ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड बीजेपी ने बनाई रणनीति, बूथों को जीतने का लिया संकल्प - Jharkhand Assembly Election 2024 - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

BJP meeting in Ranchi.रांची में बीजेपी मंडल अध्यक्षों की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति बनाई गई. इस दौरान संगठन प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.

BJP Meeting In Ranchi
रांची में बीजेपी मंडल अध्यक्षों की बैठक में शामिल नेता. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 16, 2024, 7:41 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने बूथ जीतने का संकल्प लिया है. शुक्रवार 16 अगस्त को रांची के स्वागतम बैंक्वेट हॉल में हुई मंडल अध्यक्षों की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान सरकार की वादाखिलाफी और नाकामी को जनता के बीच ले जाने का आह्वान करते हुए मंडल अध्यक्षों से आनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाने का आह्वान किया. दो सत्रों में आयोजित मंडल अध्यक्षों की बैठक में पार्टी द्वारा चिन्हित कमजोर बूथों को मजबूत कर उसे जीतने पर जोर दिया गया है.

बयान देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हेमंत सरकार से जनता का विश्वास उठाः बाबूलाल

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी तैयार है. जनता के बीच हम वर्तमान सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी और नाकामी को लेकर जाएंगे. मंईयां सम्मान योजना के जरिए एक बार फिर ठगने का प्रयास किया जा रहा है. हेमंत सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है और लगातार सवाल किए जा रहे हैं कि जो वादे किए गए उसका क्या हुआ.

हिमंता ने विधानसभा चुनाव में जीत का किया दावा

मंडल अध्यक्षों की बैठक को विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह ने जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया, वहीं चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर मंडल अध्यक्षों ने जिस तरह से तैयारी की है और कार्यकर्ताओं से उत्साह से साफ लगता है कि आगामी चुनाव भाजपा जरूर जीतेगी.

असम से सीएम हिमंता ने कहा कि बूथ से लेकर मंडल तक हमारा संगठन मजबूत है और कार्यकर्ताओं में उत्साह भी है. उन्होंने कहा कि बैठक में फीडबैक अच्छा मिला है. ऐसे में विधानसभा चुनाव हम जरूर जीतेंगे. मंडल अध्यक्षों की बैठक को संगठन प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ें-

झारखंड बीजेपी की चुनावी रणनीति, बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज के मुद्दे को अपने मैनिफेस्टो में करेगी शामिल? - BJP manifesto

झारखंड में बीजेपी बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी: हिमंता - Himanta Biswa Sarma

हिमंता ने चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता को झारखंड के लिए बताया अहम, कहा- महत्वपूर्ण है आज का दिन - ECI press conference

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने बूथ जीतने का संकल्प लिया है. शुक्रवार 16 अगस्त को रांची के स्वागतम बैंक्वेट हॉल में हुई मंडल अध्यक्षों की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान सरकार की वादाखिलाफी और नाकामी को जनता के बीच ले जाने का आह्वान करते हुए मंडल अध्यक्षों से आनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाने का आह्वान किया. दो सत्रों में आयोजित मंडल अध्यक्षों की बैठक में पार्टी द्वारा चिन्हित कमजोर बूथों को मजबूत कर उसे जीतने पर जोर दिया गया है.

बयान देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हेमंत सरकार से जनता का विश्वास उठाः बाबूलाल

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी तैयार है. जनता के बीच हम वर्तमान सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी और नाकामी को लेकर जाएंगे. मंईयां सम्मान योजना के जरिए एक बार फिर ठगने का प्रयास किया जा रहा है. हेमंत सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है और लगातार सवाल किए जा रहे हैं कि जो वादे किए गए उसका क्या हुआ.

हिमंता ने विधानसभा चुनाव में जीत का किया दावा

मंडल अध्यक्षों की बैठक को विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह ने जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया, वहीं चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर मंडल अध्यक्षों ने जिस तरह से तैयारी की है और कार्यकर्ताओं से उत्साह से साफ लगता है कि आगामी चुनाव भाजपा जरूर जीतेगी.

असम से सीएम हिमंता ने कहा कि बूथ से लेकर मंडल तक हमारा संगठन मजबूत है और कार्यकर्ताओं में उत्साह भी है. उन्होंने कहा कि बैठक में फीडबैक अच्छा मिला है. ऐसे में विधानसभा चुनाव हम जरूर जीतेंगे. मंडल अध्यक्षों की बैठक को संगठन प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ें-

झारखंड बीजेपी की चुनावी रणनीति, बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज के मुद्दे को अपने मैनिफेस्टो में करेगी शामिल? - BJP manifesto

झारखंड में बीजेपी बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी: हिमंता - Himanta Biswa Sarma

हिमंता ने चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता को झारखंड के लिए बताया अहम, कहा- महत्वपूर्ण है आज का दिन - ECI press conference

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.