रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में नैया पार लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड बीजेपी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा असम सरकार के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सह प्रभारी बनाए गए हैं. इन दोनों नेताओं के मनोनय का झारखंड बीजेपी ने स्वागत किया है.
झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दोनों नेताओं को चुनावी कमान सौंपे जाने पर खुशी जताते हुए कहा है कि इनके अनुभव, परिश्रम और कुशल संगठन के बल पर झारखंड बीजेपी डबल इंजन की सरकार बनाने में सफल होगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी इन नेताओं के द्वारा झारखंड में काफी परिश्रम किया गया. इनके अनुभव कार्य कुशलता और प्रत्यक्ष मार्गदर्शन का लाभ पार्टी को मिलेगा.
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने दोनों नेताओं के मनोनयन का स्वागत करते हुए कहा है कि भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. जनता ने लोकसभा चुनाव में ही इंडिया एलाइंस को सबक सीख चुकी है. शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा के मार्गदर्शन में पार्टी रिकार्ड मतों से प्रदेश में सरकार बनाएगी.
भाजपा को झारखंड में मिलेगा पूर्ण बहुमत- दीपक प्रकाश
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा को झारखंड विधानसभा के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनाए जाने पर खुशी जताते हुए कहा है कि इनके नेतृत्व में झारखंड में भाजपा बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा सह प्रभारी बने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा दोनों अच्छे रणनीतिकार हैं. इनके अनुभव का लाभ झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा और राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में पार्टी सफल होगी.