ETV Bharat / state

झारखंड एटीएस ने तीन कुख्यातों को दबोचा, हत्या और रंगदारी के कई कांडों का खुलासा - JHARKHAND ATS

झारखंड एटीएस ने तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से हत्या और रंगदारी के कई मामलों का खुलासा हुआ है.

Jharkhand ATS
गिरफ्तार तीनों अपराधी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

रांची: झारखंड एटीएस की टीम ने रांची, रामगढ़ और हजारीबाग में छापेमारी कर रंगदारी और हत्या में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद हजारीबाग में दो हत्या और रांची में रंगदारी के दो मामलों का खुलासा हुआ है.

क्या है पूरा मामला

झारखंड के हजारीबाग जिले में हाल के दिनों में एक महीने के अंदर चार हत्या की वारदातें हुई थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए झारखंड एटीएस को भी लगाया था. इस मामले में झारखंड एटीएस की टीम ने हजारीबाग में हुई हत्या में शामिल कुख्यात अपराधी प्रमोद कुमार साहू को गिरफ्तार किया है. प्रमोद कुमार साहू कुख्यात तिवारी गिरोह का सदस्य है.

रंगदारी मामले में दो गिरफ्तार

दूसरे मामले में झारखंड एटीएस की टीम ने रांची पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर व्यवसायियों को धमकाकर रंगदारी वसूलने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के सीवान जिले का रहने वाला अभय कुमार मिश्रा और रांची के पिठोरिया का रहने वाला अब्दुल करीम शामिल है.

झारखंड एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गिरफ्तार अभय मिश्रा और अब्दुल करीम ने रांची के क्रशर संचालक शैलेंद्र प्रताप नारायण उर्फ ​​अनूप सिंह से फोन पर 20 लाख की फिरौती मांगी थी. उस दौरान फोन करने वाले ने खुद को देवा गैंग का अविनाश तिवारी बताया और धमकी दी कि अगर फिरौती नहीं दी तो जान से मार दिया जाएगा. धमकी के बाद क्रशर संचालक शैलेंद्र प्रताप नारायण उर्फ ​​अनूप सिंह ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हथियार बरामद

अभय मिश्रा और अब्दुल करीम की गिरफ्तारी के बाद एटीएस की टीम ने उनके ठिकानों से हथियार भी बरामद किए हैं. एटीएस एसपी ऋषभ जेन ने बताया कि अब्दुल करीम के घर से दो पिस्तौल, जिंदा कारतूस और आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. झारखंड एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. हजारीबाग हत्याकांड में गिरफ्तार प्रमोद कुमार पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:

धनबाद में हुई पुलिस की क्राइम मीटिंग, एसएसपी ने कहा- गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ एटीएस के साथ मिलकर होगी कार्रवाई

कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को इंटरपोल ने यूरोप से किया गिरफ्तार, प्रत्यर्पण के लिए प्रयास जारी

गैगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, एटीएस और पुलिस की कार्रवाई में कई खुलासा

रांची: झारखंड एटीएस की टीम ने रांची, रामगढ़ और हजारीबाग में छापेमारी कर रंगदारी और हत्या में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद हजारीबाग में दो हत्या और रांची में रंगदारी के दो मामलों का खुलासा हुआ है.

क्या है पूरा मामला

झारखंड के हजारीबाग जिले में हाल के दिनों में एक महीने के अंदर चार हत्या की वारदातें हुई थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए झारखंड एटीएस को भी लगाया था. इस मामले में झारखंड एटीएस की टीम ने हजारीबाग में हुई हत्या में शामिल कुख्यात अपराधी प्रमोद कुमार साहू को गिरफ्तार किया है. प्रमोद कुमार साहू कुख्यात तिवारी गिरोह का सदस्य है.

रंगदारी मामले में दो गिरफ्तार

दूसरे मामले में झारखंड एटीएस की टीम ने रांची पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर व्यवसायियों को धमकाकर रंगदारी वसूलने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के सीवान जिले का रहने वाला अभय कुमार मिश्रा और रांची के पिठोरिया का रहने वाला अब्दुल करीम शामिल है.

झारखंड एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गिरफ्तार अभय मिश्रा और अब्दुल करीम ने रांची के क्रशर संचालक शैलेंद्र प्रताप नारायण उर्फ ​​अनूप सिंह से फोन पर 20 लाख की फिरौती मांगी थी. उस दौरान फोन करने वाले ने खुद को देवा गैंग का अविनाश तिवारी बताया और धमकी दी कि अगर फिरौती नहीं दी तो जान से मार दिया जाएगा. धमकी के बाद क्रशर संचालक शैलेंद्र प्रताप नारायण उर्फ ​​अनूप सिंह ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हथियार बरामद

अभय मिश्रा और अब्दुल करीम की गिरफ्तारी के बाद एटीएस की टीम ने उनके ठिकानों से हथियार भी बरामद किए हैं. एटीएस एसपी ऋषभ जेन ने बताया कि अब्दुल करीम के घर से दो पिस्तौल, जिंदा कारतूस और आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. झारखंड एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. हजारीबाग हत्याकांड में गिरफ्तार प्रमोद कुमार पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:

धनबाद में हुई पुलिस की क्राइम मीटिंग, एसएसपी ने कहा- गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ एटीएस के साथ मिलकर होगी कार्रवाई

कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को इंटरपोल ने यूरोप से किया गिरफ्तार, प्रत्यर्पण के लिए प्रयास जारी

गैगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, एटीएस और पुलिस की कार्रवाई में कई खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.