ETV Bharat / state

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पेपर लीक के आरोप पर बाबूलाल मरांडी का बयान, कहा- इस तरह की बातों के मूल में हैं भ्रष्टाचार - BJP State President Babulal Marandi

JPSC Civil Service PT Exam.झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने जेपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में पेपर लीक के आरोप और छात्रों के प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब तक राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहेगा इस तरह के मामले सामने आते रहेंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-March-2024/jh-ran-01-babulalonpaperleakjpsc-7210345_17032024155955_1703f_1710671395_220.jpg
JPSC Civil Service PT Exam
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 6:07 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 7:38 PM IST

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पेपर लीक के आरोप पर बयान देते बाबूलाल मरांडी और अमर बाउरी.

रांची: जेपीएससी द्वारा रविवार को ली गई सिविल सेवा की कंबाइंड प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक को लेकर चतरा में छात्रों का हंगामा और पेपर लीक के आरोप को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला हो तो इस तरह की ही खबरें आती हैं.बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब तक राज्य में करप्शन नहीं खत्म होगा, तब तक बाकी चीजे ठीक नहीं हो सकती हैं.बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब पैसा लेकर जॉब बांटा जाएगा, तब वही होगा जो वर्तमान में हो रहा है.

बाबूलाल ने की मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

राज्य के कुल 834 परीक्षा केंद्रों पर जेपीएससी सिविल सर्विस पीटी की परीक्षा हो रही है. दो पालियों में हो रही इस पीटी परीक्षा को लेकर चतरा में परीक्षार्थियों द्वारा यह कहते हुए बवाल काटा गया कि परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. इसी तरह की खबर जामताड़ा से भी मिली है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेपीएससी पेपर लीक की आ रही खबरों के बाद पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोहराया कि सत्ता से संरक्षित भ्रष्टाचार और अपराध को रोके बिना इस तरह की घटनाओं को नहीं रोका जा सकता.बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब पैसे लेकर नौकरियां दी जाएगी, तो इस तरह की घटनाएं होती रहेगी.

जानिए क्या है पूरा मामला

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा रविवार को आयोजित 11वीं-12वीं और 13 वीं सिविल सर्विस की पीटी परीक्षा देने पहुंचे चतरा के उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचे अभ्यर्थियों ने यह कहते हुए हंगामा किया कि कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक कर दिया. परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र लीक करने के आरोप और हंगामे के बाद परीक्षार्थियों को शांत कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. छात्रों का कहना था कि नियम के अनुसार छात्रों के सामने ही प्रश्नपत्र के पैकेट का सील खोलना चाहिए था, लेकिन चतरा के उस सेंटर पर प्रश्न पत्र का सील पहले से खुला था. छात्रों का आरोप है कि जब उन लोगों ने इस मुद्दे को उठाया तो कॉलेज प्रबंधन के लोग उल्टे अभ्यर्थियों के साथ बदतमीजी करने लगे. वहीं मामले में कॉलेज के प्राचार्य धनेश्वर राम ने कहा कि कंट्रोल रूम में परीक्षा अवधि में ही नियमानुसार प्रश्न पत्र को खोला गया है. इस प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है.

युवाओं के भविष्य को बेचने का काम राज्य सरकार ने कियाः अमर कुमार बाउरी

झारखंड के कई जिलों से जेपीएससी के परीक्षा का पेपर लीक की सूचना लगातार सोशल मीडिया, मीडिया के माध्यम से मिल रही है. इससे यब बात निश्चित हो गई है कि इस बार भी जेएसएससी पेपर लीक की तरह जेपीएससी का भी पेपर लीक हुआ है. इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह काफी दुखद और शर्मनाक घटना है. जेपीएससी के छात्रों के साथ राज्य सरकार ने एक बार फिर गंदा मजाक किया है. जिस तरह से राज्य सरकार आनन-फानन में जेपीएससी की परीक्षा को आयोजित करने की कोशिश कर रही थी इसके पीछे कोई ना कोई षड्यंत्र जरूर रहा होगा.

अमर कुमार बाउरी ने कहा कि चतरा, जामताड़ा, देवघर जैसे कई जिलों से जेपीएससी के परीक्षा का पेपर लीक की सूचना मिल रही है. राज्य सरकार जहां एक तरफ कोयला, बालू, गिट्टी को बेच दिया ठीक उसी तरह राज्य के युवाओं के भविष्य को भी इस सरकार ने बचने का काम किया है. निश्चित रूप से हर सीट के लिए लाखों लाख रुपए ली गई होगी.

नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया है कि वह निराश ना हों, इस भ्रष्ट सरकार के कुछ दिन ही शेष बचे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद इस राज्य सरकार की विदाई निश्चित है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं को निष्पक्ष नियोजित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है.

वहीं, केंद्रीय मंत्री अंर्जुन मुंडा ने इस मामले में कहा कि यह छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. लगातार प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर लीक का मामला चिंता का विषय है. इस मामले को झारखंड सरकार को देखना चाहिए. विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विद्यार्थी बहुत उम्मीद के साथ तैयारी करते हैं और परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन पेपर लीक का मामला जो सतह पर आया है वह चिंता का विषय है. झारखंड सरकार द्वारा आयोजित जेपीएससी परीक्षाओं में बार-बार पेपर लीक होने से छात्रों का सम तो बर्बाद होता ही है साथ ही उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है. इस विषय को झारखंड सरकार गंभीरता से ले और पेपर लीक मामले की जांच कराए साथ ही इसमें शामिल लोगों पर उचित कार्रवाई करे.

