कोडरमा: लोकसभा चुनाव की तारीखे नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों चुनावी बिसात बिछाने में जुट गई हैं . साथ ही मतदाताओं को गोलबंद करने की रणनीति तैयार कर रही है. इस क्रम में झारखंड बीजेपी के प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी शनिवार को कोडरमा पहुंचे और झुमरी तिलैया के रॉयल सेलिब्रेशन होटल में कार्यकर्ताओं संग चुनाव की तैयारी पर चर्चा की. मौके पर कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ नीरा यादव भी मुख्य रूप से मौजूद थीं.
लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर दिए अहम टिप्स
कोडरमा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ झारखंड बीजेपी के प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बैठक की और कई टिप्स दिए. इसके बाद लक्ष्मीकांत बाजपेयी बरही, बरकट्ठा और बगोदर विधानसभा के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करने के लिए कोडरमा से रवाना हो गए. कोडरमा से रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत तय है और इसके लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है.
झारखंड बीजेपी प्रभारी ने विपक्ष पर साधा निशाना
विपक्ष पर निशाना साधते हुए झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि आर्थिक भ्रष्टाचार में डूबे हुए लोग खुद को बचाने के लिए एकजुट होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कई सीटों पर विपक्ष ने अपने उम्मीदवार की भी घोषणा नहीं की है. इस दौरान उन्होंने कोडरमा लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि अन्नपूर्णा देवी रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी और पिछले रिकॉर्ड को ब्रेक करेंगी.
ये भी पढ़ें-