ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: हेमंत सोरेन को बरहेट में कौन देगा टक्कर, बीजपी में असमजस - HEMANT SOREN IN BARHET

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बरहेट से हेमंत सोरेन का चुनाव लड़ना तय है. हालांकि यहां बीजेपी ने अबतक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2024, 2:13 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपने 66 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि अभी भी बीजेपी ने बरहेट और टुंडी के लिए किसी भी नाम का एलान नहीं किया है. ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

बरहेट से झामुमो की तरफ से हेमंत सोरेन उम्मीदवार होंगे ये लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन बीजेपी की तरफ से यहां कौन उम्मीदवार होगा ये सस्पेंस बना हुआ है. राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा है कि बीजेपी यहां से लुईस मरांडी को टिकट देना चाहती है, लेकिन लुईस बरहेट से चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं. ऐसे में बीजेपी यहां सरप्राइज कर सकती है.

बरहेट विधानसभा सीट का इतिहास

2019 में बरहेट विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
हेमंत सोरेनझामुमो73,725
सिमन मालतोभाजपा47,985
होपना टुडू झाविमो2622
2014 में बरहेट विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
हेमंत सोरेनझामुमो62,515
हेमलाल मुर्मूभाजपा38,428
सिमन मालतोझाविमो14,161
2009 में बरहेट विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
हेमलाल मुर्मूझामुमो40,621
विजय हांसदानिर्दलीय20,303
2005 में बरहेट विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
थॉमस सोरेन झामुमो42332
सिमन मालतोबीजेपी28,593
बरहेट विधानसभा चुनाव परिणाम 2000
प्रत्याशी का नामपार्टी का नामप्राप्त मत
हेमलाल मुर्मूझामुमो66,599
लोरेंस हांसदाकांग्रेस28,473

हेमंत सोरेन लगातार दो बार से जीत रहे चुनाव

बरहेट विधानसभा सीट झामुमो की दबदबे वाली सीट मानी जाती है. पिछले दो बार से यहां से लगातार हेमंत सोरेन चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार भी कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन बरहेट से ही चुनाव लड़ेंगे. झामुमो को उम्मीद है कि हेमंत हैट्रिक जरूर लगाएंगे. बरहेट में दूसरे चरण में मतदान होना है. माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को यहां से नॉमिनेशन फाइल करेंगे. हालांकि बीजेपी की तरफ से उन्हें कौन टक्कर देगा ये साफ नहीं है.

बरहेट में आज तक नहीं जीत पाई बीजेपी

बरहेट विधानसभा सीट पर बीजेपी आज तक अपना खाता नहीं खोल पाई है. 1957 में बनी इस सीट पर पहले दो चुनावों में यहां से झारखंड पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली, जबकि यहां से दो बार कांग्रेस पार्टी ने भी जीत दर्ज की. यहां ये एक बार जनता पार्टी के उम्मीदवार ने भी सफलता हासिल की है. लेकिन 1990 के बाद से इस सीट पर झामुमो का कब्जा है. पिछले दो बार से यहां से हेमंत सोरेन विधायक बने हैं, जबकि उससे पहले लगातार चार बार हेमलाल मुर्मू और एक बार थॉमस हांसदा ने जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: झामुमो का अभेद्य किला है बरहेट! जानिए बीजेपी कैसे देगी हेमंत को चुनौती - Jharkhand Assembly Election 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: झारखंड में अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व 9 सीटों का समीकरण, जानिए, किस पार्टी का कैसा रहा है परफॉर्मेंस

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपने 66 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि अभी भी बीजेपी ने बरहेट और टुंडी के लिए किसी भी नाम का एलान नहीं किया है. ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

बरहेट से झामुमो की तरफ से हेमंत सोरेन उम्मीदवार होंगे ये लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन बीजेपी की तरफ से यहां कौन उम्मीदवार होगा ये सस्पेंस बना हुआ है. राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा है कि बीजेपी यहां से लुईस मरांडी को टिकट देना चाहती है, लेकिन लुईस बरहेट से चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं. ऐसे में बीजेपी यहां सरप्राइज कर सकती है.

बरहेट विधानसभा सीट का इतिहास

2019 में बरहेट विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
हेमंत सोरेनझामुमो73,725
सिमन मालतोभाजपा47,985
होपना टुडू झाविमो2622
2014 में बरहेट विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
हेमंत सोरेनझामुमो62,515
हेमलाल मुर्मूभाजपा38,428
सिमन मालतोझाविमो14,161
2009 में बरहेट विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
हेमलाल मुर्मूझामुमो40,621
विजय हांसदानिर्दलीय20,303
2005 में बरहेट विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
थॉमस सोरेन झामुमो42332
सिमन मालतोबीजेपी28,593
बरहेट विधानसभा चुनाव परिणाम 2000
प्रत्याशी का नामपार्टी का नामप्राप्त मत
हेमलाल मुर्मूझामुमो66,599
लोरेंस हांसदाकांग्रेस28,473

हेमंत सोरेन लगातार दो बार से जीत रहे चुनाव

बरहेट विधानसभा सीट झामुमो की दबदबे वाली सीट मानी जाती है. पिछले दो बार से यहां से लगातार हेमंत सोरेन चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार भी कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन बरहेट से ही चुनाव लड़ेंगे. झामुमो को उम्मीद है कि हेमंत हैट्रिक जरूर लगाएंगे. बरहेट में दूसरे चरण में मतदान होना है. माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को यहां से नॉमिनेशन फाइल करेंगे. हालांकि बीजेपी की तरफ से उन्हें कौन टक्कर देगा ये साफ नहीं है.

बरहेट में आज तक नहीं जीत पाई बीजेपी

बरहेट विधानसभा सीट पर बीजेपी आज तक अपना खाता नहीं खोल पाई है. 1957 में बनी इस सीट पर पहले दो चुनावों में यहां से झारखंड पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली, जबकि यहां से दो बार कांग्रेस पार्टी ने भी जीत दर्ज की. यहां ये एक बार जनता पार्टी के उम्मीदवार ने भी सफलता हासिल की है. लेकिन 1990 के बाद से इस सीट पर झामुमो का कब्जा है. पिछले दो बार से यहां से हेमंत सोरेन विधायक बने हैं, जबकि उससे पहले लगातार चार बार हेमलाल मुर्मू और एक बार थॉमस हांसदा ने जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: झामुमो का अभेद्य किला है बरहेट! जानिए बीजेपी कैसे देगी हेमंत को चुनौती - Jharkhand Assembly Election 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: झारखंड में अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व 9 सीटों का समीकरण, जानिए, किस पार्टी का कैसा रहा है परफॉर्मेंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.