ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी बूथों के लिए रवाना, कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. साहिबगंज में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024
साहिबगंज में मतदान के लिये तैयारियां पूरी कर ली गईं (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2024, 5:02 PM IST

साहिबगंज: बुधवार को जिले के तीन विधानसभा के लिए मतदान होना है. इस बार युवा वोटरों की संख्या 33658 है, जिनकी आयु 18-19 वर्ष है तथा जो पहली बार मतदान करेंगे. वैसे जिले में इस बार 8 लाख 63 हजार 459 मतदाता हैं, जो राजमहल विधानसभा के 14 प्रत्याशी, बोरियो के 15 व बरहेट के लिए 9 प्रत्याशियों के लिए वोट डालेंगे.

सुबह मतदान के एक घंटा पहले मॉक पोल होगा और उसके बाद सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा. जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. क्रिटिकल बूथों पर बीएसएफ व सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. हर बूथ पर पेयजल, लाइट, रैंप की व्यवस्था की गयी है.

साहिबगंज में मतदान के लिए रवाना होते पोलिंग कर्मचारी (Etv Bharat)

मंगलवार को सुबह डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया है. शाम तक सभी अपने- आपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर आवश्यक तैयारी में लग जाएंगे. सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्र के बाहर व बूथ के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था की गयी है, जिसका सीधा प्रसारण जिला प्रशासन व राज्य निर्वाचन आयोग देख सकेगा. बूथ के अंदर सिर्फ पीठासीन पदाधिकारी के पास ही मोबाइल होगा बाकी किसी को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है.

इस बार मतदाता के आंकड़ों पर एक नजर

कुल मतदाता 8,63,469

पुरूष 4,31,810
महिला 4,31,653
थर्ड जेंडर 06

दिव्यांग वोटर 14,638
85 प्लस मतदाता 4,673
कुल मतदान केन्द्रः 1008
नए वोटरों की संख्या( 18 से 19) 33,658


विधानसभा वार मतदाता
राजमहल विधानसभा
कुल मतदाताः 3,54,408
महिलाः 1,73,333
पुरुषः 1,81,074

थर्ड जेंडरः 01

85 प्लस -2,088 (पुरूष 829, महिला- 1259)
दिव्यांग - 5858( पु.3335,महिला- 2523)
पहली बार बने मतदाता - 17294.


बोरियो विधानसभा
कुल मतदाता - 2,83,673
महिला - 1,42,858
पुरुष - 1,40,,811
थर्ड जेंडर - 04
85 प्लस - 1491( पु.540, महिला-951)
दिव्यांग - 4,947( पु, 2524, महिला- 2423)
पहली बार बने मतदाता - 8496

बरहेट विधानसभा
कुल मतदाता - 2,25,387
महिला - 1,15,462
पुरुष - 1,09,924

थर्ड जेंडर - 01
85 प्लस - 1084( पु.- 411, 673)
दिव्यांग - 3833 ( पु. 2023, 1802)
पहली बार बने मतदाता - 7868

कुल मतदान केंद्र - 1008
क्रिटिकल - 84

ये भी पढ़ेंः

डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए मतदानकर्मी, बुधवार को होगा मतदान

साइलेंट पीरियड में पाए जाने पर नेताजी की बढ़ सकती है मुश्किलें! जानें, क्या होगी कार्रवाई

लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने घरों से निकलीं महिलाएं!

साहिबगंज: बुधवार को जिले के तीन विधानसभा के लिए मतदान होना है. इस बार युवा वोटरों की संख्या 33658 है, जिनकी आयु 18-19 वर्ष है तथा जो पहली बार मतदान करेंगे. वैसे जिले में इस बार 8 लाख 63 हजार 459 मतदाता हैं, जो राजमहल विधानसभा के 14 प्रत्याशी, बोरियो के 15 व बरहेट के लिए 9 प्रत्याशियों के लिए वोट डालेंगे.

सुबह मतदान के एक घंटा पहले मॉक पोल होगा और उसके बाद सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा. जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. क्रिटिकल बूथों पर बीएसएफ व सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. हर बूथ पर पेयजल, लाइट, रैंप की व्यवस्था की गयी है.

साहिबगंज में मतदान के लिए रवाना होते पोलिंग कर्मचारी (Etv Bharat)

मंगलवार को सुबह डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया है. शाम तक सभी अपने- आपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर आवश्यक तैयारी में लग जाएंगे. सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्र के बाहर व बूथ के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था की गयी है, जिसका सीधा प्रसारण जिला प्रशासन व राज्य निर्वाचन आयोग देख सकेगा. बूथ के अंदर सिर्फ पीठासीन पदाधिकारी के पास ही मोबाइल होगा बाकी किसी को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है.

इस बार मतदाता के आंकड़ों पर एक नजर

कुल मतदाता 8,63,469

पुरूष 4,31,810
महिला 4,31,653
थर्ड जेंडर 06

दिव्यांग वोटर 14,638
85 प्लस मतदाता 4,673
कुल मतदान केन्द्रः 1008
नए वोटरों की संख्या( 18 से 19) 33,658


विधानसभा वार मतदाता
राजमहल विधानसभा
कुल मतदाताः 3,54,408
महिलाः 1,73,333
पुरुषः 1,81,074

थर्ड जेंडरः 01

85 प्लस -2,088 (पुरूष 829, महिला- 1259)
दिव्यांग - 5858( पु.3335,महिला- 2523)
पहली बार बने मतदाता - 17294.


बोरियो विधानसभा
कुल मतदाता - 2,83,673
महिला - 1,42,858
पुरुष - 1,40,,811
थर्ड जेंडर - 04
85 प्लस - 1491( पु.540, महिला-951)
दिव्यांग - 4,947( पु, 2524, महिला- 2423)
पहली बार बने मतदाता - 8496

बरहेट विधानसभा
कुल मतदाता - 2,25,387
महिला - 1,15,462
पुरुष - 1,09,924

थर्ड जेंडर - 01
85 प्लस - 1084( पु.- 411, 673)
दिव्यांग - 3833 ( पु. 2023, 1802)
पहली बार बने मतदाता - 7868

कुल मतदान केंद्र - 1008
क्रिटिकल - 84

ये भी पढ़ेंः

डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए मतदानकर्मी, बुधवार को होगा मतदान

साइलेंट पीरियड में पाए जाने पर नेताजी की बढ़ सकती है मुश्किलें! जानें, क्या होगी कार्रवाई

लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने घरों से निकलीं महिलाएं!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.