ETV Bharat / state

राज्य सरकार को घेरने की झारखंड बीजेपी ने की तैयारी, विजय संकल्प सभा के जरिए हर विधानसभा में गरजेंगे नेता - Jharkhand BJP Program - JHARKHAND BJP PROGRAM

Jharkhand BJP Vijay Sankalp Sabha.झारखंड बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटी हुई है. इसके लिए 6 से 15 जुलाई तक राज्यभर में विशेष सभा आयोजित की जाएगी. इसके माध्यम से राज्य सरकार की विफलता जनता के बीच ले जाने की तैयारी है.

Jharkhand BJP Program
झारखंड बीजेपी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 3, 2024, 3:48 PM IST

रांची: विधानसभा क्षेत्र में सभा करने का झारखंड बीजेपी ने निर्णय लिया है. विजय संकल्प सभा के जरिए भारतीय जनता पार्टी आगामी 15 जुलाई तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार की विफलता को गिनाने जनता के बीच पहुंचनेवाली है. पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि इसके जरिए जनता तक अपनी बात पहुंचाने में पार्टी जरूर सफल होगी. जिसका लाभ विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को मिलेगा.

जानकारी देते झारखंड बीजेपी प्रवक्ता रमाकांत महतो. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कई वरीय भाजपा नेताओं को दी गई है जिम्मेदारी

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी ने विधायक भानु प्रताप शाही, अशोक शर्मा, नवीन जायसवाल, समीर उरांव, बिरंची नारायण, अपर्णा सेन गुप्ता, अनंत ओझा, डॉ लुईस मरांडी, गीता कोड़ा और दिनेश कुमार को जिम्मेदारी दी है. पूर्व सांसद और भाजपा नेता समीर उरांव ने बताया कि विजय संकल्प संभा की शुरुआत किस विधानसभा से होगी इसे जल्द तय किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए जो कमेटी बनी है वह जिला स्तर पर बैठक कर रूपरेखा तय कर रही है.

विजय संकल्प सभा का समापन रांची में होने की संभावना

विजय संकल्प सभा के जरिए भाजपा वर्तमान सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में है. इसके जरिए बीजेपी भ्रष्टाचार, युवाओं के साथ धोखा, जेएसएससी पेपर लीक, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर आवाज बुलंद करने जा रही है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ कई ऐसे मुद्दे हैं जिसे हम जनता के बीच ले जाएंगे और इसके लिए व्यापक तैयारी पार्टी स्तर पर की जा रही है.

6 से 15 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम

06 से 15 जुलाई तक आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई केंद्रीय नेता शिरकत करेंगे. जानकारी के मुताबिक बीजेपी की इस विजय संकल्प सभा का समापन रांची के प्रभात तारा मैदान में होने की संभावना है. जिसमें कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रदेश से लेकर जिला स्तर के सभी नेता तैयारी में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने लिए बनाई खास रणनीति, ट्राइबल सीटों पर कई बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी - Jharkhand Assembly Election 2024

विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन मोड में झारखंड बीजेपी, पर अंदरूनी कलह से निपटने लिए सीएम का चेहरा सामने लाने से किया परहेज, पढ़ें रिपोर्ट - BJP On Mission Jharkhand

अंदरूनी कलह के बीच विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, इन मुद्दों पर चुनाव में उतरने का है लक्ष्य - Jharkhand assembly election

रांची: विधानसभा क्षेत्र में सभा करने का झारखंड बीजेपी ने निर्णय लिया है. विजय संकल्प सभा के जरिए भारतीय जनता पार्टी आगामी 15 जुलाई तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार की विफलता को गिनाने जनता के बीच पहुंचनेवाली है. पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि इसके जरिए जनता तक अपनी बात पहुंचाने में पार्टी जरूर सफल होगी. जिसका लाभ विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को मिलेगा.

जानकारी देते झारखंड बीजेपी प्रवक्ता रमाकांत महतो. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कई वरीय भाजपा नेताओं को दी गई है जिम्मेदारी

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी ने विधायक भानु प्रताप शाही, अशोक शर्मा, नवीन जायसवाल, समीर उरांव, बिरंची नारायण, अपर्णा सेन गुप्ता, अनंत ओझा, डॉ लुईस मरांडी, गीता कोड़ा और दिनेश कुमार को जिम्मेदारी दी है. पूर्व सांसद और भाजपा नेता समीर उरांव ने बताया कि विजय संकल्प संभा की शुरुआत किस विधानसभा से होगी इसे जल्द तय किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए जो कमेटी बनी है वह जिला स्तर पर बैठक कर रूपरेखा तय कर रही है.

विजय संकल्प सभा का समापन रांची में होने की संभावना

विजय संकल्प सभा के जरिए भाजपा वर्तमान सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में है. इसके जरिए बीजेपी भ्रष्टाचार, युवाओं के साथ धोखा, जेएसएससी पेपर लीक, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर आवाज बुलंद करने जा रही है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ कई ऐसे मुद्दे हैं जिसे हम जनता के बीच ले जाएंगे और इसके लिए व्यापक तैयारी पार्टी स्तर पर की जा रही है.

6 से 15 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम

06 से 15 जुलाई तक आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई केंद्रीय नेता शिरकत करेंगे. जानकारी के मुताबिक बीजेपी की इस विजय संकल्प सभा का समापन रांची के प्रभात तारा मैदान में होने की संभावना है. जिसमें कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रदेश से लेकर जिला स्तर के सभी नेता तैयारी में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने लिए बनाई खास रणनीति, ट्राइबल सीटों पर कई बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी - Jharkhand Assembly Election 2024

विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन मोड में झारखंड बीजेपी, पर अंदरूनी कलह से निपटने लिए सीएम का चेहरा सामने लाने से किया परहेज, पढ़ें रिपोर्ट - BJP On Mission Jharkhand

अंदरूनी कलह के बीच विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, इन मुद्दों पर चुनाव में उतरने का है लक्ष्य - Jharkhand assembly election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.