख

मुख्यमंत्री को क्षेत्रीय भत्ता 80 हजार के स्थान पर अब 95000 प्रति माह मिलेगा. सत्कार भत्ता 60000 के स्थान पर 70000 प्रतिमाह और आवास ऋण 40 लाख के स्थान पर 60 लाख रूपया चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर उपलब्ध होगी. कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी बाद में कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने मीडियाकर्मियों को दी.

विधानसभा में उठी थी मांग, चंपाई सरकार ने की पूरी

झारखंड विधानसभा में विधायक की ओर से वेतन वृद्धि को लेकर मांग उठी थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में भी सदन के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के द्वारा मांग उठती रही और यह सिलसिला जारी रहा. हालांकि इसे पूरा करने में चंपाई सरकार सफल हुई. खास बात यह है कि वेतन वृद्धि के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की एकजुटता सदन के अंदर और बाहर दिखती रही है.

ये भी पढ़ें:

मां छिन्नमस्तिका मंदिर को विश्व स्तरीय धार्मिक स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित, झारखंड में पर्यटन को बढ़ाने पर जोर - Tourism in Jharkhand

सरायकेला में सीएम चंपाई सोरेन: विधानसभा चुनाव की तैयारी पर कहा- कार्यों को पूरा कर जाएंगे जनता के बीच - CM Champai Soren In Seraikela

Last Updated : Jun 19, 2024, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.