ये भी पढ़ें-

चतरा में जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा, प्रश्न पत्र लीक करने का लगाया आरोप

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, प्रश्नपत्र लीक होने का लगाया आरोप

जेपीएससी सिविल सेवा: ऐन वक्त पर आयोग ने बदले कई एग्जाम सेंटर, 17 मार्च को होने वाली है परीक्षा

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पेपर लीक के आरोप पर बयान देते बाबूलाल मरांडी और अमर बाउरी.

रांची: जेपीएससी द्वारा रविवार को ली गई सिविल सेवा की कंबाइंड प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक को लेकर चतरा में छात्रों का हंगामा और पेपर लीक के आरोप को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला हो तो इस तरह की ही खबरें आती हैं.बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब तक राज्य में करप्शन नहीं खत्म होगा, तब तक बाकी चीजे ठीक नहीं हो सकती हैं.बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब पैसा लेकर जॉब बांटा जाएगा, तब वही होगा जो वर्तमान में हो रहा है.

बाबूलाल ने की मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

राज्य के कुल 834 परीक्षा केंद्रों पर जेपीएससी सिविल सर्विस पीटी की परीक्षा हो रही है. दो पालियों में हो रही इस पीटी परीक्षा को लेकर चतरा में परीक्षार्थियों द्वारा यह कहते हुए बवाल काटा गया कि परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. इसी तरह की खबर जामताड़ा से भी मिली है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेपीएससी पेपर लीक की आ रही खबरों के बाद पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोहराया कि सत्ता से संरक्षित भ्रष्टाचार और अपराध को रोके बिना इस तरह की घटनाओं को नहीं रोका जा सकता.बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब पैसे लेकर नौकरियां दी जाएगी, तो इस तरह की घटनाएं होती रहेगी.

जानिए क्या है पूरा मामला

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा रविवार को आयोजित 11वीं-12वीं और 13 वीं सिविल सर्विस की पीटी परीक्षा देने पहुंचे चतरा के उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचे अभ्यर्थियों ने यह कहते हुए हंगामा किया कि कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक कर दिया. परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र लीक करने के आरोप और हंगामे के बाद परीक्षार्थियों को शांत कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. छात्रों का कहना था कि नियम के अनुसार छात्रों के सामने ही प्रश्नपत्र के पैकेट का सील खोलना चाहिए था, लेकिन चतरा के उस सेंटर पर प्रश्न पत्र का सील पहले से खुला था. छात्रों का आरोप है कि जब उन लोगों ने इस मुद्दे को उठाया तो कॉलेज प्रबंधन के लोग उल्टे अभ्यर्थियों के साथ बदतमीजी करने लगे. वहीं मामले में कॉलेज के प्राचार्य धनेश्वर राम ने कहा कि कंट्रोल रूम में परीक्षा अवधि में ही नियमानुसार प्रश्न पत्र को खोला गया है. इस प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है.

युवाओं के भविष्य को बेचने का काम राज्य सरकार ने कियाः अमर कुमार बाउरी

झारखंड के कई जिलों से जेपीएससी के परीक्षा का पेपर लीक की सूचना लगातार सोशल मीडिया, मीडिया के माध्यम से मिल रही है. इससे यब बात निश्चित हो गई है कि इस बार भी जेएसएससी पेपर लीक की तरह जेपीएससी का भी पेपर लीक हुआ है. इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह काफी दुखद और शर्मनाक घटना है. जेपीएससी के छात्रों के साथ राज्य सरकार ने एक बार फिर गंदा मजाक किया है. जिस तरह से राज्य सरकार आनन-फानन में जेपीएससी की परीक्षा को आयोजित करने की कोशिश कर रही थी इसके पीछे कोई ना कोई षड्यंत्र जरूर रहा होगा.

अमर कुमार बाउरी ने कहा कि चतरा, जामताड़ा, देवघर जैसे कई जिलों से जेपीएससी के परीक्षा का पेपर लीक की सूचना मिल रही है. राज्य सरकार जहां एक तरफ कोयला, बालू, गिट्टी को बेच दिया ठीक उसी तरह राज्य के युवाओं के भविष्य को भी इस सरकार ने बचने का काम किया है. निश्चित रूप से हर सीट के लिए लाखों लाख रुपए ली गई होगी.

नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया है कि वह निराश ना हों, इस भ्रष्ट सरकार के कुछ दिन ही शेष बचे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद इस राज्य सरकार की विदाई निश्चित है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं को निष्पक्ष नियोजित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है.

वहीं, केंद्रीय मंत्री अंर्जुन मुंडा ने इस मामले में कहा कि यह छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. लगातार प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर लीक का मामला चिंता का विषय है. इस मामले को झारखंड सरकार को देखना चाहिए. विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विद्यार्थी बहुत उम्मीद के साथ तैयारी करते हैं और परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन पेपर लीक का मामला जो सतह पर आया है वह चिंता का विषय है. झारखंड सरकार द्वारा आयोजित जेपीएससी परीक्षाओं में बार-बार पेपर लीक होने से छात्रों का सम तो बर्बाद होता ही है साथ ही उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है. इस विषय को झारखंड सरकार गंभीरता से ले और पेपर लीक मामले की जांच कराए साथ ही इसमें शामिल लोगों पर उचित कार्रवाई करे.

ये भी पढ़ें-

चतरा में जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा, प्रश्न पत्र लीक करने का लगाया आरोप

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, प्रश्नपत्र लीक होने का लगाया आरोप

जेपीएससी सिविल सेवा: ऐन वक्त पर आयोग ने बदले कई एग्जाम सेंटर, 17 मार्च को होने वाली है परीक्षा

Last Updated : Mar 17, 2024, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.