इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा के लॉयन सफारी पार्क में झारखंड के भालू अब इटावा सफारी में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गये हैं. अभी तक सफारी पार्क में एक ही भालू था, लेकिन इटावा सफारी पार्क आईएफएस डॉ. अनिल कुमार पटेल और क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव के प्रयासों के बाद रांची से 4 भालू लाए गए हैं, जो पर्यटकों के लिए आर्कषण का केंद्र बन गये हैं.
कई महीनों से अकेला रह रहा था कालिया नाम का भालू
पिछले दिनों ललितपुर से भालू ललिता को लाया गया था. इससे सफारी पार्क में भालुओं की संख्या बढ़ गई थी. पिछले सालों में दो भालुओं की मौत हो जाने के बाद से सिर्फ एक बियर कालिया ही पर्यटकों के लिए सफारी में रह गया था. पिछले कई महीनों इटावा सफारी पार्क में कालिया नाम का नर भालू अकेले भालू सफारी पार्क में रह गया था, लेकिन अब पर्यटकों को भी अधिक भालुओं का दीदार होगा और इसी के साथ कालिया भी अपने कुनबे के भालुओं के साथ जीवन गुजार पाएगा.
शेर और भालुओं को देखने के लिए आ रहे पर्यटक
उत्तर प्रदेश के इटावा का लॉयन सफारी में दूर-दराज से यहां पर्यटक शेर और भालुओं को देखने के लिए आ रहे हैं. वहीं, बच्चों के लिए काले हिरण आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. गर्मी होने के बावजूद खुले में शेरों को इधर-उधर घूमते देखना पर्यटकों को एक अलग रोमांच दे रहा है. सफारी में इनकी उछल-कूद देखने के लिए दर्शकों की भी संख्या में इजाफा होता जा रहा है. दूर-दूर से पर्यटक इनको देखने के लिए आते हैं.
7 जून को ही सफारी पार्क में आए हैं 4 भालू
इटावा सफारी पार्क आईएफएस डॉ. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि इटावा सफारी पार्क द्वारा बियर लाने के लिए पिछले 5-6 माह में किए गए पत्राचार का असर दिखा है और 7 जून को देर रात वन्यजीव प्रभाग, झारखंड के रांची से 4 भालूओं को इटावा सफारी पार्क में लाए गए हैं. इन भालुओं को प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर पहले आगरा भालू संरक्षण केंद्र में लाया गया था. जहां इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सभी भालू स्वस्थ पाए गए. प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेश की अनुमति के बाद इन भालुओं को इटावा सफारी पार्क में लाया गया है. भालुओं को एनिमल हाउस में अभी रखा गया है. जहां इन भालुओं को पानी एवं खाने के लिए दलिया और फल दिए गए.
जानवरों के रखरखाव की अच्छी व्यवस्था
लॉयन सफारी देखने पहुंचे सुरेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने लॉयन सफारी में शेर, भालू और हिरण को देखा. यहां हिरणों की संख्या अधिक है. गर्मी होने की वजह से जानवर छाया में आराम कर रहे थे. जानवरों के रखरखाव की व्यवस्था प्रशासन ने अच्छी की हुई है. वहीं, अपने परिवार के साथ आई एक युवती ने बताया कि उन्होंने गूगल के जरिए सफारी खुलने का पता किया और फैमिली के साथ पहुंचीं. सफारी में शेर, भालू और हिरण देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई.
भीषण गर्मी में भी पर्यटकों की सफारी में लगी भीड़
भीषण गर्मी में भी पर्यटक लॉयन सफारी देखने पहुंच रहे हैं. बच्चों में शेर और भालू को देखने का क्रेज काफी है. पर्यटकों के लिए बस की व्यवस्था है. इसमें बैठकर अंदर लॉयन सफारी पहुंचा जाता है. फैमिली के साथ इटावा लॉयन सफारी घूमने का मजा ही कुछ और ही है. इसीलिए, ज्यादातर लोग अपनी फैमिली के साथ यहां आ रहे हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक इटावा लॉयन सफारी पहुंच रहे हैं. इन शेरों की दहाड़ सुनते ही पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं.
खुले में घूमते हुए यह देखे जा सकते हैं. भालू भी इटावा लॉयन सफारी की शान है. बिना इसे देखे पर्यटकों का मन अधूरा सा रहता है. भालू बाहर चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया. हिरणों का झुंड और इसमें भी काला हिरण आकर्षण का केंद्र है. पर्यटक इन्हें ही दूर दराज के एरिया से देखने आए आते हैं. शेर के बच्चे चहलकदमी करते हुए अपार आनंद दे रहे हैं. बच्चे इन्हें देखकर खूब मजे कर रहे हैं. पानी पीने के लिए हिरन झुंड से अलग भी देखने को मिल रहे हैं. इन्हें इस तरह से घूमते देख पर्यटकों का मन खुश हो गया.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे बड़ा भालुओं का घर, मदारियों के चंगुल से छूटे 100 स्लॉथ बियर्स का स्वर्ग - Wildlife SOS Agra
यह भी पढ़ें: Pratapgarh में पहुंचा 10 भालुओं का झुंड, एक पिंजरे में कैद, अन्य की तलाश जारी