ETV Bharat / state

अग्निवीर की आड़ में देश के युवाओं को दिग्भ्रमित कर रहे राहुल गांधी- प्रदेश भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ - Agniveer scheme

Jharkhand BJP Sainik Cell targeted Rahul Gandhi. झारखंड भाजपा के सैनिक प्रकोष्ठ ने अग्निवीर को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. रांची में प्रेस वार्ता के दौरान सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कर्नल (रिटायर्ड) राहुल गांधी पर जमकर बरसे.

Jharkhand BJP Sainik Cell targeted Rahul Gandhi over Agniveer scheme
झारखंड भाजपा के सैनिक प्रकोष्ठ के नेता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 11, 2024, 10:31 PM IST

रांची: झारखंड भारतीय जनता पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कर्नल (से.नि) संजय सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. केंद्र की महत्वाकांक्षी अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने राहुल गांधी पर सेना में फूट डालने और देश के लाखों युवाओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया है.

भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश कार्यालय में भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कर्नल संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन की. उन्होंने कहा कि हाल ही में संसद में राहुल गांधी ने गैर-जिम्मेदाराना और झूठा बयान देकर पूरे देश की सेना और सरकार को विश्व के अन्य देश की नजर में शर्मसार किया है जो एक तरह से देशद्रोह के समान है. कर्नल (से.नि.) संजय सिंह ने कहा कि सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीर को प्रथम वर्ष चार लाख छिहत्तर प्रतिवर्ष से चौथे वर्ष छः लाख बानबे हजार रुपए तक दिया जाता है. चार वर्ष बाद सेना में ही पच्चीस प्रतिशत को रख लिया जाता है. शेष को राज्य सरकार, पीएसयू एवं अन्य जगहों पर नौकरी सुनिश्चित करने के लिए एमओयू किया गया है. स्टार्टअप के लिए ग्यारह लाख इकहत्तर हजार रुपए भी अग्निवीर को दिए जाते हैं.

कर्नल (से.नि.) संजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने जनवरी में वीरगति प्राप्त अग्निवीर अजय सिंह के परिवार से मिलकर संसद में कहा कि ना ही शहीद को कोई सम्मान मिला और न ही शहीद परिवार को सरकार ने कोई सहायता दिया जैसा झूठा बयान दिया है. जबकि सच्चाई यह है कि सरकार ने उस वीरगति प्राप्त अग्निवीर को सैनिक सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया और नेक्स्ट ऑफ किन को एक करोड़ पैंसठ लाख रुपए नियमानुसार दिए हैं.

सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजय सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध के बाद भारतीय सेना ने अपने फाइटिंग फोर्स को युवा बनाने के लिए कारगिल वार कमीशन 1999 का गठन किया था, उसी का प्रतिफल अग्निवीर है. जिसके सेना में आने से भारत देश के सैनिकों की अनुपातिक आयु तीस वर्ष से घट कर छब्बीस वर्ष हो जाएगी जो अन्य देशों के सैनिकों के आनुपातिक आयु की तुलना में सबसे कम हो जायेगा जो अभी सबसे ज्यादा है. उन्होंने चीन, यूएसए जैसे देशों में ऐसी योजनाओं के लागू रहने की बात भी कही.

रांची: झारखंड भारतीय जनता पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कर्नल (से.नि) संजय सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. केंद्र की महत्वाकांक्षी अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने राहुल गांधी पर सेना में फूट डालने और देश के लाखों युवाओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया है.

भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश कार्यालय में भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कर्नल संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन की. उन्होंने कहा कि हाल ही में संसद में राहुल गांधी ने गैर-जिम्मेदाराना और झूठा बयान देकर पूरे देश की सेना और सरकार को विश्व के अन्य देश की नजर में शर्मसार किया है जो एक तरह से देशद्रोह के समान है. कर्नल (से.नि.) संजय सिंह ने कहा कि सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीर को प्रथम वर्ष चार लाख छिहत्तर प्रतिवर्ष से चौथे वर्ष छः लाख बानबे हजार रुपए तक दिया जाता है. चार वर्ष बाद सेना में ही पच्चीस प्रतिशत को रख लिया जाता है. शेष को राज्य सरकार, पीएसयू एवं अन्य जगहों पर नौकरी सुनिश्चित करने के लिए एमओयू किया गया है. स्टार्टअप के लिए ग्यारह लाख इकहत्तर हजार रुपए भी अग्निवीर को दिए जाते हैं.

कर्नल (से.नि.) संजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने जनवरी में वीरगति प्राप्त अग्निवीर अजय सिंह के परिवार से मिलकर संसद में कहा कि ना ही शहीद को कोई सम्मान मिला और न ही शहीद परिवार को सरकार ने कोई सहायता दिया जैसा झूठा बयान दिया है. जबकि सच्चाई यह है कि सरकार ने उस वीरगति प्राप्त अग्निवीर को सैनिक सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया और नेक्स्ट ऑफ किन को एक करोड़ पैंसठ लाख रुपए नियमानुसार दिए हैं.

सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजय सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध के बाद भारतीय सेना ने अपने फाइटिंग फोर्स को युवा बनाने के लिए कारगिल वार कमीशन 1999 का गठन किया था, उसी का प्रतिफल अग्निवीर है. जिसके सेना में आने से भारत देश के सैनिकों की अनुपातिक आयु तीस वर्ष से घट कर छब्बीस वर्ष हो जाएगी जो अन्य देशों के सैनिकों के आनुपातिक आयु की तुलना में सबसे कम हो जायेगा जो अभी सबसे ज्यादा है. उन्होंने चीन, यूएसए जैसे देशों में ऐसी योजनाओं के लागू रहने की बात भी कही.

इसे भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस सैनिक विभाग के प्रदेश चेयरमैन हृदयानंद ने अग्निवीर योजना पर दिया बयान, कहा-शहीद अग्निवीरों के मुआवजे पर छिपाया जा रहा सच - Jharkhand Congress On Agniveer

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में तीसरा अग्निवीर पासिंग आउट परेड का आयोजन, 624 अग्निवीर जवान बने पंजाब रेजिमेंट का हिस्सा - Agniveer Passing Out Parade In Ramgarh

इसे भी पढ़ें- बाल बंदी भी बन सकेंगे अग्निवीर और झारखंड पुलिस के आरक्षी, शुरू हुई पढ़ाई और ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.